A
Hindi News भारत राजनीति Loksabha Election 2024 LIVE: दिल्ली में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, खरगे, राहुल और सोनिया मौजूद

Loksabha Election 2024 LIVE: दिल्ली में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, खरगे, राहुल और सोनिया मौजूद

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। इस दौरान 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। वहीं 7वें चरण का मतदान 1 जून को होगा और 4 जून को चुनाव के परिणाम आएंगे। ऐसे में हम आपको तमाम तरह के चुनावी अपडेट्स यहां देंगे।

Congress Press Confrence- India TV Hindi Image Source : ANI कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर तारीखों की घोषणा हो चुकी है। देशभर में कुल 7 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा, वहीं 1 जून को 7वें चरण का चुनाव होगा और 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित होंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए विभिन्न सियासी दलों के नेताओं ने अपने चुनावी कैंपेन में तेजी ला दी है। बता दें कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात को पहुंचाने में सभी राजनेता और राजनीतिक दल लगे हुए हैं। ऐसे में हम आपको चुनाव से जुड़ी सभी अपड़ेट्स देते रहेंगे। 

 

Latest India News

Live updates : Lok Sabha Election LIVE Updates

  • 9:04 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    उप्र इकाई का प्रस्ताव: गांधी परिवार के सदस्य अमेठी, रायबरेली से लड़ें चुनाव

    कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने बृहस्पतिवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) के समक्ष प्रस्ताव दिया कि अमेठी और रायबरेली लोकसभा क्षेत्रों से गांधी परिवार के सदस्य ही चुनाव लड़ें क्योंकि स्थानीय लोगों की यह मांग है। सीईसी ने बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर की कई लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने पहली बार उत्तर प्रदेश के लिए लोकसभा चुनाव के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की है। कांग्रेस उत्तर प्रदेश में समाजवादी के पार्टी के साथ गठबंधन के तहत 17 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है। 

  • 7:43 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम लगभग तय, पीएम मोदी के खिलाफ अजय राय लड़ सकते हैं चुनाव-सूत्र

    कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय चुनाव लड़ सकते हैं। कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार, बाराबंकी से तनुज पूनिया और झांसी से प्रदीप जैन को चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है।

     

  • 6:51 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी की

    भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने कुल 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सभी 9 उम्मीदवार तमिलनाडु के हैं। 

  • 6:50 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    चुनाव आयोग ने एसबीआई से मिला डेटा वेबसाइट पर अपलोड किया

    चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर एसबीआई से मिला डेटा अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

  • 1:10 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    सीट शेयरिंग पर क्या बोले तेज प्रताप यादव

    लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा, इस बाबत चर्चा जारी है। जल्दीबाजी करने की कोई जरूरत नहीं हैं। एक बार जब फैसला हो जाएगा, तो आप लोगों को बता दिया जाएगा। एनडीए के लोगों को डरना चाहिए। उन्हें खुद को लेकर ये चिंता होनी चाहिए कि क्या वो 2024 में जीत पाएंगे या नहीं। साथ ही 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव है। भाजपा को यह भी सोचना चाहिए। बिहार की जनता इस बार उन्हें अच्छा सबक सिखाएगी।

  • 12:31 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    राहुल गांधी ने कहा- आपको लूट लिया जाएगा

    प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हम 20 फीसदी जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं। लेकिन हम 2 रुपये तक अपने चुनाव पर खर्च नहीं कर सकते हैं। मात्र 14 लाख रुपये के लिए हमारे अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है। इसपर कोर्ट, चुनाव आयोग या मीडिया कुछ नहीं बोल रहा है।

  • 11:52 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    मल्लिकार्जुन खरगे क्या बोले

    प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि लोकतंत्र में निष्पक्ष चुनाव जरूरी है। इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर जो हुआ, वह चिंताजनक है। निष्पक्ष चुनावों के लिए जरूरी है कि सभी को एकसमान मौका मिले।

  • 11:47 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    सोनिया गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

    कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने आज लोकसभा चुनाव से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। 

  • 11:30 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    'क्यों भाग रहे हैं अरविंद केजरीवाल?'

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट में नई याचिका दायर करने पर भाजपा नेता नलिन कोहली ने कहा कि कैसी विडंबना है कि अरविंद केजरीवाल, जिन्होंने अपना पूरा राजनीतिक करियर इस सिद्धांत पर शुरू किया कि वह भ्रष्टाचार से लड़ेंगे। लेकिन केजरीवाल अब भ्रष्टाचार घोटाले की जांच से दूर भाग रहे हैं। वह दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं और उनके नेतृत्व में उनके मंत्री काम करते हैं। उनके दो मंत्री शराब घोटाले की जांच के लिए बिना जमानत के जेल में हैं। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अनदेखी करने या भागने का विकल्प चुना है। अबतक उन्हें 8 बार समन जारी किया जा चुका है, लेकिन सवाल यह उठता है कि वह किस बात से इतना डरे हुए हैं कि जांच में शामिल होने से भाग रहे हैं।

  • 9:48 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    संजय राउत का बयान

    शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बयान दिया कि महाराष्ट्र में केवल 4 पार्टियों का ही दबदबा है। उदाहरण के तौर पर महाराष्ठ्र की भिवंडी सीट। एनसीपी (एससीपी) और कांग्रेस दोनों पार्टियां उस सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं। सीटों के बंटवारों को लेकर पार्टियों के बीच बातचीत जारी है।

  • 9:46 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    राहुल गांधी पर आशीष सूद ने साधा निशाना

    लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के लोकसभा के गोवा इंचार्ज आशीष सूद ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा और मैं भी मानता हूं कि महिलाओं का सम्मान होना चाहिए। हम शक्ति की पूजा करते हैं, उन्हें नष्ट नहीं करते हैं।

  • 9:15 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    फिर कोर्ट पहुंचे अरविंद केजरीवाल

    दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को ईडी की तरफ से 9 बार समन भेजा जा चुका है। इस बीच अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

  • 8:30 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    चुनाव प्रचार में जुटे डॉ. मानिक साहा

    लोकसभा चुनाव से पूर्व त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. मानिक साहा गोलाघाटी लोकसभा क्षेत्र के कंचनमाला ग्राम पहुंचे। यहां उन्होंने घर-घर जाकर चुनाव का प्रचार किया। 

     

  • 8:00 AM (IST) Posted by Avinash Rai

    नामांकन दाखिल करेंगे जितेंद्र सिंह

    केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में जम्मू कश्मीर के उधमपुर से अपना नामांकन दाखिल करने से पहले जम्मू में अपने आवाज पर पूजा-अर्चना की।