दिल्ली में INDI अलायंस की बैठक खत्म, खरगे बोले, 'जनादेश मोदी की नीतियों के खिलाफ'
लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और अब राजधानी दिल्ली में सियासी हलचल तेज हो चुकी है। एनडीए की बैठक के बाद विपक्षी गठबंधन की बैठक भी हुई।
लोकसभा चुनाव परिणामों की तस्वीर साफ होने के बाद अब राजधानी दिल्ली में बैठकों का दौर चल रहा है। एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को नेता चुने जाने के बाद विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक हुई। इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडियाकर्मियों से कहा कि जनादेश मोदी की नीतियों के खिलाफ है और हम सरकार से लड़ते रहेंगे। चुनाव आयोग ने लोकसभा के सभी 543 निर्वाचन क्षेत्र के लिए अंतिम परिणाम जारी कर दिये हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी को 240 और कांग्रेस को 99 सीटों पर विजयी घोषित किया गया है। बता दें कि लोकसभा में 543 सदस्य हैं, लेकिन सूरत से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद 542 सीटों के लिए मतगणना हुई। बुधवार को जारी किए गए अंतिम परिणाम के मुताबिक NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। बीजेपी के उम्मीदवारों ने इस बार भी मोदी के नाम पर चुनाव लड़ा, लेकिन पार्टी 240 सीट जीत पाई जो कि बहुमत के लिए 272 सीट के आंकड़े से कम है। ऐसे में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए NDA में सहयोगी दलों के समर्थन की जरूरत है।
इसी के साथ देश की सियासत में लगातार हलचल जारी है और इससे जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए हमारे साथ बनें रहें:
Live updates : Lok Sabha Elections 2024 Live
- June 05, 2024 10:26 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
राष्ट्रपति भवन में आयोजित रात्रिभोज में शामिल हुए पीएम मोदी और अन्य मंत्री
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निवर्तमान केंद्रीय मंत्रिपरिषद के लिए राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज का आयोजन किया।
- June 05, 2024 10:25 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन और चंद्रबाबू नायडू की मुलकात
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की दिल्ली एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई। स्टालिन ने चंद्रबाबू नायडू को शुभकामनाएं दी।
- June 05, 2024 8:38 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
जनादेश मोदी की नीतियों के खिलाफ -खरगे
दिल्ली में INDI अलायंस की बैठक खत्म हो गई है। अलायंस की ओर से संयुक्त बयान जारी करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जनादेश मोदी की नीतियों के खिलाफ है। हम मोदी सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। हम सही समय पर सरकार को हटाएंगे।
- June 05, 2024 8:18 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिया खुला ऑफर
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया गठबंधन की बैठक के दौरान अपने शुरुआती संबोधन में खुला ऑफर दिया। उन्होंने कहा किINDIA ब्लॉक में सभी राजनीतिक दलों का स्वागत है..
- June 05, 2024 8:16 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
राहुल गांधी ने WhatsApp चैनल पर दिया मैसेज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने WhatsApp चैनल के जरिए दिया मैसेज-'INDIA भारत की आवाज़ है और इस आवाज़ ने अपना निर्णय साफ-साफ सुना दिया है। देश की जनता ने लोकतंत्र और संविधान की रक्षा में अपना पूरा ज़ोर लगा दिया है, और इस संकल्प को हम पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़ाएंगे।
- June 05, 2024 8:13 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात्रि भोज के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे
- June 05, 2024 8:10 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल नेताओं की लिस्ट
मल्लिकार्जुन खड़गे- कांग्रेस
