LIVE: विपक्ष का नेता बनेंगे राहुल गांधी? CWC की मीटिंग में 3 घंटे चली चर्चा
लोकसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद से ही मोदी 3.0 की कैबिनेट से लेकर शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरेंद्र मोदी रविवार की शाम को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
लोकसभा चुनाव के नतीजों के आने के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। 7 जून को एनडीए संसदीय दल के नेताओं संग हुई बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार बतौर प्रधानमंत्री चुना गया है। इस बाबत तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं। 9 जून की शाम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। बता दें कि एनडीए के पास कुल 293 सांसद हैं। वहीं लोकसभा में कुल 543 सीटें हैं, जिसमें बहुमत के लिए 272 के आंकड़े को पार करना होता है। ऐसे में एनडीए गठबंधन के बाद बहुमत है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 7 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में उन्होंने सरकार बनाने का प्रस्ताव राष्ट्रपति को सौंपा।
Live updates : Lok Sabha Elections 2024 Live updates
- June 08, 2024 8:15 PM (IST) Posted by Avinash Rai
डीके शिवकुमार बोले- हम चाहते थे वे सीपीपी चेयरपर्सन बनें
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, "हम सभी चाहते थे कि वे CPP चेयरपर्सन बनें..."
- June 08, 2024 6:58 PM (IST) Posted by Avinash Rai
वायनाड सीट छोड़ेंगे राहुल गांधी: सूत्र
वहीं सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट को अपने पास रखेंगे। वहीं वायनाड़ की सीट से वह इस्तीफा दे देंगे। बता दें कि यूपी में इंडी गठबंधन को मिले समर्थन को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस की यूपी इकाई चाहती है कि रायबरेली की सीट राहुल गांधी न छोड़ें। हालांकि इस दावे की अबतक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी वायनाड सीट से इस्तीफा दे देंगे और रायबरेली सीट को अपने पास रखेंगे।
- June 08, 2024 6:54 PM (IST) Posted by Avinash Rai
सीपीपी की अध्यक्ष चुनी गईं सोनिया गांधी
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी को सीपीपी का अध्यक्ष चुन लिया गया है।
- June 08, 2024 4:53 PM (IST) Posted by Avinash Rai
दिल्ली पहुंचे मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा दिल्ली पहुंचे।
- June 08, 2024 4:00 PM (IST) Posted by Avinash Rai
प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का हमें सौभाग्य मिला: राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य
मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने कहा, "हम सबको बहुत आनंद है कि हमें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिला..."
- June 08, 2024 3:35 PM (IST) Posted by Avinash Rai
धर्मेंद्र यादव बोले- मैं अयोध्या के लोगों को धन्यवाद देता हूं
अयोध्या लोकसभा सीट से सपा की जीत पर समाजवादी पार्टी नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा, "मैं वहां(अयोध्या) के लोगों को धन्यवाद देता हूं... वहां के लोगों ने समाजवादी पार्टी को जो आशीर्वाद दिया उसके लिए हम उनके विशेष तौर पर आभारी हैं।"