A
Hindi News भारत राजनीति LIVE: 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी, शाम 6 बजे होगा कार्यक्रम

LIVE: 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी, शाम 6 बजे होगा कार्यक्रम

बुधवार को दिल्ली में NDA के घटक दलों की दिल्ली में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से गठबंधन का नेता चुन लिया गया। शुक्रवार को भी नई दिल्ली में बीजेपी की एक अहम बैठक होगी जिसमें पार्टी के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे।

सत्तारूढ़ NDA द्वारा सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुने जाने के साथ ही सरकार गठन की तैयारियां बुधवार को शुरू हो गईं, जबकि विपक्षी I.N.D.I.A. ने कहा कि वह ‘BJP सरकार से मुक्ति की लोगों की इच्छा पूरी करने’ के लिए उचित समय पर उचित कदम उठाएंगे। चुनाव परिणामों में बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को स्पष्ट बहुमत मिलने के एक दिन बाद, सत्तारूढ़ और विपक्षी गठबंधनों ने शाम को क्रमश: प्रधानमंत्री आवास और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठकें कीं।

मौजूदा सियासी परिस्थितियों में हर बड़े अपडेट के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:

Latest India News

Live updates : Lok Sabha Elections 2024 Live

  • 8:08 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    पीयूष गोयल बोले- राहुल गांधी हार से उबर नहीं पाए हैं

    भाजपा नेता पीयूष गोयल ने कहा, "राहुल गांधी अभी भी लोकसभा चुनाव में मिली हार से उबर नहीं पाए हैं। अब वह बाजार के निवेशकों को गुमराह करने की साजिश कर रहे हैं। आज भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है..."

  • 6:07 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    राहुल गांधी बोले- स्टॉक मार्केट में स्कैम ह

    राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि 31 मई को शेयर मार्केट में जबरदस्त हलचल हुई। उन्होंने कहा कि स्टॉक मार्केट की जेपीसी जांच करे। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने साफ-साफ कहा था कि 4 जून से पहले शेयर खरीद लीजिए। वहीं पीएम मोदी ने कहा था कि स्टॉक मार्केट सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। लेकिन 4 जून को सब पलट गया। निवेशकों पर एग्जिट पोल और चुनावी परिणाम का बुरा प्रभाव पड़ा। वहीं 3-4 जून को स्टॉक मार्केट बुरी तरह से क्रैश हो गया और लोगों का भारी नुकसान हुआ। 

  • 5:25 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय पहुंच चुके हैं। राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। इस दौरान उनके साथ केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया श्रीनेत और पवन खेड़ा भी मौजूद रहेंगे। 

  • 5:17 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सीएम योगी बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से कर सकते हैं मुलाकात

    सीएम योगी आदित्यनाथ आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके घर जा सकते हैं। सुबह से जेपी नड्डा के घर चल रही है महत्वपूर्ण बैठक। थोड़ी देर में दिल्ली पहुंचने वाले हैं सीएम योगी।

  • 4:23 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    चिराग पासवान बोले- हमारा लक्ष्य प्रधानमंत्री को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है

    NDA सरकार में अपनी पार्टी द्वारा 2-3 कैबिनेट पदों की मांग की खबरों पर LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "मैं ऐसी सभी बातों का खंडन करता हूँ। कोई मांग नहीं है। कोई मांग हो ही नहीं सकती क्योंकि हमारा लक्ष्य प्रधानमंत्री को फिर से प्रधानमंत्री बनाना था...यह विशेषाधिकार प्रधानमंत्री के पास ही है कि वे अपने मंत्रिमंडल में किसको जगह देते हैं और किसको नहीं देते हैं..."