सोनिया गांधी -कांग्रेस
राहुल गांधी -कांग्रेस
के.सी. वेणुगोपाल- कांग्रेस
शरद पवार- एनसीपी
सुप्रिया सुले -एनसीपी
एम.के. स्टालिन- डीएमके
टी.आर. बालू -डीएमके
अखिलेश यादव- एसपी
रामगोपाल यादव- एसपी
प्रियंका गांधी वाड्रा- कांग्रेस
अभिषेक बनर्जी -एआईटीसी
अरविंद सावंत- एसएस (यूबीटी)
तेजस्वी यादव- आरजेडी
संजय यादव- आरजेडी
सीताराम येचुरी- सीपीआई (एम)
संजय राउत- एसएस (यूबीटी)
डी. राजा- सीपीआई
चंपई सोरेन- जेएमएम
कल्पना सोरेन जेएमएम
संजय सिंह- आप
राघव चड्ढा- आप
दीपांकर भट्टाचार्य- सीपीआई (एमएल)
उमर अब्दुल्ला जेकेएनसी
सैय्यद सादिक अली शिहाब थंगल आईयूएमएल
पी. के. कुन्हालीकुट्टी- आईयूएमएल
जोस के मणि- केसी (एम)
थिरु थोल. थिरुमावलवन- वीसीके
एन.के. प्रेमचंद्रन आरएसपी
एम.एच. जवाहिरुल्लाह (एमएमके)
जी. देवराजन- एआईएफबी
थिरु ई.आर. ईश्वरन (केएमडीके)
डी. रविकुमार- वीसीके - June 05, 2024 8:04 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
7 जून को बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाया गया
7 जून को बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े नेताओं को भी दिल्ली बुलाया गया है। आज एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुन लिया गया।
- June 05, 2024 6:54 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर इंडिया अलायंस की बैठक जारी
दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर इंडिया अलायंस की बैठक जारी है।
- June 05, 2024 6:14 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक
मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंगा गांधी, सीताराम येचुरी, शरद पवार, सुप्रिया सुले, संजय राउत, उमर अब्दुल्ला, डी राजा, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव पहुंचे
- June 05, 2024 5:51 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
शाम 7.30 बजे राष्ट्रपति से मिलेंगे NDA के नेता, सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे
एनडीए की मीटिंग में नरेंद्र मोदी को नेता चुने जाने के बाद अब सरकार गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं। एनडीए के नेता आज शाम 7.30 बजे राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे- सूत्रो के हवाले से खबर
Image Source : INDIA TV - June 05, 2024 5:44 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
NDA की बैठक में पीएम मोदी के नाम लगी मुहर
पीएम आवास पर एनडीए की बैठक में गठबंधन के नेता के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर लग गई। सभी नेताओं ने बीजेपी का समर्थन किया।
- June 05, 2024 5:27 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
पीएम आवास पर एनडीए की बैठक खत्म, नीतीश कुमार बाहर निकले
पीएम आवास पर एनडीए की बैठक खत्म, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बाहर निकले।
- June 05, 2024 5:13 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
सपा प्रमुख अखिलेश यादव दिल्ली पहुंचे
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव दिल्ली पहुंच गए हैं। वे इंडिया ब्लॉक की होनेवाली बैठक में शामिल होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर होगी बैठक।
- June 05, 2024 5:02 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
जनता ने बीजेपी का बहुमत छीन लिया : संजय राउत
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, "एनडीए में कौन है, नीतीश बाबू, चंद्रा बाबू, दो 'बाबू' हैं। चिराग बाबू हैं...'देख लेंगे'। जनता ने भाजपा का बहुमत छीन लिया और उन्हें 232 पर लाकर खड़ा कर दिया। वे 'जोड़-तोड़ वाली सरकार' बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें करने दीजिए, लोकतंत्र में ऐसी कोशिशें होती हैं। उन्हें जाने दीजिए (शपथ लेने दीजिए), अगर उनके पास नंबर है, तो वे जाएंगे। हम देखते रहेंगे, हमारा मनोरंजन हो रहा है, हम अपना मनोरंजन क्यों छोड़ेंगे?..."
