A
Hindi News भारत राजनीति Lok Sabha Elections 2024: BJP के इस दिग्गज नेता से मिले सिद्धारमैया, लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए मांगा समर्थन

Lok Sabha Elections 2024: BJP के इस दिग्गज नेता से मिले सिद्धारमैया, लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए मांगा समर्थन

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीजेपी के सीनियर नेता वी. श्रीनिवास प्रसाद से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा।

Siddaramaiah, Siddaramaiah Congress, Lok Sabha Elections- India TV Hindi Image Source : FILE सीनियर बीजेपी नेता वी. श्रीनिवास प्रसाद से मुलाकात करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया।

मैसूर: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 7 साल बाद शनिवार को अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी के सीनियर नेता वी. श्रीनिवास प्रसाद से मैसूर में उनके आवास पर मुलाकात की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धारमैया ने बातचीत के दौरान प्रसाद से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए समर्थन भी मांग लिया। बता दें कि श्रीनिवास प्रसाद चामराजनगर लोकसभा सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद हैं। उनके समर्थन से ही बीजेपी मैसूरु और चामराजनगर जिलों में प्रभावशाली दलित वोट बैंक में सेंध लगाने में सफल रही। हालांकि, उन्होंने 2024 लोकसभा चुनावों से पहले राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है।

‘वह लंबे समय तक कांग्रेस के साथ थे’

प्रसाद से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, ‘मैंने उनसे कहा कि वह शुरू में लंबे समय तक कांग्रेस के साथ थे और उनसे कांग्रेस के प्रति सहानुभूति रखने को कहा। प्रसाद और मैं लंबे समय से अच्छे दोस्त रहे हैं।’ श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने आए थे। उन्होंने कहा, ‘चूंकि मैंने राजनीति से संन्यास ले लिया है, वह मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूछने आए हैं। विभिन्न कारणों से हम काफी समय तक अलग रहे थे। हम आज फिर मिले और राजनीति पर चर्चा नहीं की। हमें अच्छे दिन याद आ गए।’

‘उन्होंने कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा’

प्रसाद ने आगे कहा, ‘मैं उनके मंत्रिमंडल में मंत्री था और वह मेरे करीबी थे। स्वाभाविक रूप से उन्होंने कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा।’ रविवार को मैसूरु में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि वह राजनीति से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने कहा, 'मैं किसी भी राजनीतिक दल के राजनीतिक प्रचार या राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होऊंगा।' जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला है, तो उन्होंने कहा कि उन्हें निमंत्रण नहीं मिला है और न ही आएगा। उन्होंने कहा, 'मैं भी इसमें शामिल नहीं होऊंगा।'

Latest India News