A
Hindi News भारत राजनीति Lok Sabha Elections 2024: जेपी नड्डा ने कहा, कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है

Lok Sabha Elections 2024: जेपी नड्डा ने कहा, कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है

लोकतंत्र के महापर्व के रूप में लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर है हालांकि फिर भी देश की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबरें लगातार आती जा रही हैं। देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी हलचल के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।

Lok sabha elections 2024, Lok Sabha Chunav, Lok Sabha Chunav 2024- India TV Hindi Image Source : INDIA TV लोकसभा चुनावों के तहत अंतिम चरण का मतदान 01 जून को है।

Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनावों के तहत 6 चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है और देश सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान की तरफ बढ़ रहा है। सातवें चरण की वोटिंग 01 जून को होनी है और 04 जून को वोटों की गिनती की जाएगी। इस बीच सियासी पार्टियों ने चुनावों के अंतिम चरण के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को लुभाने के लिए विभिन्न दलों के नेता तूफानी दौरे कर रहे हैं और उनके बयान सुर्खियां बटोर रहे हैं।

लोकसभा चुनावों से जुड़े हर जरूरी अपडेट के लिए इंडिया टीवी के साथ बने रहें:

Latest India News

Live updates : Lok Sabha Elections 2024 LIVE

  • 2:54 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जेपी नड्डा ने कहा, कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है

    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है। मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत के समर्थन में किन्नौर में एक सार्वजनिक सभा में नड्डा ने कहा कि भीमराव आंबेडकर ने किसी स्थान की भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियों के आधार पर आरक्षण की वकालत की थी, न कि धार्मिक आधार पर।

  • 1:29 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, गुलाम बनाने का काम कांग्रेस करती है

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गोरखपुर में कहा, 'गुलाम बनाने का काम कांग्रेस करती है। पीएम मोदी तो देश की सेवा करने का काम करते हैं। उनकी(कांग्रेस) कथनी और करनी में अंतर है।'

  • 11:12 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    '...तो भाजपा को भी उखाड़कर फेंक देंगे', ममता बनर्जी का बड़ा बयान

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'अगर हम CPM को उखाड़कर फेंक सकते हैं तो भाजपा को भी उखाड़कर फेंक देंगे।'

  • 9:10 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    झारखंड और बंगाल में PM मोदी की रैली, कोलकाता में करेंगे रोड शो

    आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 12:15 पर झारखंड के दुमका में, 02:30 पर पश्चिम बंगाल के बारासात में और 04:00 बजे जादवपुर में जनसभाएं हैं। इसके अलावा शाम 6 बजे से कोलकाता उत्तर में रोड शो है।

  • 7:31 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मेरा मानना है कि यह चुनाव हम अच्छा लड़े हैं: सलमान खुर्शीद

    कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, 'मेरा मानना है कि यह चुनाव हम अच्छा लड़े हैं, पिछले दो चुनाव(लोकसभा) की तुलना में यह चुनाव हम बहुत अच्छा लड़े हैं। जितनी सीटों की हमें आवश्यकता है हम वहां तक पहुंच पाएंगे या नहीं यह 4 जून को पता चलेगा लेकिन यह कांटे की लड़ाई रही है, इसमें कोई दो राय नहीं है। हमने घोषणापत्र में जिन बातों को रखा, राहुल गांधी ने जिन मुद्दों का बार-बार उल्लेख किया जैसे बेरोजगारी, पेपर लीक आदि को लोगों ने स्वीकार किया, हमारी गारंटियों को लोगों ने स्वीकार किया है... लोग चाहते हैं कि परिवर्तन आए...पार्टी का उत्साह, कार्यकर्ताओं की लगन देखकर विश्वास बन गया है कि अब हम सत्ता में आने की कगार पर हैं और हम एक अच्छी सरकार बनाएंगे।'

  • 7:29 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सलमान खुर्शीद ने PM मोदी पर दिया बड़ा बयान

    कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, '10 साल यह(BJP) सरकार रही है अगर इस सरकार ने वह काम किए होते जिसकी ये समय-समय पर तारीफ करते हैं तो वह काम ही इतने होते गिनाने को कि इन्हें और किसी बात के लिए समय नहीं मिलता... अभी तक तो देश में लोकतांत्रिक पद्धति से चुनाव उन लोगों के बीच होता था जो समान होते थे, अब तो हमारे लिए बड़ी विडंबना है कि कोई हमारे सामने आकर कह रहा है कि 'मैं मनुष्य हूं ही नहीं, मैं तो बायलॉजिकल हूं ही नहीं' तो ऐसे में हम क्या कहेंगे?... यह बातें  रंगमंच, कथा साहित्य में कही जाती है, ऐसी बातें असल जिंदगी में नहीं कही जाती, इसका हम क्या जवाब देंगे?'

  • 7:04 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी की सभी 80 सीटों पर किया जीत का दावा

    उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए प्रचंड जीत का दावा किया है। उन्होंने विपक्ष पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, 'चुनाव में कांग्रेस कहीं भी नहीं है। देश में कांग्रेस ने कोई भी काम नहीं किया है। पीएम मोदी के आने के बाद लोगों के पक्का घर बने हैं, शौचालय बने हैं, किसानों को सम्मान निधि मिल रही है। तमाम विकास के कामों की वजह से हम यूपी में 80 में 80 सीटें जीतेंगे।'

  • 7:03 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    शरत पटनायक ने कहा, 'हमारी स्थिति मजबूत, सरकार बनाएंगे'

    ओडिशा के भद्रक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरत पटनायक ने कहा, 'हमारी स्थिति बहुत मजबूत है, हम सरकार बनाएंगे... BJD 24 साल यहां सरकार में रही पर जनता के लिए क्या किया? 10 साल केंद्र में भाजपा रही पर ओडिशा के लिए क्या किया?... आम आदमी के लिए इन्होंने कुछ नहीं किया...ओडिशा के लोग इन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।'

  • 7:02 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बनेगी: विश्वास सारंग

    मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, 'ओडिशा के लोग PM मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बनेगी... लोगों का प्यार और समर्थन प्रधानमंत्री मोदी के साथ है...वह (नवीन पटनायक) एक छाया मुख्यमंत्री के रूप में काम करते हैं, और वीके पांडियन असली मुख्यमंत्री हैं।'