  • 3:47 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    एकनाथ शिंदे के बंगले पर मीटिंग शुरू

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में वर्षा बंगले में सभी नवनिर्वाचित शिवसेना सांसदों की बैठक हो रही है।

  • 3:38 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    राहुल गांधी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

    कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी 6 जून की शाम 5 बजे कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। 

  • 3:22 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    9 जून को शपथ ले सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी

    पीएम नरेंद्र मोदी 8 नहीं, बल्कि 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इस बाबत कार्यक्रम का आयोजन शाम 6 बजे कराया जाएगा। 

  • 2:57 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    JDU ने जो कहा वह सही, पूरा देश अग्निवीर के खिलाफ: दीपेंद्र हुड्डा

    जेडी(यू) प्रवक्ता केसी त्यागी के अग्निवीर योजना पर दिए गए बयान पर नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, 'पूरा देश इसके खिलाफ है। जेडी(यू) ने जो कहा है वह सही है।'

  • 2:13 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    वो दिन दूर नहीं जब पूरे देश से बीजेपी का सफाया होगा: अवधेश प्रसाद

    लोकसभा चुनाव परिणाम पर फैजाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विजयी उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने कहा, 'बीजेपी हर पहलुओं पर फेल रही है इनका कोई मुद्दा नहीं था इनका मुद्दा मंदिर-मस्जिद,हिंदू, पाकिस्तान  जबकि देश का मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी। इसलिए इनकी हार की शुरुआत हुई है अभी अयोध्या से हुई लेकिन वो दिन दूर नहीं जब पूरे देश से बीजेपी का सफाया होगा।'

  • 1:09 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मैं मंत्री नहीं बनना चाहता: बीजेपी सांसद सुरेश गोपी

    अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी ने गुरुवार को कहा कि वह केंद्रीय मंत्री बनने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, वह बस इतना चाहते हैं कि मंत्रालय केरल के लोगों के कल्याण के लिए उनके द्वारा प्रस्तावित परियोजनाओं को क्रियान्वित करें। गोपी ने केरल में भाजपा के लिए त्रिशूर लोकसभा सीट जीतकर इतिहास रच दिया है।

  • 12:16 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधायक के रूप में शपथ ली

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बृहस्पतिवार को यहां विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक के रूप में शपथ दिलाई। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने कक्ष में भाजपा नेता को शपथ दिलाई। सैनी ने हाल में करनाल विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के तरलोचन सिंह को हराया है। पहले इस सीट का प्रतिनिधित्व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कर रहे थे। खट्टर ने भी 2019 के विधानसभा चुनाव में यहां से तरलोचन सिंह को हराया था। कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद सैनी ने खट्टर की जगह मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद करनाल विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ा था। खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद करनाल के विधायक के रूप में इस्तीफा दिया था जिसके बाद उपचुनाव जरूरी हो गया था। सैनी ने 12 मार्च को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। खट्टर ने करनाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की है। 

  • 11:54 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    I.N.D.I.A. गठबंधन कुछ भी कहे लेकिन हम NDA के साथ हैं: TDP प्रवक्ता

    TDP के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम कुमार जैन ने कहा, 'चंद्रबाबू नायडू ने कल NDA को अपना पूरा समर्थन दिया। INDIA गठबंधन कुछ भी कहे लेकिन हम NDA के साथ हैं। चंद्रबाबू नायडू का शपथ ग्रहण समारोह (आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर) संभवतः 12 जून को होगा। इसमें प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया है और अन्य नेता भी आएंगे।'

  • 11:27 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मध्य प्रदेश से दिल्ली जा रहे सीएम समेत सूबे के बड़े नेता

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 12:00 बजे दिल्ली रवाना होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 7:00 बजे दिल्ली के लिए निकलेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव और दोनों उपमुख्यमंत्री जगजीत देवड़ा और राजेश शुक्ला भी शुक्रवार को होने वाली बैठक में शामिल होंगे। बीजेपी आलाकमान ने तमाम निर्वाचित सांसदों को शुक्रवार को दिल्ली में होने वाली संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली तलब किया है। (रिपोर्ट: अनुराग अमिताभ)

  • 10:52 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जेपी नड्डा के आवास पर हाई प्रोफाइल मीटिंग

    भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर एक अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। (रिपोर्ट: अविनाश तिवारीा)

  • 10:48 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कुछ बड़ा होने वाला है? आज शाम यूपी के सीएम योगी का दिल्ली दौरा

