A
Hindi News भारत राजनीति चुनाव आयोग का खुलासा, खरगे ही नहीं, अमित शाह और जेपी नड्डा के हेलीकॉप्टर की भी हुई तलाशी

चुनाव आयोग का खुलासा, खरगे ही नहीं, अमित शाह और जेपी नड्डा के हेलीकॉप्टर की भी हुई तलाशी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हेलीकॉप्टर जांच के विवाद के बाद बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ट्वीट कर आरोपों को निराधार बताया।

lok sabha elections 2024- India TV Hindi Image Source : PTI lok sabha elections 2024

लोकसभा चुनाव 2024 धीरे-धीरे अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। 13 मई 2024 को देश के विभिन्न राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग का आयोजन किया जाएगा। हालांकि, वोटिंग से कुछ ही दिन पहले बिहार में चुनाव आयोग द्वारा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हेलीकॉप्टर की जांच से विवाद खड़ा हो गया था। कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर विपक्ष को निशाना बनाने का आरोप लगाया था। हालांकि, अब इस विषय में बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बड़ा खुलासा किया है।

शाह-नड्डा के हेलीकॉप्टर की भी तलाशी ली गयी

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हेलीकॉप्टर की जांच एक नियमित प्रक्रिया थी। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ट्वीट कर किसी एक पार्टी के नेता की जांच के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा के हेलीकॉप्टर की भी तलाशी ली गई थी।

क्या है पूरा विवाद?

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बीते शनिवार को बिहार में कुछ रैलियों को संबोधित करने गए थे। हालांकि, यहां के समस्तीपुर जिले में चुनाव अधिकारियों ने उनके हेलीकॉप्टर की जांच की थी। कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों और कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के इस कदम का विरोध किया था। 

बिहार में कब-कब हैं चुनाव?

लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल और सातवें चरण की वोटिंग एक जून को होगी। बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव 7 चरणों में- 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को आयोजित किए जाएंगे। वहीं, 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे। 

ये भी पढ़ें- मुझे फिर से जेल नहीं जाना पड़ेगा, अगर आप...सीएम केजरीवाल ने क्यों कहा ऐसा

पीएम मोदी को दिया डिबेट का चैलेंज, स्मृति ईरानी बोलीं- क्या राहुल गांधी इंडी गठबंधन से हैं पीएम पद के दावेदार?

Latest India News