A
Hindi News भारत राजनीति 'मैं बिना वीजा पाकिस्तान चला गया था, अल्लाह तौबा कर रहे थे वहां के पत्रकार', PM मोदी ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

'मैं बिना वीजा पाकिस्तान चला गया था, अल्लाह तौबा कर रहे थे वहां के पत्रकार', PM मोदी ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

पीएम ने कहा, मेरे ही देश के ही जिम्मेवार पार्टी का व्यक्ति ये कहे कि 26/11 हमले में कसाब ने हमारे देश के लोगों को नहीं मारा था बल्कि हमारे देशवासियों ने अपने देशवासियों को मारा था। एक पार्टी जो सालों तक सत्ता में रही। 26/11 के समय में वह पार्टी पावर में थी। और उसकी तरफ से जब इस तरह का बयान आता है तो बहुत दर्द होता है।

pm modi- India TV Hindi Image Source : INDIA TV प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

देश के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सबसे बड़े टीवी होस्ट रजत शर्मा के सवालों का खुलकर जवाब दिया। पाकिस्तान के इस आरोप पर कि उसके देश में आतंकवादियों की टारगेट किलिंग के पीछे भारत का हाथ है, मोदी ने जवाब दिय, "यह मुद्दा नहीं है। पाकिस्तान के लोग परेशान हैं मैं जानता हूं, लेकिन उनकी परेशानी का कारण मैं ही हूं, ये भी मैं जानता हूं। जब वहां के लोग रोते हैं, तो मैं समझ सकता हूं, लेकिन मैं ये नहीं समझ पाता कि यहां के लोग क्यों रोते हैं।"

पीएम मोदी ने उदाहरण के तौर पर कहा, ''लेकिन दुख इस बात का है कि मेरे ही देश के ही जिम्मेवार पार्टी का व्यक्ति ये कहे कि 26/11 हमले में कसाब ने हमारे देश के लोगों को नहीं मारा था बल्कि हमारे देशवासियों ने अपने देशवासियों को मारा था। एक पार्टी जो सालों तक सत्ता में रही। 26/11 के समय में वह पार्टी पावर में थी। और उसकी तरफ से जब इस तरह का बयान आता है तो बहुत दर्द होता है। ऐसा नेता पाकिस्तान और अजमल कसाब के पक्ष में बयान कैसे दे सकता है? जब भी मैं ऐसी टिप्पणी सुनता हूं तो मेरा सिर शर्म से झुक जाता है।'' बता दें कि पीएम मोदी 'सलाम इंडिया' शो में रजत शर्मा के सवालों का जवाब दे रहे थे। यह शो आज रात 9 बजे इंडिया टीवी पर प्रसारित किया गया।

'पाकिस्तान की ताकत मैं खुद लाहौर जाकर चेक करके आया हूं'

मणिशंकर अय्यर की इस टिप्पणी पर कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उसके पास परमाणु बम हैं, पीएम मोदी ने मज़ाकिया अंदाज में जवाब दिया, ''ऐसा है कि वो ताकत तो मैं खुद लाहौर जाकर चेक करके आया हूं। मैं बिना किसी सुरक्षा जांच के लाहौर में उतरा। वहां पर एक रिपोर्टर रिपोर्टिंग कर रहा था.. हाय अल्लाह तौबा..हाय अल्लाह तौबा.. ये बिना वीजा कैसे आ गए.. मैं बोला, ये मेरा ही देश था यार किसी जमाने में..।''

देखें वीडियो-

शिवसेना नेता की भविष्यवाणी पर क्या बोले PM?

शिवसेना (यूबीटी) नेता की इस भविष्यवाणी पर कि मोदी चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर के लिए भक्तों को ट्रेन से भेज सकते हैं और पाकिस्तान उस ट्रेन को उड़ा सकता है, जिससे दंगे हो सकते हैं और मोदी के लिए चुनाव जीतना आसान हो जाएगा, प्रधानमंत्री ने जवाब दिया, "पत्रकार जाकर उस नेता से क्यों नहीं पूछते हैं कि वह दवा क्यों नहीं ले रहे या मेडिकल जांच क्यों नहीं करा रहे? क्या कोई ट्रेन उड़ाई गई? क्या दंगे हुए? उन्हें अपनी दिमागी बीमारी की जांच करानी चाहिए?''

यह भी पढ़ें-

"हौले हौले हो जायेगा प्यार" से लेकर "चटनी के बिना ढोकला बेकार" तक, जब पीएम मोदी ने सुने मजेदार तुकबंदी

सबसे बड़े इंटरव्यू में जब हजारों दर्शकों के उत्साह को देखकर पीएम मोदी ने सभी को दिया ये सुझाव

Latest India News