    आज शाम 5 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा है। बता दें कि यूपी संगठन से पहले ही भूपेंद्र चौधरी और धर्मपाल सिंह दिल्ली पहुंच चुके है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर जनता दर्शन कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के निर्देश दिये।

  • 10:40 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अभिषेक बनर्जी ने अखिलेश यादव से की मुलाकात

    TMC नेता अभिषेक बनर्जी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की है। इस दौरान प्रोफेसर राम गोपाल यादव भी मौजूद रहे। अभिषेक बनर्जी के साथ डेरेक ओ ब्रायन भी अखिलेश के आवास पर पहुंचे थे। (रिपोर्ट: भाष्कर मिश्रा)

  • 10:03 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मोदी की सरकार बनी भी तो टिकेगी नहीं: संजय राउत

    शिवसेना(UBT) के नेता संजय राउत ने कहा, 'मैं बार-बार कहता हूं कि मोदी की सरकार नहीं बनेगी और बनी भी तो टिकेगी नहीं।'

  • 9:02 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व विचारधाराओं को ‘त्याग’ दिया है: केसरकर

    शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने बुधवार को दावा किया कि ‘फतवों’ ने प्रतिद्वंद्वी शिवसेना(UBT) को मुंबई के लोकसभा क्षेत्रों में जीत हासिल करने में मदद की और मुस्लिम मतदाता आश्वस्त हो गए हैं कि उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व विचारधाराओं को ‘त्याग’ दिया है। एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने महाराष्ट्र में 15 संसदीय सीट पर चुनाव लड़ा और उनमें से 7 पर जीत हासिल की।

  • 8:31 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    12 जून को CM पद की शपथ लेंगे चंद्रबाबू नायडू: सूत्र

    TDP सूत्रों के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू 12 जून को CM पद की शपथ लेंगे। पहले 9 जून को शपथ ग्रहण की बात कही जा रही थी लेकिन अब TDP के खेमे से ये कहा जा रहा है कि 9 जून की बजाय 12 जून को शपथ ग्रहण समारोह होगा। (रिपोर्ट: टी. राघवन)

  • 7:43 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कर्नाटक के मंत्री ने राज्य में कम सीटों के लिए पार्टी नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया

    कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस राज्य की नौ लोकसभा सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई है। इस बीच पीडब्ल्यूडी मंत्री सतीश जारकीहोली ने बुधवार को सीटों की संख्या में कमी के लिए पार्टी नेतृत्व के ओवर कॉन्फिडेंस को जिम्मेदार ठहराया।  बेलगाम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश ने परोक्ष रूप से डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार पर उंगली उठाते हुए कहा, यदि यह ओवर कॉन्फिडेंस नहीं होता तो पार्टी को और सीटें मिलती। कांग्रेस ने राज्य की 28 लोकसभा सीटों में से 9 पर जीत हासिल की। जबकि, पार्टी नेता 15 से 20 सीटें जीतने की उम्मीद कर रहे थे।

  • 7:03 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मैं मेरठ रहकर लोगों की समस्याएं सुनूंगा: अरुण गोविल

    मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा के विजयी उम्मीदवार अरुण गोविल ने अपनी जीत पर कहा, 'अगर मुझे मेरठ में कार्य करना है तो मुझे मेरठ में ही रहना होगा। अगर मैंने यहां(मेरठ) की जिम्मेदारी ली है तो मैं उस जिम्मेदारी को पूरा करूंगा। मैं यहां रहकर लोगों की समस्याएं सुनूंगा।'

  • 6:59 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    BJP नेताओं की शुक्रवार को दिल्ली में अहम बैठक

    बीजेपी ने अपने सभी मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को शुक्रवार की महत्वपूर्ण बैठक के लिए दिल्ली बुलाया है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के लिए 7 जून को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की अहम बैठक हो सकती है, जिसमें पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी और नेता भी मौजूद रहेंगे। 7 जून को बीजेपी संसदीय दल की बैठक भी हो सकती है, जिसमें भाजपा के सभी सांसद मिलकर नरेंद्र मोदी को पार्टी के संसदीय दल का नेता चुनेंगे।