A
Hindi News भारत राजनीति जिन 12 राज्यों में बीजेपी की सरकार, वहां कैसा रहा पार्टी का प्रदर्शन

जिन 12 राज्यों में बीजेपी की सरकार, वहां कैसा रहा पार्टी का प्रदर्शन

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की सीटों में कमी आई है। कई ऐसे राज्य भी हैं, जहां बीजेपी की सरकार थी और पार्टी लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। यहां हम बता रहे हैं कि बीजेपी शासित राज्यों में पार्टी का प्रदर्शन कैसा रहा।

PM Modi JP Nadda- India TV Hindi Image Source : PTI नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा

लोकसभा चुनाव 2024 में आज नतीजों का दिन है। अब शुरुआती रुझान नतीजों में तब्दील होने लगे हैं और तस्वीर साफ हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी की अगुआई वाला एनडीए गठबंधन लगातार तीसरी बार बहुमत का आंकड़ा हासिल कर चुका है और सरकार बनाने की स्थिति में है। बीजेपी भले ही तीसरी बार सत्ता में आने की स्थिति में है, लेकिन इस बार पार्टी की सीटें काफी कम हुई हैं। यूपी सहित कई ऐसे राज्य हैं, जहां राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के बावजूद लोकसभा में पार्टी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। यहां हम बता रहे हैं कि जिन 12 राज्यों में बीजेपी की सरकार है। वहां पार्टी का प्रदर्शन कैसा रहा।

बीजेपी की सीटों की संख्या कम होने में सबसे अहम रोल राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश का रहा है। एनडीए गठबंधन ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया था। ऐसा माना जा रहा था कि हिंदी भाषी राज्यों में बीजेपी पिछला प्रदर्शन दोहराते हुए क्लीन स्वीप करेगी और दक्षिण के राज्यों में भी बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करेगी। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं कई हिंदी भाषी राज्यों में बीजेपी की सीटें कम हो गईं। सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर प्रदेश में हुआ।

बीजेपी शासित राज्यों में पार्टी का प्रदर्शन

गोवा- कुल दो सीट हैं, बीजेपी और कांग्रेस एक-एक सीट पर आगे हैं।

गुजरात-कुल 26 सीट हैं, बीजेपी को 25 और कांग्रेस को एक सीट मिल रही है।

मध्य प्रदेश- 29 सीट हैं, सभी बीजेपी के खाते में जा रही हैं।

राजस्थान- कुल 25 सीट हैं, 14 बीजेपी और 8 कांग्रेस को मिल रही हैं। तीन अन्य दलों के खाते में जाती दिख रही हैं।

हरियाणा- 10 सीट में 5 बीजेपी और 5 कांग्रेस को मिल रही हैं।

उत्तराखंड- सभी पांच सीटें बीजेपी को मिल रही हैं।

उत्तर प्रदेश- 80 में से 36 बीजेपी और 34 समाजवादी पार्टी को मिल रही हैं। 6 सीटें कांग्रेस को मिल रही हैं। आरएलडी को दो और आजाद समाज पार्टी, अपना दल को एक-एक सीट मिल रही है।

अरुणाचल प्रदेश- दो सीटें हैं दोनों बीजेपी के खाते में।

असम-14 सीट हैं, 9 बीजेपी, तीन कांग्रेस को मिल रही हैं। एक सीट यूपीपी और एक असम गण परिषद को मिल रही है।

मणिपुर- दो सीट हैं, दोनों कांग्रेस को मिल रही हैं।

त्रिपुरा- एकमात्र सीट बीजेपी को मिल रही है।

छत्तीसगढ़- 11 सीट में 10 बीजेपी और 1 कांग्रेस को मिल रही है।

Latest India News