- June 05, 2024 4:42 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
मैं चाहता हूं इंडिया गठबंधन की सरकार बने: सलमान खुर्शीद
कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद ने दावा किया कि मुसलमानों ने इस बार एक तरफा इंडिया गठबंधन को वोट किया है। उन्होंने कहा, 'इंडिया गठबंधन की भी जिम्मेदारी है कि वो इस बात को समझे और अनदेखी ना करे। मैं चाहता हूं कि इंडिया गठबंधन की सरकार बने। हमारे नेता आज शाम को ये सब मीटिंग में तय करेंगे।'
- June 05, 2024 4:05 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
पीएम आवास पर एनडीए की बैठक शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एनडीए की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में एनडीए के घटक दलों के सभी नेता मौजूद हैं। जेडीयू के नीतीश कुमार, टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू, लोकजनशक्ति पार्टी (राम विलास) के नेता चिराग पासवान, आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी, शिवसेना (शिंदे) के एकनाथ शिंदे और पवन कल्याण भी मौजूद हैं।
- June 05, 2024 4:02 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
चिराग पासवान, पवन कल्याण पीएम आवास पहुंचे
लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के नेता चिराग पासवान और जन सेना पार्टी के नेता पवन कल्याण पीएम आवास पहुंचे। आजसू प्रमुख सुदेश महतो भी पहुंचे।
- June 05, 2024 3:58 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
चंद्रबाबू नायडू, जयंत चौधरी पीएम आवास पहुंचे
टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी पीएम आवास पहुंचे। एनडीए की बैठक में होंगे शामिल।
- June 05, 2024 3:52 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
नीतीश कुमार पीएम आवास पहुंचे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री आवास पहुंच चुके हैं।
- June 05, 2024 3:43 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
अमित शाह पीएम आवास पहुंचे, ललन सिंह नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे
एनडीए की बैठक के लिए गृह मंत्री अमित शाह पीएम आवास पर पहुंचे। इस बीच जेडीयू सांसद ललन सिंह नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे। नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं।
- June 05, 2024 3:24 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
जीतन राम मांझी NDA की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(सेक्युलर) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी NDA की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे।
- June 05, 2024 3:22 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
मैं मोदी जी को समर्थन और शुभकामनाएं देने आया हूं: एकनाथ शिंदे
दिल्ली पहुंचने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी को पीएम बनाने के लिए जितने सांसद की जरूरत है उतने हैं और बल्कि उससे ज्यादा संख्या ही हैं। मोदी जी के नेतृत्व में NDA की सरकार बनेगी। मैं उनको समर्थन और शुभकामनाएं देने आया हूं। जिनके पास आंकड़े और बहुमत नहीं हैं वो सरकार बनाने की बात करते हैं ये मुंगेरी लाल के हसीन सपने हैं'
- June 05, 2024 3:15 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकात
Image Source : INDIA TV - June 05, 2024 2:43 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
चंद्रबाबू और नीतीश पर अटकलों के बीच संजय राउत का बड़ा बयान
शिवसेना(UBT) के नेता संजय राउत ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि चंद्र बाबू और नीतीश कुमार जैसे लोग उनके साथ जाएंगे जिनसे देश के लोकतंत्र और संविधान को खतरा है।"
- June 05, 2024 2:21 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
'ऐ ललना हिंद के सितारा ई त सीएम होइहें' गुनगुनाते नजर आए मनोज तिवारी
उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से नव निर्वाचित भाजपा सांसद मनेज तिवारी ने पंचायत-3 'ऐ ललना हिंद के सितारा ई त सीएम होइहे ओकरो ऊपर पीएम होइहे हो' गुनगुनाया।
- June 05, 2024 1:52 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
जीत के साथ ज़िम्मेदारी भी आती है: अमेठी से चुनाव जीतने वाले केएल शर्मा
अमेठी से कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा, "मैं राहुल गांधी जी का विजयी प्रमाण पत्र उन्हें सौंपने के लिए लेकर आया था, वह उन्हें सौंपा और सोनिया गांधी का आशीर्वाद लिया। उनकी तरफ से कहा गया कि आप जैसे हैं वैसे ही रहना है किसी प्रकार का घमंड नहीं करना है। मैं इस निर्देश का पालन करूंगा... जीत के साथ ज़िम्मेदारी भी आती है..."
