Lok Sabha Elections 2024: हिमंत विश्व शर्मा ने बताया 400 पार का प्लान! मथुरा और काशी पर दिया बड़ा बयान
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बीजेपी लोकसभा में 400 सीटों के पार जाती है तो मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि और काशी में बाबा विश्वनाथ का भव्य मंदिर बनेगा।
नई दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा के समर्थन में लक्ष्मी नगर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया। शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जब बीजेपी 400 के पार जाएगी तो मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनेगा और काशी में ज्ञानवापी मस्जिद की जगह पर बाबा विश्वनाथ का भव्य मंदिर बनेगा। उन्होंने कहा कि मुगलों ने जो-जो कारनामा किया था, उसमें से अभी बहुत कुछ साफ करना बाकी है। शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का अपना वादा पूरा कर दिया है, इसलिए इस बार जीत भी बड़ी होनी चाहिए।
‘POK के लोग भी भारत का झंडा लिए नजर आ रहे हैं’
कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए शर्मा कहा कि जब कांग्रेस का शासन था तो यह बताया गया था कि कश्मीर भारत में भी है और पाकिस्तान में भी है। उन्होंने कहा कि इसकी कोई चर्चा संसद में नहीं होती थी कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी भारत का है, लेकिन अभी पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भी लोग भारत का झंडा लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। शर्मा ने केजरीवाल पर राजनीतिक निशाना साधते हुए कहा कि परिवारवाद का विरोध करने वाले अरविंद केजरीवाल अब अपनी पत्नी को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं और खुद आलीशान बंगले में रहते हैं।
‘केजरीवाल जो भी बोलते हैं, ठीक उसका उल्टा करते हैं’
शर्मा ने कहा, ‘केजरीवाल जो भी बोलते हैं, ठीक उसका उल्टा करते हैं और अब वह मानसिक संतुलन खो चुके हैं और जब तक वह ठीक होंगे तब तक दोबारा जेल जाने का समय हो जाएगा। दिल्ली की जनता जेल से अंतरिम जमानत पर निकले हुए दिल्ली के भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री की बातों पर क्यों ध्यान देगी? बीजेपी के सामने केजरीवाल कोई एजेंडा नहीं है, क्योंकि जिनको राष्ट्र का विकास करना हो उसे कुछ और चुनौती नहीं दिखाई देती। आज देश के लोगों के अंदर भी यही विश्वास है कि अगर भारत के लिए कुछ भी अच्छा होगा तो वह सिर्फ मोदी सरकार ही कर सकती है।’
‘असम में हर जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहा है’
असम के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पहले दिल्ली आने पर लाल किला और कुतुबमीनार देखने के लिए बोला जाता था और अब मोहल्ला क्लीनिक देखने के लिए कहा जाता है, लेकिन आज जब मोहल्ला क्लीनिक देखने गया तो आश्चर्य हुआ कि अगर दिल्ली की पहचान मोहल्ला क्लीनिक है तो फिर देश का सम्मान कहां है? उन्होंने कहा, ‘असम में हर जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहा है और दिल्ली में जब बीजेपी की सरकार आएगी तो मोहल्ला क्लीनिक की बजाय यहां सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज बनाएंगे।’
स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी पर भी बोले शर्मा
जनसभा के बाद मीडिया से बात करते हुए कद्दावर बीजेपी नेता शर्मा ने कहा कि कभी कांग्रेस के साथ हाथ नहीं मिलाने की बात कहने वाले केजरीवाल अब कांग्रेस की गोद मे जाकर बैठ गए हैं और कांग्रेस के साथ इलू-इलू कर रहे हैं। उन्होंने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मार-पीट के लिए केजरीवाल की आलोचना करते हुए राज्यसभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से स्वतः संज्ञान लेकर दिल्ली के सीएम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की। शर्मा ने कहा कि सुनीता केजरीवाल को भी यह बताना चाहिए कि स्वाति मालीवाल की पिटाई क्यों की गई? (IANS)