A
Hindi News भारत राजनीति Lok Sabha Elections 2024: ‘…तो क्या आप हर रोज प्रधानमंत्री को गाली दे रहे होते’, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्ष पर साधा निशाना

Lok Sabha Elections 2024: ‘…तो क्या आप हर रोज प्रधानमंत्री को गाली दे रहे होते’, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्ष पर साधा निशाना

कांग्रेस से निलंबित नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हए कहा कि अगर भारत में लोकतंत्र नहीं होता तो विपक्षी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देकर वे आजाद नहीं घूम रहे होते।

Lok Sabha Elections 2024, Lok Sabha Elections, Elections 2024- India TV Hindi Image Source : PTI FILE आचार्य प्रमोद कृष्णम।

नई दिल्ली: कांग्रेस से निलंबित और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि अगर भारत में लोकतंत्र मर गया होता तो क्या आप हर रोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दे रहे होते। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अभी अबू धाबी, दुबई से होकर आया हूं। वहां हुकूमत के खिलाफ, सुल्तान के खिलाफ, कोई एक शब्द नहीं बोल सकता है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसे जेल में डाल दिया जाएगा। दुनियाभर में भारत से अच्छा लोकतंत्र कहीं नहीं है।’

‘PM मोदी को गाली देना उनका वन प्वाइंट एजेंडा’

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, ‘आप रोज प्रधानमंत्री को गाली देते हैं, रोज आप प्रधानमंत्री को कोसते हैं, पानी पी-पी कर कोसते हैं। सारे इकट्ठा होकर कोसते हैं, इनका वन प्वाइंट एजेंडा है कि प्रधानमंत्री मोदी को गाली दो। आखिर नरेंद्र मोदी का गुनाह क्या है, क्या उनका गुनाह यह है कि वह सनातन की बात करते हैं? क्या उनका गुनाह यह है कि अयोध्या में 500 साल के संघर्ष के बाद उन्होंने राम मंदिर बनवाया, करोड़ों लोगों की भावनाओं का सम्मान किया? क्या उनका गुनाह यह है कि गल्फ कंट्री में मंदिर बनवाया? क्या उनका गुनाह यह है कि वह 140 करोड़ लोगों को न्याय देने की बात करते हैं? क्या उनका गुनाह यह है कि उन्होंने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया है?’

‘जहां मंदिर तोड़े गए थे, वहां मंदिर का निर्माण हुआ’

प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा, ‘वृंदावन में मंदिर बनना, अयोध्या में मंदिर बनना, काशी में मंदिर बनना, पुरी में मंदिर बनना, हरिद्वार में मंदिर बनना बहुत आसान है, लेकिन, अबू धाबी में जहां हजार वर्ष पहले चुन-चुनकर मंदिरों को तोड़ा गया था, वहां मंदिर का निर्माण कराना बहुत ही आश्चर्यजनक है, एक अजूबा है, एक चमत्कार जैसा है और मुझे लगता है कि इसके लिए अबू धाबी की हुकूमत का धन्यवाद करना चाहिए। वहां के सुल्तान को इसका श्रेय जाता है और पीएम मोदी को इसका पूरा श्रेय दिया जाना चाहिए, क्योंकि 2014 से पहले और 2014 के बाद यह सपने जैसा था। कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि अबू धाबी में मंदिर बन सकता है।’

‘...तो अयोध्या में भी भव्य राम मंदिर नहीं बन पाता’

प्रमोद कृष्णम ने PM मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘UAE में, गल्फ में मंदिर का निर्माण भी हो सकता है, इतना भव्य मंदिर, इतना दिव्य मंदिर बन सकता है। मुझे लगता है कि पीएम मोदी ने विश्व के पटल पर भारत के गौरव को जो एक नई पहचान दी है, भारत को जो गौरवांवित करने का काम किया है, सनातन को गौरवांवित करने का काम किया है तो इसके लिए उन्हें श्रेय देना चाहिए। अगर भारत के प्रधानमंत्री के पद पर नरेंद्र मोदी न होते तो अयोध्या में भी भव्य राम मंदिर नहीं बन पाता। अबू धाबी का मंदिर भी नहीं बन पाता और कल्कि धाम का शिलान्यास भी नहीं हो पाता।’ (IANS)

Latest India News