A
Hindi News भारत राजनीति राज्यसभा में विपक्ष पर बरसे PM मोदी, कहा- इनके मुंह से संविधान की बात शोभा नहीं देती

राज्यसभा में विपक्ष पर बरसे PM मोदी, कहा- इनके मुंह से संविधान की बात शोभा नहीं देती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए अपनी सराकर की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने इस मौके पर विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा। आइए, जानते हैं प्रधानमंत्री ने इस दौरान क्या-क्या कहा:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। - India TV Hindi Image Source : ANI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए अपनी सराकर की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने इस मौके पर विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा। बता दें कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे थे, उसके बीच में ही विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। आइए, जानते हैं प्रधानमंत्री ने इस दौरान क्या-क्या कहा:

Latest India News

Live updates : Parliament Session Live:

  • 2:38 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अनिश्चितकाल के स्थगित हुई राज्यसभा

    राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद राज्यसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित हुई।

  • 1:56 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जम्मू कश्मीर में टूरिज्म नए रिकॉर्ड बना रहा है: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हमने पिछले पांच साल में जितना काम किया है, उतना काम करना होता तो कांग्रेस को 20 साल लग जाते। नॉर्थईस्ट में स्थायी शांति के लिए 10 साल निरंतर प्रयास किए गए हैं। बिना रुके, बिना थके प्रयास किए गए हैं। उसकी चर्चा देश में कम हुई है, लेकिन परिणाम व्यापक रहे हैं। राज्यों के बीच सीमा विवाद संघर्षों को जन्म देता रहा है और आजादी के बाद से ये निरंतर चलता रहा है। हम राज्यों के साथ इसे हल करते जा रहे हैं। ये नॉर्थईस्ट की बहुत बड़ी सेवा है। हिंसा से जुड़े संगठन, जो हथियारबंद गिरोह थे जो लड़ाई लड़ते रहते थे, आज उनको साथ लेकर स्थायी समझौते हो रहे हैं। जिनके खिलाफ गंभीर मामले हैं, वे अदालत में जाने के लिए तैयार हो रहे हैं। न्यायतंत्र में भरोसा बढ़ना महत्वपूर्ण बात है।'

  • 1:55 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जम्मू कश्मीर में टूरिज्म नए रिकॉर्ड बना रहा है: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बीते अनेक दशकों में बंद, हड़ताल, आतंकी धमकियां, इधर-उधर बम धमाकों की कोशिशें एक प्रकार से लोकतंत्र पर ग्रहण बनी हुई थीं। इस बार लोगों ने संविधान पर अटूट विश्वास रखते हुए अपने भाग्य का फैसला लिया है। मैं जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं को विशेष रूप से बधाई देता हूं। आतंकी घटनाओं में 10 साल में गिरावट आई है। आतंक और अलगाव खत्म हो रहा और इस लड़ाई में जम्मू-कश्मीर के नागरिक नेतृत्व कर रहे हैं। आज वहां टूरिज्म नए रिकॉर्ड बना रहा है, निवेश बढ़ रहा है।'

  • 1:54 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जम्मू-कश्मीर में सफल चुनाव पर बोले पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा, 'कई आरोप लगाए गए, कुछ आरोप ऐसे हैं, जिनका जवाब घटनाएं खुद दे देती हैं। जम्मू-कश्मीर में हाल में हुए लोकसभा चुनाव में मतदान के जो आंकड़े हैं, वो पिछले 4 दशक के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले हैं। ये भारत के संविधान को, भारत के लोकतंत्र को, भारत के चुनाव आयोग को स्वीकृति देते हैं। ये बहुत बड़ी सफलता है।'

  • 1:46 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पेपर लीक के मुद्दे पर भी बोले पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा, 'मैं बिना लाग-लपेट के कह रहा हूं, हमने एजेंसियों को भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए खुली छूट दे रखी है। हां, वो ईमानदारी से ईमानदारी के लिए काम करे। कोई भी भ्रष्टाचारी बच नहीं पाएगा, ये मोदी की गारंटी है। हम चाहते थे कि पेपर लीक जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति न हो, लेकिन विपक्ष को इसकी आदत है। मैं भारत के युवाओं को आश्वस्त करता हूं कि नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को सख्त सजा मिले, इसके लिए एक्शन लिए जा रहे हैं।'

