Lok Sabha Elections 2024: लालगंज में 'सपा के शहजादे' पर बरसे PM, CAA पर भी बोले; जानें प्रधानमंत्री के भाषण की 10 खास बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ के लालगंज मे एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा और कहा कि कोई कितनी भी ताकत इकट्ठा कर ले, CAA को नहीं हटा पाएगा।
Edited By : Vineet Kumar Singh
Published : May 16, 2024 13:09 IST, Updated : May 16, 2024, 13:09:19 IST लालगंज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में स्थित लालगंज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए CAA पर बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी ने CAA पर विपक्षी दलों की टिप्पणियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि कोई कितनी भी ताकत इकट्ठा कर ले, CAA को नहीं हटा पाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बंगाल से लेकर पंजाब तक रहने वाले शरणार्थी भारत मां के लाल बन जाएंगे। आइए, जानते हैं पीएम मोदी के संबोधन से जुड़ी 10 बड़ी बातों के बारे में:
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘भाजपा के राज में यूपी का तेज विकास हो रहा है, लेकिन यूपी के शहजादे को इन कार्यों से पेट में दर्द होता है। लोगों ने सपा का गुंडा राज देखा है। शाम होते ही लोग अपने घरों में चले जाते थे। माता बहनों का बाहर निकलना मुश्किल था। पढ़ाई के लिए बेटी का निकलना मुश्किल था। आज भाजपा सरकार में यूपी इन सब चीजों से बाहर आ चुका है। योगी जी ने आज दंगाइयों, माफिया और अपहरणकर्ताओ की कमर तोड़ दी है। यूपी में स्वच्छता अभियान भी तेजी से चल रहा है।’
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है इसका ताजा उदाहरण CAA कानून है। कल ही CAA कानून के तहत शरणार्थियों को भारत में नागरिकता देने का काम शुरू हो गया। यह वो लोग हैं जो शरणार्थी बनकर लंबे अरसे से हमारे देश में रह रहे हैं, यह वो लोग हैं जो धर्म के आधार पर हुए भारत के बंटवारे का शिकार हुए थे। ये (कांग्रेस) महात्मा गांधी का नाम लेकर सत्ता की सीढ़ियां तो चढ़ जाते हैं लेकिन महात्मा गांधी के बातों को याद नहीं रखते, महात्मा गांधी ने ही उन्हें भरोसा दिया था कि वे भारत कभी भी आ सकते हैं। 70 वर्षों में हजारों परिवार मजबुरन मुसीबत में भारत आए लेकिन कांग्रेस ने कभी इनकी सुध नहीं ली क्योंकि ये कांग्रेस के वोट बैंक नहीं है।'
- INDI अलायंस पर निशाना साधते हुए PM मोदी ने कहा, 'आज तक ये INDI गठबंधन वाले कहते हैं कि मोदी जो CAA लाया है, वह जब मोदी जाएगा तब CAA भी जाएगा। क्या इस देश में कोई माई का लाल पैदा हुआ है जो CAA को खत्म कर सके। यह देश जान गया है कि इन लोगों ने वोटबैंक की राजनीति करके, हिंदू-मुसलमान को लड़ाकर धर्मनिरपेक्षता का ऐसा चोला पहन लिया था कि इनकी सच्चाई सामने नहीं आती थी, यह मोदी है जिसने आपका यह नकाब उतारा है। मैं साफ-साफ कहता हूं कि यह मोदी की गारंटी है कि 'देश-विदेश, कहीं से भी जो भी ताकत एकत्रित करनी है कर लो, मैं भी मैदान में हूं तुम भी मैदान में हो, आप CAA नहीं मिटा पाओगे।'
