A
Hindi News भारत राजनीति लोकसभा चुनाव 2024: तिरुवनंतपुरम से BJP प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के पास कितनी संपत्ति है? यहां जानें

लोकसभा चुनाव 2024: तिरुवनंतपुरम से BJP प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के पास कितनी संपत्ति है? यहां जानें

चंद्रशेखर का मुकाबला कांग्रेस नेता शशि थरूर और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता पन्नियन रवींद्रन से है। चंद्रशेखर ने अपना नामांकन गुरुवार को दाखिल किया था, जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति की भी जानकारी दी।

Rajiv Chandrashekhar- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE तिरुवनंतपुरम से BJP प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर

तिरुवनंतपुरम: केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 28 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है। चंद्रशेखर 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव में कांग्रेस नेता शशि थरूर और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के दिग्गज नेता पन्नियन रवींद्रन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

गुरुवार को दाखिल किया था नामांकन

चंद्रशेखर ने गुरुवार को चुनाव अधिकारी के सामने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे के अनुसार, उनकी चल संपत्ति का कुल मूल्य 13,69,18,637 रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के पास 12,47,00,408 रुपये की संपत्ति है। इनमें उनके पास मौजूद नकदी, बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और सहकारी समितियों में जमा का विवरण, साथ ही बांड, डिबेंचर, शेयर, कंपनियों/म्यूचुअल फंड और अन्य वित्तीय इकाइयों में निवेश शामिल हैं। 

उनकी चल संपत्ति में 1942 मॉडल की 'रेड इंडियन स्काउट' भी शामिल है, जो कर्नाटक में पंजीकृत है। इसे 1994 में 10 हजार रुपये में खरीदा गया था। इसके साथ ही उनके पास आभूषण, सर्राफा और 3.25 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अन्य मूल्यवान वस्तुएं भी हैं। 

भाजपा नेता की अचल संपत्तियों में 5,26,42,640 रुपये की कीमत पर खरीदी गई स्व-अर्जित संपत्ति शामिल है, जिसका अनुमानित वर्तमान बाजार मूल्य 14,40,00,000 रुपये है। चंद्रशेखर पर 19,41,92,894 रुपये की देनदारियां हैं, जिसको लेकर विवाद हैं जबकि उनकी पत्नी पर 1,63,43,972 रुपये की देनदारी है। 

इनमें बैंकों, वित्तीय संस्थानों और अन्य से ऋण शामिल हैं। वर्ष 2022-23 के आयकर रिटर्न में चंद्रशेखर की कुल आय 5,59,200 रुपये दिखाई गई है, जो वर्ष 2021-22 में 680 रुपये थी। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 

यूपी: मुरादाबाद से सपा उम्मीदवार रुचि वीरा और सिटी मजिस्ट्रेट की सरेआम बहस, सामने आया VIDEO

श्री सिद्धिविनायक गणपति भगवान को चढ़ाए गए सोने के गहनों की होगी नीलामी, Video में देखें आभूषण

Latest India News