  • 1:45 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हमारी सरकार भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करेगी: पीएम मोदी

    भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई हमारे लिए मिशन है। ये हमारे लिए चुनाव में हार-जीत का विषय नहीं है। हमने 2014 में जब सरकार बनाई तब हमने कहा था कि हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए काम करेगी। हमारी सरकार भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करेगी, कालेधन पर वार करेगी। हम गरीब कल्याण की योजनाएं चला रहे हैं। हमने कालेधन के खिलाफ कानून बनाया। हमने डीबीटी शुरू किया। हमने डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग किया। लीकेज दूर किया और आज एक नया पैसा लीक नहीं होता है। जब आम आदमी तक योजनाएं पहुंचती हैं, तब उसका लोकतंत्र में भरोसा बढ़ता है और इसी का परिणाम है कि तीसरी बार यहां बैठा हूं।

  • 1:42 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    विपक्ष ने क्यों किया वॉकआउट? खरगे ने बताया

    राज्यसभा से विपक्ष के वॉकआउट पर कांग्रेस नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'हम इसलिए बाहर आ गए क्योंकि प्रधानमंत्री राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सदन को संबोधित कर रहे थे और उन्होंने सदन को कुछ गलत बातें बताईं। झूठ बोलना और सच्चाई से परे बातें कहना उनकी आदत है। मैंने उनसे सिर्फ यही पूछा था, जब वह संविधान के बारे में बोल रहे थे आज जो संविधान को बचाने के लिए ढिंढोरा पीट रहे हैं, तब मैंने कहा कि आपने संविधान नहीं बनाया, आप लोग इसके खिलाफ थे। मैं सिर्फ यह स्पष्ट कर रहा था कि कौन लोग संविधान के पक्ष में थे और कौन संविधान के खिलाफ थे। उन्होंने (आरएसएस) संविधान का विरोध किया है, उन्होंने बीआर अंबेडकर और पंडित नेहरू का पुतला जलाया। वह बार-बार कहते हैं कि हमने बीआर अंबेडकर का अपमान किया, उन्होंने वहां (लोकसभा में) यह कहा था और वह आज भी यही कह रहे हैं। मैं बताना चाहता था कि बाबा साहब ने संविधान सभा में क्या कहा है और आरएसएस ने क्या कहा है और ऑर्गनाइजर में उनके लोग क्या बोले हैं वो सब बताना चाहता था।'

  • 1:39 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'AAP को कोर्ट में घसीटे कांग्रेस और गाली मोदी को'

    विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'केंद्र की जांच एजेंसियों पर आरोप लगाए गए हैं। जांच एजेंसियों का सरकार दुरुपयोग कर रही है, ऐसा कहा ​गया है। शराब घोटाला करे AAP, भ्रष्टाचार करे AAP, बच्चों के क्लासरूम बनाने में घोटाला करे AAP, पानी तक में घोटाला करे AAP, AAP की शिकायत करे कांग्रेस, AAP को कोर्ट तक घसीट कर ले जाए कांग्रेस और कार्रवाई हो तो गाली दें मोदी को। अब आपस में AAP और कांग्रेस साथी बन गए हैं। हिम्मत है तो AAP वाले कांग्रेस पार्टी से जवाब मांगे। कांग्रेस देश को बताए कि कांग्रेस ने प्रेस वार्ता करके AAP के घोटालों के इतने सारे सबूत देश के सामने रखे थे, वो सबूत सच्चे थे या झूठे थे?'