- June 05, 2024 1:47 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
BJP की महाराष्ट्र इकाई ने लोकसभा चुनाव के नतीजे पर चर्चा करने के लिए बैठक की
लोकसभा चुनाव के नतीजे पर चर्चा करने के लिए BJP की महाराष्ट्र इकाई की बुधवार को यहां बैठक शुरू हुई। पार्टी ने इस बार के आम चुनाव में राज्य में 9 लोकसभा सीट जीती हैं जो 2019 के संसदीय चुनाव की तुलना में 14 कम है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस , प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले उन नेताओं में शामिल हैं जो इस बैठक में भाग ले रहे हैं।
- June 05, 2024 1:47 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
I.N.D.I.A. की मीटिंग में हिस्सा लेने स्टालिन दिल्ली पहुंचे
तमिलनाडु में डीएमके के नेतृत्व वाले I.N.D.I.A. ब्लॉक की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन विपक्षी मोर्चे की महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेने बुधवार को चेन्नई से दिल्ली पहुंचे। बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बुधवार शाम होने वाली है। 2024 के लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद I.N.D.I.A. ब्लॉक की दिल्ली में यह पहली बैठक है।
- June 05, 2024 1:19 PM (IST) Posted by Subhash Kumar
मुझे पीएम आवास पर आमंत्रित किया गया- कुमारस्वामी
जद (एस) नेता और कर्नाटक के मांड्या से नवनिर्वाचित सांसद एचडी कुमारस्वामी का कहना है, "केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष ने मुझे पीएम आवास में आज की बैठक के लिए आमंत्रित किया। मैं अपनी ओर से बिना किसी बड़े एजेंडे के बैठक में भाग ले रहा हूं। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिना किसी बाधा के सरकार बनाना चाहते थे।
- June 05, 2024 12:52 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
केंद्रीय कैबिनेट ने 17वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश की
18वीं लोकसभा के लिए चुनावी नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय कैबिनेट ने 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश कर दी है।
- June 05, 2024 12:46 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
नेताओं के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला जारी
I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए NCP (SP) के अध्यक्ष शरद पवार दिल्ली पहुंच चुके हैं। वहीं, महाराष्ठ्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिदे NDA की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली रवाना हुए हैं।
- June 05, 2024 12:34 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
अभी तक NDA की बैठक का न्योता नहीं है: ओम प्रकाश राजभर
ओम प्रकाश राजभर ने लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में NDA के प्रदर्शन पर कहा, 'नुकसान हुआ है, ये बात सही है। बसपा का वोट सपा गठबंधन को ट्रांसफर हो गया, बड़ी वजह यही है बाकि समीक्षा करेंगे। 2 लड़को की जोड़ी ने कामयाबी हासिल की ये सच है। अभी तक NDA की बैठक का न्योता नहीं है, मिलेगा तो जाएंगे। मजबूती से NDA के साथ खड़े हैं। (रिपोर्ट: विशाल सिंह)
- June 05, 2024 12:22 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
अखिलेश यादव ने लिया जीत का प्रमाणपत्र
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से विजयी उम्मीदवार अखिलेश यादव यूपी के कन्नौज में डीएम कार्यालय पहुंचे और जीत का प्रमाण पत्र लिया।
- June 05, 2024 12:10 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
सीएम मोहन यादव से मिले शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भोपाल में मुलाकात की।
- June 05, 2024 12:08 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
सारे दल मिलकर भी हमारे तक भी नहीं पहुंच पाए: रमेश पोखरियाल निशंक
बीजेपी नेता रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, " बीजेपी अकेली पार्टी हैं बाकि सारे दल मिलकर भी हमारे तक भी नहीं पहुंच पाए हैं।"
- June 05, 2024 12:07 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
हार-जीत तो चलती रहती है: स्मृति ईरानी को हराने के बाद केएल शर्मा
अमेठी से कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा, "यह जनता की जीत है।" स्मृति ईरानी पर उन्होंने कहा, "हार-जीत तो चलती रहती है, एक को जीतना था और दूसरे को हारना था। अगर कोई कहता है कि उसका जोश अभी भी बरकरार है, तो यह अच्छी बात है।"
- June 05, 2024 11:39 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
PM मोदी के आवास पर शुरू हुई कैबिनेट की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर कैबिनेट की बैठक शुरू हुई। पीएम मोदी इस बैठक में अपने सभी मंत्रियों को धन्यवाद कहेंगे और उनका आभार व्यक्त करेंगे।
- June 05, 2024 11:27 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
PM मोदी अयोध्या से अपने उम्मीदवार को नहीं जिता सके: प्रमोद तिवारी
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "वे (एनडीए) 303 सीटों से घटकर 240 सीटों पर आ गए। एनडीए ने मोदी जी की वजह से सीटें नहीं जीतीं बल्कि एनडीए की वजह से बीजेपी ने सीटें जीतीं।सबसे ज्यादा समय अयोध्या को दिया गया और इसे सबसे बड़ा विषय बनाया गया, पीएम मोदी वहां से अपने उम्मीदवार को नहीं जिता सके...बीजेपी भगवान राम की 'व्यापारी' है, 'पुजारी' नहीं...'
