A
Hindi News भारत राजनीति PM मोदी के लिए भाषा की मर्यादा भूले राहुल गांधी, तू तड़ाक वाली जुबान में की बात; VIDEO

PM मोदी के लिए भाषा की मर्यादा भूले राहुल गांधी, तू तड़ाक वाली जुबान में की बात; VIDEO

कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर भाषा की मर्यादा भूल गए हैं। एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधने हुए वह तू-तड़ाक पर आ गए। उन्होंने कहा, ''जैसे ही मैंने देश के एक्स-रे की बात की वो नरेन्द्र मोदी कांपने लग गया।''

pm modi rahul gandhi- India TV Hindi Image Source : PTI पीएम मोदी और राहुल गांधी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान से फिर बवाल मच गया है। महाराष्ट्र के सोलापुर में राहुल गांधी मोदी के लिए तू-तड़ाक करते दिखे। इस दौरान वह भाषा की मर्यादा भूल गए। राहुल गांधी ने कहा,  ''हिंदुस्तान की जनता समझ गई है कि नरेंद्र मोदी जी अरबपतियों के नेता है गरीबों के नहीं। जैसे ही मैंने ये देश के एक्सरे की बात की नरेंद्र मोदी कांपने लगा.. उसकी आदत है जैसे ही डर लगता है वो झूठ बोलना शुरू कर देता है। जैसे ही उसको डर लगता है वो कभी पाकिस्तान की बात करेगा...कभी चीन की बात करेगा.. तो एक के बाद एक झूठ बोल रहा है मगर इस बार नहीं निकल पाएगा।''

बीजेपी को घेरने के चक्कर में एश्वर्या राय, विराट कोहली पर की टिप्पणी

बता दें कि राहुल गांधी ने अपने भाषण से एक बार कांग्रेस पार्टी को ही बैकफुट पर ला दिया है। खुद पर लगे नॉन सीरियस पॉलिटिशियन के टैग पर बोलते हुए राहुल गांधी ने यूपीए सरकार की तमाम योजनाओं का क्रेडिट खुद को दे दिया और मनमोहन सिंह को इशारों में रिमोट कंट्रोल पीएम बता दिया। बीजेपी को घेरने के चक्कर में उन्होंने अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, विराट कोहली पर भी टिप्पणी कर दी।

देखें वीडियो-

उन्होंने कहा, ''मीडिया में मेरे बारे में कहते हैं, कहते थे.. कि पॉलिटिक्स में इंटरस्टेड नहीं है..  नॉन सीरियस है आपने देखा होगा.. मीडिया में 24 घंटे नॉन सीरियस.. नॉन सीरियस.. मनरेगा नॉन सीरियस, जमीन अधिग्रहण बिल नॉन सीरियस, नियामगिरी नॉन सीरियस भट्टा परसौल नॉन सीरियस, अमिताभ बच्चन-ऐश्वर्या राय विराट कोहली.. सीरियस मतलब हिंदुस्तान की पॉलिटिक्स में मान लीजिए ये कमरा है इसमें हजार लोग बैठे हैं हजार में से यहां पर 20 लोगों को हेडफोन और माइक्रोफोन दे दीजिए और वो 20 लोग 24 घंटे चर्चा कर रहे हैं और 990 लोग यहां बैठे हैं उनकी ना कोई बात सुनता है। ना उनके पास लाउड स्पीकर ना उनके पास माइक्रोफोन-हेडफोन। वो देखते रह जाते हैं और जब भी कोई 90 परसेंट की बात करता है तो नॉन सीरियस हो जाता है।''

यह भी पढ़ें-

चुनाव ड्यूटी के लिए कानपुर से नोएडा आए 115 पुलिसकर्मी 'गायब', अब रोज होगी गिनती

Latest India News