जेडीएस नेता और हासन लोकसभा सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना की अश्लील सीडी सामने आने के बाद पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल जेडीएस से गठबंधन को लेकर भाजपा पर हमलावर है तो वहीं, भाजपा कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर जानबूझकर प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन न लेने का आरोप लगा रही है। इस बीच अब कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मंत्री रामप्पा थिम्मापुर ने प्रज्वल रेवन्ना की तुलना भगवान श्री कृष्ण से कर दी है। अब कांग्रेस नेता के इस बयान पर कर्नाटक में बवाल बढ़ गया है।
क्या कहा रामप्पा ने?
विजयपुरा में एक कार्यक्रम में भाग लेने गए मंत्री रामप्पा थिम्मापुर ने मीडियाकर्मियों के एक सवाल के जवाब में कहा "देश में इस पेन ड्राइव प्रकरण से बुरा कुछ और हो ही नहीं सकता, लगता है वो इस काम में विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहता था। भगवान कृष्ण की भी कई पत्नियां थीं लेकिन वो भक्ति की वजह से थीं, लेकिन प्रज्वल का मामला कुछ और ही है, उसे शायद गिनीज रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल करना है।"
भाजपा भड़की
कांग्रेसी मंत्री के इस बयान के बाद कर्नाटक में बवाल मच गया है। इस वीडियो के वायरल होते ही BJP आक्रामक हो गई और हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मंत्री से माफी मांगने को कहा है। हालांकि, चुनावी माहौल में हालात की गंभीरता को समझते हुए कांग्रेस पार्टी ने इसे मंत्री का निजी बयान बताते हुए पल्ला झाड़ लिया है।
भाजपा ने मांगा इस्तीफा
रामप्पा थिम्मापुर द्वारा प्रज्वल रेवन्ना की तुलना भगवान श्री कृष्ण से करने की बात ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। BJP ने इस मुद्दे को उठाते हुए एक्साइज मिनिस्टर रामप्पा थिम्मापुर से इस्तीफा मांगा है। हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने अपने मंत्री रामप्पा थिम्मापुर के इस विवादित बयान से साफ किनारा कर लिया है।
ये भी पढ़ें- 'राहुल गांधी बैचलर हैं, शादी और रिलेशनशिप पर ज्ञान न दें', बीजद नेता का बड़ा बयान
कौन हैं केएल शर्मा, जिन्हें कांग्रेस ने अमेठी से दिया टिकट? राजीव गांधी से खास नाता
Latest India News