  • 1:34 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कौन सा संविधान अनुमति देता है आपको: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा, 'पिछली सरकार में 10 साल क्या हुआ था। ये कैबिनेट में थे खड़गे जी, प्रधानमंत्री संवैधानिक पद है। प्रधानमंत्री के ऊपर एनएससी बैठ जाना, कौन से संविधान में से लाए थे ये पद, कौन सा संविधान अनुमति देता है आपको। वह कौन सा संविधान है, जो एक सांसद को कैबिनेट के निर्णय को फाड़ देने का हक दे देता है। हमारे देश में लिखित प्रोटोकॉल की व्यवस्था है। कोई मुझे बताए, ये कौन सा संविधान था, जो संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को बाद में और एक परिवार को पहले प्राथमिकता देता है। आप लोग तो इंडिया इज इंदिरा, इंदिरा इज इंडिया का नारा देकर के जिए हो। आप संविधान को कभी जी नहीं पाए हो। कांग्रेस संविधान की सबसे बड़ी विरोधी है, उसके जेहन में है।'

  • 1:33 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'क्या वे भूल गए जब संविधान पर बुल्डोजर चला दिया गया'

    जब खड़गे जी ऐसा बोलते हैं तब पीड़ा होती है। संविधान पर जब बुल्डोजर चला दिया गया, करोड़ों लोगों को यातनाएं दी गईं और उनका जीना मुश्किल कर दिया गया था, क्या वो भूल गए? वह कौन सा संविधान था जिसको लेकर आपने 7 साल लोकसभा चलाई और सत्ता की मौज लेते रहे, आप हमें संविधान सिखाते हो। 

  • 1:32 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी

    इस बार अगर संविधान की रक्षा का चुनाव था, तो संविधान की रक्षा के लिए देशवासियों ने हमें योग्य पाया है। संविधान की रक्षा के लिए देशवासियों को हम पर भरोसा है और संविधान की रक्षा के लिए देशवासियों ने हमें जनादेश दिया है। दर्जनों आर्टिकल्स को, संविधान की आत्मा को छिन्न-भिन्न करने का पाप इन लोगों ने किया था। इनके मुंह से संविधान की बात शोभा नहीं देती, ये पाप करके बैठे हुए लोग हैं।

  • 1:27 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    PM मोदी ने राज्यसभा में कांग्रेस पर बोला बड़ा हमला

    राज्यसभा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'क्या आप 1977 का चुनाव भूल गए? जब रेडियो-अखबार सब बंद थे। देशवासियों ने लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए वोट किया था। संविधान की रक्षा के लिए पूरे विश्व में इससे बड़ा कोई चुनाव नहीं हुआ है। भारत की रगो में लोकतंत्र किस प्रकार जीवित है, ये 1977 में देश ने दिखा दिया था। आप देश को गुमराह कर रहे हो।'

  • 1:26 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पीएम मोदी ने विपक्ष से पूछा, क्या अब भी ये फेक नरैटिव चलाते रहोगे?

    पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, 'खड़गे जी ने उनकी पार्टी की बड़ी सेवा की है। पराजय का ठीकरा जिन पर फूटना चाहिए था, उन्हें खड़गे जी ने बचा लिया और खुद दीवार बनकर खड़े हो गए। परिवार बच निकला। पिछले दो दिन में सिर्फ मुझे ही नहीं, पूरे देश को निराश हुई है। यहां कहा गया कि ये देश के ​इतिहास का पहला चुनाव था, जिसका मुद्दा संविधान की रक्षा था। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि क्या अब भी ये फेक नरैटिव चलाते रहोगे?'

     

  • 1:24 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज

    कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'इस चुनाव नतीजों से कैपिटल मार्केट में तो उछाल नजर ही आ रहा है, लेकिन दुनिया में भी उमंग और आनंद का माहौल है। इस बीच हमारे कांग्रेस के लोग भी खुशी में मग्न हैं, लेकिन मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि इस खुशी का कारण क्या है? क्या ये खुशी हार की हैट्रिक पर है? क्या ये खुशी नर्वस 90 का शिकार होने की है? क्या ये खुशी एक और असफल लॉन्च की है?'

