लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी से जुड़ी बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी और RLD के बीच गठबंधन लगभग तय हो गया है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी नेताओं से जयंत चौधरी ने मुलाकात की है और बीजेपी की तरफ से RLD को पश्चिमी यूपी की 3 से 4 सीटों का ऑफर दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि RLD और सपा का गठबंधन टूटेगा और RLD का बीजेपी से गठबंधन होगा। INDI अलायंस को भी झटका लगने वाला है क्योंकि एक और साथी उनसे बिछड़ जाएगा।
इस सीट पर फंसा पेंच
सूत्रों के अनुसार, सपा ने कैराना, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में प्रत्याशी अपना और निशान रालोद का रहने की शर्त रखी है। रालोद कैराना और बिजनौर पर तो राजी है, लेकिन मुजफ्फरनगर पर पेंच फंस गया। रालोद ने ऐसी स्थिति में अपने हिस्से की सीटें बढ़ाने की बात रखी।
रालोद के मुजफ्फरनगर न छोड़ने के वाजिब कारण भी हैं। यहां से पिछला चुनाव चौधरी अजित सिंह मात्र साढ़े 6 हजार वोटों से भाजपा के डॉ. संजीव बालियान से हारे थे। इस लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली पांच विधासनभा सीटों में से दो बुढ़ाना और खतौली पर रालोद का कब्जा है।
यह भी पढ़ें-
Latest India News