A
Hindi News भारत राजनीति Loksabha Election 2024 LIVE Updates: पीएम नरेंद्र मोदी की ताबड़तोड़ कई रैलियां, विपक्ष पर खूब बरसे, यहां पढ़ें सभी चुनावी अपडेट्स

Loksabha Election 2024 LIVE Updates: पीएम नरेंद्र मोदी की ताबड़तोड़ कई रैलियां, विपक्ष पर खूब बरसे, यहां पढ़ें सभी चुनावी अपडेट्स

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 13 मई को चौथे चरण के लिए मतदान किया जाएगा। इस बाबत 11 मई की शाम से ही चुनाव प्रचार थम चुका है। बता दें कि चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों के लिए मतदान किया जाएगा।

Loksabha Election 2024 LIVE Updates narendra modi Eelection Campaigne amit shah rahul gandhi yogi ad- India TV Hindi Image Source : INDIA TV चौथे चरण की वोटिंग से पहले थमा चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चौथे चरण का मतदान 13 मई को किया जाएगा। इस बाबत 11 मई की शाम के बाद से ही चुनाव प्रचार थम गया है। बता दें कि चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। वहीं पांचवे चरण का मतदान 20 मई को किया जाएगा। पांचवे चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों, छठे चरण में 7 राज्यों की 57 सीटों और 1 जून को यानी सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान किया जाएगा। बता दें कि 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। भाजपा अब भी 400 पार का दावा कर रही है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि इंडी गठबंधन इस बार केंद्र में सरकार बनाने वाली है। 

 

Latest India News

Live updates : Loksabha Election 2024 LIVE Updates

  • 12:45 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    केशव प्रसाद मौर्या का बयान

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन का लोगों को उसी तरह इंतजार है जिस तरह परिणाम का है। कल प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी आना और नामांकन करना उत्तर प्रदेश के लिए बहुत खुशी की बात है। PM मोदी का स्वागत करते हुए उन्हें हम जीत की अग्रिम बधाई देते हैं।"

  • 12:30 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    टीएमसी सरकार ने हिंदुओं को बनाया दोयम दर्जे का नागरिक

    उन्होंने कहा कि इन लोगों ने बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है। तुष्टिकरण की जिद्द में इंडी गठबंधन एससी, एसटी और ओबीसी को मिलने वाला आरक्षण भी छीनना चाहता है। ये लोग कह रहे हैं कि आरक्षण अब मुसलमानों को दिया जाए। वो भी आधा-अधूरा या थोड़ा सा नहीं, बल्कि पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमानों को दिया जाए। पीएम मोदी बोले कि क्या ये देश दलितों के साथ अन्यया स्वीकार करेगा, क्या आदिवासियों, पिछड़ों के साथ अन्याय स्वीकार करेगा। बंगाल के हमारे भाई बहन आपको बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सीएए नागरिकता देने का कानून है नागरिकता लेने का कानून नहीं।

  • 12:13 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    पीएम मोदी ने बंगाल में दी पांच गारंटी

    पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए 5 गारंटी दी। पीएम मोदी ने कहा कि पहली गारंटी है कि जबतक देश में मोदी है, तब तक धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं मिलेगा। दूसरी गारंटी है कि जबतक मोदी है तब तक एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण कोई छीन नहीं पाएगा। तीसरी गारंटी है कि जबतक मोदी है तक तक राम नवमी के त्योहार को कोई रोक नहीं पाएगा। चौथी गारंटी है कि जबतक मदी है राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कोई भी पलट नहीं पाएगा। पांचवी गारंटी है कि जब तक मोदी है तब तक सीएए कानून को भी कोई पलट नहीं पाएगा।

  • 11:33 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    बैरकपुर में पीएम मोदी की रैली

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं। 

  • 11:04 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    फुटबॉल खेलते दिखे रेवंत रेड्डी

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में लोगों के साथ फुटबॉल खेला।

  • 10:38 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    मनोज झा का बयान

    RJD नेता मनोज झा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा, "जिस दल में व्यक्ति दल से बड़ा हो जाए वहां ऐसा होता है। लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी रिटायर करा दिए गए लेकिन प्रधानमंत्री नहीं रिटायर होंगे क्योंकि यहां व्यक्ति दल से बड़ा है। अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा था कि योगी आदित्यनाथ को 2 महीने में हटा दिया जाएगा लेकिन इसका किसी ने खंडन नहीं किया मतलब प्लान पक्का है। अगर अरविंद केजरीवाल की एक बात का खंडन किया जा रहा है तो दूसरी बात का क्यों नहीं?

  • 10:36 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    रघुनाथ पाटिल का बयान

    महाराष्ट्र के मंत्री गुलाब रघुनाथ पाटिल ने कहा, "जलगांव में सिंचाई के मुद्दें हैं... यह इलाका गन्ने का बेल्ट है, गन्ने को फल का दर्जा देने की हमारी बेहद पुरानी मांग है जिसे हम आगे बढ़ाएंगे औऱ इस पर कार्य करेंगे... हम इस बार केंद्र सरकार से यह मांग करेंगे की यहां पर उतत्र महाराष्ट्र महामंडल स्थापित की जाए।"

  • 10:35 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    राजद नेता का बयान

    RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "75 वर्ष के बाद मार्गदर्शक मंडल में डाले जाने का नियम किसने बनाया था? लालकृष्ण आडवाणी व मुरली मनोहर जोशी समेत तमाम नेताओं को यही कहकर मार्गदर्शक मंडल में डाल दिया गया था। अब जब PM मोदी के 75 वर्ष के बाद मार्गदर्शक मंडल में जाने पर कहा गया तो सफाई दी जा रही है... जैसे शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, रमन सिंह को दरकिनार किया गया वैसे ही योगी आदित्यनाथ को भी किया जाएगा ऐसी मंशा दिख रही है।"

  • 10:06 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    धर्मेंद्र प्रधान ने खिलाड़ियों से की बात

    केंद्रीय मंत्री और संबलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने 'लॉन बॉल समर कोचिंग कैंप' के दौरान खिलाड़ियों से बातचीत की।

  • 7:31 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    स्मृति ईरानी का बयान

    राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को चुनौती देने पर अमेठी से बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, " सबसे पहले, जिस व्यक्ति में इतनी हिम्मत नहीं कि वह अपने गढ़ में एक सामान्य भाजपा कार्यकर्ता से चुनाव लड़ सके, तो वह डींगे न हांके तो बेहतर है। दूसरी बात, पीएम मोदी के समक्ष बात करने वाले व्यक्ति से मैं पूछना चाहती हूं कि क्या वह INDIA गठबंधन के पीएम उम्मीदवार है?'' 

  • 6:26 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    मोहन यादव का रोड शो

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवान के समर्थन में इंदौर में रोड शो किया।