  • 1:19 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    भारतीय संविधान जीवन जीने की किताब है: राज्यसभा के सभापति

    राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री के बोलने के दौरान विपक्षी सांसदों के राज्यसभा से बाहर चले जाने के बाद राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, 'मैंने उनसे अनुरोध किया कि विपक्ष के नेता को बिना किसी रुकावट के बोलने के लिए पर्याप्त समय दिया जाए। आज उन्होंने सदन को नहीं बल्कि गरिमा को पीछे छोड़ा है। आज उन्होंने मुझे पीठ नहीं दिखाई है बल्कि भारत के संविधान को पीठ दिखाई। उन्होंने मेरा या आपका अपमान नहीं किया बल्कि उन्होंने जो संविधान की शपथ ली थी उसका अपमान किया है। भारत के संविधान का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता...मैं उनके आचरण की निंदा करता हूं...यह एक अवसर है जहां उन्होंने भारतीय संविधान को चुनौती दी है। उन्होंने भारतीय संविधान की भावना को अपमानित किया है, उन्होंने जो शपथ ली थी उसकी अवहेलना की है... भारतीय संविधान आपके हाथ में पकड़ने वाली चीज़ नहीं है, यह जीवन जीने की किताब है। मुझे आशा है कि वे आत्मचिंतन करेंगे और कर्तव्य पथ पर चलेंगे।'

  • 1:12 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    महिलाओं के साथ होते अत्याचार में विपक्ष का सेलेक्टिव रवैया चिंताजनक: PM मोदी

    कुछ समय पहले, मैंने बंगाल से आई कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर देखा। एक महिला को वहां सरेआम सड़क पर पीटा जा रहा है, वो बहन चीख रही है। वहां खड़े हुए लोग उसकी मदद के लिए नहीं आ रहे है, वीडियो बना रहे हैं। देश का दुर्भाग्य है कि संवेदनशील मामलों में जब राजनीति होती है, तो देशवासियों को और खासकर महिलाओं को अकल्प पीड़ा होती है। ये जो महिलाओं के साथ होते अत्याचार में विपक्ष का सेलेक्टिव रवैया है, ये सेलेक्टिव रवैया चिंताजनक है।

  • 1:11 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    संदेशखाली को लेकर बड़े-बड़े दिग्गजों के शब्दों में पीड़ा नहीं झलक रही: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, 'जो घटना संदेशखाली में हुई, जिसकी तस्वीरें रोंगटे खड़े कर देने वाली हैं, लेकिन बड़े बड़े दिग्गज जिनको मैं कल से सुन रहा हूं, पीड़ा उनके शब्दों में भी नहीं झलक रही है। इससे बड़ा शर्मिंदगी का चित्र क्या हो सकता है? जो लोग खुद को प्रगतिशील नारी नेता मानते हैं, वो भी मुंह पर ताले लगाकर बैठ गए हैं। क्योंकि घटना का संबंध उनके राजनीतिक जीवन से जुड़े दल से या राज्य से है। मैं किसी राज्य के खिलाफ नहीं बोल रहा हूं और न ही कोई राजनीतिक स्कोर करने के लिए बोल रहा हूं।'

  • 1:05 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हमारी सरकार ने ट्रांसजेंडर साथियों के लिए भी कानून बनाया: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा, 'सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर हमने देश की विकास यात्रा को रफ्तार देने की कोशिश की है। आजादी के बाद अनेक दशकों तक जिनको कभी पूछा नहीं गया, हमारी सरकार उनको पूछती तो है, पूजती भी है। दिव्यांग भाई-बहनों के साथ उनकी कठिनाइयों को समझते हुए गरिमापूर्ण जीवन की दिशा में काम किया है। हमारे समाज में किसी न किसी कारण से एक उपेक्षित वर्ग ट्रांसजेंडर वर्ग है। हमारी सरकार ने ट्रांसजेंडर साथियों के लिए कानून बनाने का काम किया है। पश्चिम के लोगों को भी आश्चर्य होता है कि भारत इतना प्रोग्रेसिव है। पद्म अवॉर्ड में भी ट्रांसजेंडर को अवसर देने में हमारी सरकार आगे आई। '