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '10 साल पहले एक सामान्य व्यक्ति की सुरक्षा भगवान भरोसे होती थी। देश में कहीं भी धमाके होते थे तो लोगों का ध्यान आजमगढ़ की ओर जाता था। तब सपा के शहजादे आतंक के समर्थन में आतंकियों का सम्मान करते थे, दंगे करने वाले आतंकियों को छोड़ा जाता था। सपा, कांग्रेस दो दल हैं लेकिन दुकान एक है, ये तुष्टीकरण, परिवारवाद, झूठ और भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं। आपने समाजवादी पार्टी के गुंडाराज के पुराने दिन देखे हैं, बाज़ार शाम 7 बजे बंद हो जाते थे, माताएं-बहनें बाहर नहीं निकल पाती थी। लेकिन आज भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश इन सारे संकटों से बाहर है।'
- पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिनों पहले वह बनारस में थे और जिस तरह से काशी वासियों ने वहां लोकतंत्र का उत्सव मनाया वो बेहतरीन था। पीएम मोदी ने कहा, 'सिर्फ काशी ही नहीं बल्कि उत्तर से दक्षिण तक और अटक से कट तक ऐसा ही माहौल है। हर ओर भारत के लोकतंत्र के उत्सव की तस्वीरें छाई हुई हैं।भारत की पहचान दुनिया के भी कितना महत्व रखता है, उसका ये परिचय है। दुनिया देख रही है कि जनता का आशीर्वाद भाजपा और एनडीए पर है। जहां भी जाते हैं एक ही नारा और संकल्प सुनाई देता है और वो है- फिर एक बार मोदी सरकार।'
- विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग पिछड़े, दलित आदिवासियों का आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'इंडी गठबंधन के लोग आपकी संपत्ति का आधा हिस्सा छीनकर अपने वोटबैंक को देना चाहते हैं। ये देश के बजट को बांटना चाहते हैं। बजट का 15 फीसदी माइनॉरिटी को देना चाहते हैं। देश के संविधान के लिए हमें एकता की जरूरत है। ये 70 साल तक हिंदू-मुसलमान करते रहे। आओ एक होकर के देश का नाम रौशन करें।'
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोलर पैनल से जुड़ी योजना पर बोलते हुए कहा, 'मैंने एक और योजना शुरू की है जिसमें बिजली बिल जीरो हो जाता है। इतना ही नहीं बिजली बिल 0 तो होगा ही, बिजली यूज करने वाला हीरो भी हो जाएगा। सिर्फ निरहुआ नहीं बल्कि आप लोग भी हीरो बनेंगे। पीएम सूर्यघर योजना शुरू हो चुकी है जिसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। लोगों को 75 हजार रुपये मिलेंगे जिससे लोग सोलर पैनल लगाएंगे। बिजली का इस्तेमाल लोग करेंगे और अगर ज्यादा बिजली होगी तो वह योगी सरकार खरीद लेगी। लोग बिजली बेच के पैसे भी कमा सकेंगे।'
- पीएम मोदी ने बुजुर्गों के इलाज की योजना पर बोलते हुए कहा, 'हर परिवार में आजकल बुजुर्ग होते हैं। अब मैं एक और कार्य लेकर आया हूं। इलाज का बोझ आने पर बच्चों को चिंता होती है। इसलिए 70 साल से ऊपर के आपके परिवार के आपके परिवार में जो भी लोग होंगे उन सभी के इलाज के खर्च की जिम्मेदारी मोदी की है। ये मोदी की गारंटी है।'
- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने राम मंदिर को गाली देने के लिए अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा, 'अपने वोटबैंक के लिए हमारी आस्था पर चोट कर रहे हैं। कांग्रेस और सपा ने लोगों को बदहाल छोड़ दिया था, लेकिन मोदी ने सबके पास घर, शौचालय और गैस पहुंचाया।'
- पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में मोहन यादव को सीएम बनाने का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं द्वारका जी के दर्शन करने गया था लेकिन ये कांग्रेस वाले इसका भी मजाक उड़ा रहे थे। बिहार में राजद वाले और यूपी में सपा वाले उनके परिवार के मुखिया खुद को यदुवंशी कहते हैं। तुम कैसे यदुवंशी हो, जिसके साथ बैठते हो वह कृष्ण को गाली दे रहे हैं। यदुवंश का महत्व कौन समझता है ये आप जानते हैं। हमने वोट के लिए नहीं बल्कि यदुवंश के सम्मान में मोहन यादव को एमपी का सीएम बनाया है।'