- June 05, 2024 11:05 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
राजनीति में उतार-चढ़ाव आम बात है: चंद्रबाबू नायडू
आंध्र प्रदेश में टीडीपी, बीजेपी और जन सेना पार्टी गठबंधन ने आंध्र प्रदेश चुनाव में जीत हासिल की और यहां कुल 175 सीटों में से 164 पर जीत हासिल की। टीडीपी ने 16 लोकसभा सीटें भी जीतीं। टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, " आज मैं दिल्ली जा रहा हूं। चुनाव संपन्न होने के बाद दिल्ली जाने से पहले यह मेरी पहली प्रेस वार्ता है। मैं मतदाताओं के समर्थन से बहुत खुश हूं। राजनीति में उतार-चढ़ाव आम बात है। इतिहास में कई राजनीतिक नेताओं और पार्टियों को बाहर कर दिया गया है। यह एक ऐतिहासिक चुनाव है। यहां तक कि विदेशों से भी मतदाता अपने वोट का प्रयोग करने के लिए अपने गृहनगर लौट आए हैं।” (ANI)
- June 05, 2024 11:04 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
राज्य के कल्याण और विकास के लिए गठबंधन बनाया गया है: चंद्रबाबू नायडू
टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, 'राज्य के कल्याण और विकास के लिए गठबंधन बनाया गया है। 55.38% वोट पड़े हैं। टीडीपी को 45% और YSRCP को 39% वोट मिले...कई टीडीपी कार्यकर्ताओं की रातों की नींद उड़ गई है और उन्हें प्रताड़ित किया गया है। यहां तक कि राज्य में मीडिया को भी बाधित किया गया और मीडिया हाउसों पर सीआईडी मामले दर्ज किए गए।'
- June 05, 2024 10:29 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
चिराग पासवान पार्टी के अन्य सांसदों के साथ नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे
LJP (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा सीट से विजयी उम्मीदवार चिराग पासवान अन्य LJP (रामविलास) सांसदों के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पटना आवास पर पहुंचे।
- June 05, 2024 10:28 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
बीरेन सिंह आज एनडीए की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह आज एनडीए की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे। उन्होंने कहा, "NDA को बहुमत मिल गया है। हमारे गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है सभी वचनबद्ध है।"
- June 05, 2024 9:51 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
मैं नीतीश कुमार और चंद्रबाबू की राजनीति से वाकिफ हूं: मनोज झा
राजद नेता मनोज झा ने कहा, "... जनता ने आपको 272 सीटों तक नहीं पहुंचने दिया... मोदी की गारंटी, भैंस, मंगलसूत्र और मुजरा के बाद भी आप केवल 239 सीटें ही जीत पाए...मैं नीतीश कुमार की राजनीति से वाकिफ हूं, चंद्रबाबू जी की राजनीति से भी वाकिफ हूं। वो व्यक्ति केंद्रित विमर्श, आत्ममुग्ध नेतृत्व को या तो दुरुस्त कर देंगे या उसके साथ सहज नहीं होंगे।"
- June 05, 2024 9:16 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
एक ही फ्लाइट से दिल्ली आ रहे हैं तेजस्वी और नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और RJD नेता तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट से दिल्ली आ रहे हैं। दोनों की फ्लाइट 10.40 पर बिहार से रवाना होगी।
- June 05, 2024 9:03 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
धर्मेंद्र प्रधान भुवनेश्वर से दिल्ली के लिए रवाना हुए
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भुवनेश्वर से दिल्ली के लिए रवाना हुए। प्रधान ने संबलपुर लोकसभा सीट पर 1 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की। ओडिशा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 147 सीटों में से 78 सीटें जीतकर परचम लहराया।
- June 05, 2024 9:01 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
दिल्ली के लिए रवाना हुए शरद पवार, साथ में सुप्रिया भी
I.N.D.I.A. की बैठक में शामिल होने के लिए NCP (SP) के मुखिया शरद पवार दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। पवार के साथ में उनकी बेटी सुप्रिया भी हैं।
- June 05, 2024 8:55 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
I.N.D.I.A. की बैठक के लिए दिल्ली नहीं जाएंगे उद्धव ठाकरे
आज I.N.D.I.A. की बैठक में शामिल होने के लिए शिवसेना UBT के नेता उद्धव ठाकरे दिल्ली नहीं जाएंगे। ठाकरे की जगह राज्यसभा सांसद संजय राउथ बैठक में शामिल होंगे। उद्धव आज मातोश्री पर अपनी पार्टी के विजयी उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे और इसके लिए वह मुंबई में ही रुकेंगे। बता दें कि कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ने दिल्ली जाने की बात कही थी।
- June 05, 2024 8:53 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
NDA की बैठक में शामिल होने दिल्ली जाएंगे नीतीश और मांझी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार NDA की बैठक में शामिल होने के लिए 11 बजे दिल्ली जायेंगे। HAM के नेता जीतनराम मांझी 12 बजे गया से दिल्ली जायेंगे।