  • 1:03 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हमने कांग्रेस के मुकाबले कहीं अधिक पैसा किसानों तक पहुंचाया: PM मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं तो कर्तव्य से बंधा हुआ हूं, मैं यहां डिबेट पर स्कोर करने नहीं आया हूं। मैं तो देश का सेवक हूं, देशवासियों को मेरा हिसाब देने आया हूं। देश की जनता को मेरे पल-पल का हिसाब देना, मैं अपना कर्तव्य मानता हूं। वैश्विक संकटों की वजह से कुछ समस्याएं उत्पन्न हुईं, लेकिन हमने 12 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी देकर इसका असर किसानों पर नहीं पड़ने दिया। हमने कांग्रेस के मुकाबले कहीं अधिक पैसा किसानों तक पहुंचाया। अन्न भंडारण का विश्व का सबसे बड़ा अभियान हमने हाथ में लिया और इस दिशा में काम चल पड़ा है।'

  • 1:02 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आपकी वेदना मैं समझ सकता हूं: पीएम मोदी

    विपक्ष के वॉकआउट के बाद राज्यसभा के सभापति द्वारा इसे संसदीय परंपरा का अपमान बताए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आपकी वेदना मैं समझ सकता हूं, 140 करोड़ देशवासियों ने जो निर्णय दिया है, जो जनादेश दिया है, उसे ये पचा नहीं पा रहे हैं। कल उनकी सारी हरकतें फेल हो गईं, तो आज उनका वो लड़ाई लड़ने का हौसला भी नहीं था, इसलिए वो मैदान छोड़कर भाग गए।'

  • 12:50 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मैदान छोड़कर भाग जाना ही उनके नसीब में लिखा हुआ है: पीएम मोदी

    विपक्ष के वॉकआउट पर पीएम मोदी ने कहा, 'देश की जनता ने हर प्रकार से उनको इतना पराजित कर दिया है कि अब गली मोहल्ले में उनके पास चीखने के सिवाय कुछ बचा नहीं है। नारेबाजी हो हल्ला और मैदान छोड़कर भाग जाना यही उनके नसीब में लिखा हुआ है।'

  • 12:48 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    किसानों को गुमराह करने का भरसक प्रयास किया गया: पीएम मोदी

    कृषि क्षेत्र पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'एक प्रकार से बीज से बाजार तक हमने किसानों के लिए हर व्यवस्था को बहुत माइक्रो प्लानिंग के साथ मजबूती देने का भरसक प्रयास किया है और व्यवस्था को हमने चाक चौबंद किया है। जब किसान कल्याण हमारी सरकार के हृदय के केंद्र में हो तो नीतियां कैसे बनती हैं और लाभ कैसे होता है, उसका सदन को उदाहरण देना चाहता हूं। हमारी योजना का लाभ 10 करोड़ किसानों को हुआ है। तीन लाख करोड़ हम किसानों को दे चुके हैं। हमने कृषि को एक व्यापक स्वरूप में देखा है और मछुआरों को भी किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया कराया है। कांग्रेस के कार्यकाल में 10 साल में एक बार किसानों की कर्जमाफी हुई और किसानों को गुमराह करने का भरसक प्रयास किया गया था और 60 हजार करोड़ की कर्जमाफी का इतना हल्ला मचाया था। उसके'

  • 12:46 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    PM मोदी ने बताया अगले 5 साल का लक्ष्य

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आने वाले पांच साल मूल्य सुविधाओं के संतृप्ति के लिए और गरीबी के खिलाफ लड़ाई के लिए हैं। आने वाले पांच वर्ष गरीब जब गरीबी के खिलाफ लड़ाई के लिए एक सामर्थ्य के साथ खड़ा हो जाता है और फिर वह सफलता को प्राप्त करता है इसलिए आने वाले 5 साल गरीबी के खिलाफ निर्णायक वर्ष है और यह देश गरीबी के खिलाफ विजयी होकर उभरेगा और यह बात मैं पिछले 10 वर्षों के अनुभव के आधार पर कह रहा हूं। जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा तो इसका असर जीवन के हर क्षेत्र पर पड़ेगा।'

  • 12:45 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जनता ने प्रोपेगंडा को परास्त कर दिया: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इन चुनावों में हमें देश की जनता की बुद्धिमता पर गर्व होता है। उन्होंने प्रोपेगंडा को परास्त कर दिया। जनता ने प्रदर्शन को प्राथमिकता दी। उन्होंने धोखे की राजनीति को खारिज कर दिया और विश्वास की राजनीति पर जीत की मुहर लगा दी।'

