Lok Sabha Elections 2024: अमित शाह ने पीएम मोदी के कार्यकाल को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया कब तक बने रहेंगे प्रधानमंत्री
Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि नरेंद्र मोदी 2029 तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही।
Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मोदी 2029 तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे। केजरीवाल से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने यह दावा किया। अमित शाह ने कहा-अरविंद केजरीवाल के लिए मेरे पास एक और बुरी खबर ये है कि 2029 के बाद भी पीएम मोदी हमारा नेतृत्व करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत दिए जाने के सवाल पर अमित शाह ने कहा, 'मेरा मानना है कि यह कोई रूटीन जजमेंट नहीं है। इस देश में बहुत से लोग मानते हैं कि स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया है।' गृह मंत्री अमित शाह से जब अरविंद केजरीवाल की रिहाई और INDIA गठबंधन के लिए प्रचार के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, 'अभी वे(अरविंद केजरीवाल) दूसरे मामले(स्वाति मालीवाल पर हमला) में फंसे हैं, उन्हें इससे मुक्त होने दीजिए फिर देखते हैं क्या होता है।'
PoK भारत का हिस्सा
पाक के कब्जे वाले कश्मीर से जुड़े सवाल पर अमित शाह ने कहा कि वह भारत का हिस्सा है। इसे कोई झुठला नहीं सकता। फारूख अब्दुल्ला और कांग्रेस के नेता आज कह रहे हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। PoK की मांग न करिए। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि 130 करोड़ की आबादी वाला देश क्या किसी से डरकर अपने अधिकार जाने देगा। राहुल गांधी को बताना चाहिए कि पाकिस्तान के सम्मान की बात करके उनकी पार्टी के लोग क्या कहना चाहते हैं?
वायनाड में हार का खतरा दिखा तो रायबरेली आ गए राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड और रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'कोई भी कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है लेकिन राहुल गांधी को चुनाव से पहले कहना चाहिए था कि वे 2 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि लोकतांत्रिक दृष्टिकोण से इसे छिपाना सही नहीं है। उन्हें वायनाड के लोगों को इसके बारे में बताना चाहिए था। जब आप वोटिंग के बाद सर्वे में खतरा देखते हैं तो फिर रायबरेली आते हैं, मुझे लगता है यह सही नहीं है।'
चीनी गारंटी
कांग्रेस पार्टी की चुनावी गारंटी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'मैंने उनके टिकाऊपन के आधार पर इसे 'चीनी गारंटी' कहा... उन गारंटियों का कोई मतलब नहीं है। वे चुनाव के दौरान ऐसा कहते हैं और फिर इसके बारे में भूल जाते हैं।'
वोट बैंक के डर से प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़े सवाल पर कहा कि इस चुनाव में राम मंदिर एक मुद्दा बन गया है। उन्होंने कहा कि जब प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो रहा था और सभी राजनीतिक दलों को निमंत्रण भेजा गया था,पूरे INDI गठबंधन ने प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया और यह मेरा स्पष्ट आरोप है कि उन्होंने अपने अल्पसंख्यक वोट बैंक के डर से वहां जाना उचित नहीं समझा।