  • 12:44 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ये लोग रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाने के आदि: पीएम मोदी

    राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा, 'जो ये मानते हैं कि इसमें क्या है, ये तो होने ही वाला है, ये तो अपने आप हो ही जाएगा, ऐसे विद्वान हैं। ये लोग ऐसे हैं, जो ऑटो पायलट मोड में, रिमोट कंट्रोल सरकार चलाने के आदी हैं। ये कुछ करने धरने में विश्वास नहीं रखते, ये इंतजार करना जानते हैं। लेकिन हम परिश्रम में कोई कमी नहीं रखते हैं। पिछले 10 वर्षों में हमने जो किया है, उसकी गति भी बढ़ाएंगे, उसका विस्तार भी करेंगे। गहराई भी होगी, ऊंचाई भी होगी और हम इस संकल्प को पूरा करेंगे।'

  • 12:40 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पीएम मोदी के भाषण के बीच विपक्ष ने किया वॉकआउट

    प्रधानमंत्री के भाषण के बीच विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। इस पर पीएम मोदी ने कहा, 'देश देख रहा है कि झूठ फैलाने वालों में सत्य सुनने की ताकत भी नहीं होती। इनके पास सत्य का मुकाबला करने का हौसला नहीं है। इतनी चर्चा के बाद उनमें उठाए गए सवालों के जवाब सुनने की हिम्मत भी नहीं है। ये उच्च सदन की महान परंपरा को अपमानित कर रहे हैं। देश की जनता ने हर प्रकार से उनको इतना पराजित कर दिया है।'

  • 12:39 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जनता ने हमें संकल्पों को सिद्ध करने का अवसर दिया है: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'ये चुनाव 10 वर्ष की सिद्धियों पर तो मोहर है ही लेकिन इस चुनाव में भविष्य के संकल्पों के लिए भी देश की जनता ने हमें चुना है। क्योंकि देश की जनता का एकमात्र भरोसा हम पर होने के कारण उन्होंने आने वाले सपनों को, संकल्पों को सिद्ध करने के लिए हमें अवसर दिया है।'

  • 12:31 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पीएम मोदी ने संविधान पर बोली बड़ी बात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जब लोकसभा में जब हमारी सरकार की तरफ से कहा गया कि हम 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाएंगे तो मैं हैरान हूं कि जो आज संविधान की प्रति लेकर घूमते रहते हैं, दुनिया में लहराते रहते हैं, उन्होंने विरोध किया था कि 26 जनवरी तो है, फिर संविधान दिवस क्यों लाएं? आज संविधान दिवस के माध्यम से स्कूलों और कॉलेजों ​को संविधान की भावना को, संविधान की रचना में क्या भूमिका रही है, देश के गणमान्य महापुरुषों ने संविधान के निर्माण में किन कारणों से कुछ चीजों को छोड़ने का निर्णय किया और किन कारणों से कुछ चीजों को स्वीकार करने का निर्णय किया इसके विषय में विस्तार से चर्चा हो। एक व्यापक रूप से संविधान के प्रति आस्था का भाव जगे और संविधान के प्रति समझ विकसित हो। संविधान हमारी प्रेरणा रहे इसके लिए हम कोशिश करते रहे हैं।'

  • 12:25 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा कि संविधान लेकर कूदने वाले संविधान की भावना नहीं समझते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संविधान दिवस का भी विरोध किया। उन्होंने कहा, 'मेरे जैसे अनके लोग हैं, जिनको बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान के कारण यहां तक आने का अवसर मिला है।  जनता-जनार्दन ने मुहर लगाई और तीसरी बार भी आने का अवसर मिला।'

  • 12:23 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हमारे 10 साल हुए हैं, 20 और बाकी हैं: पीएम मोदी

    नतीजे आए तब से हमारे एक साथी की ओर से बार-बार ढोल पीटा गया था कि एक तिहाई सरकार...इससे बड़ा सत्य क्या हो सकता है कि हमारे 10 साल हुए हैं, 20 और बाकी हैं। एक तिहाई हुआ है, दो तिहाई और बाकी है और इसलिए उनकी इस भविष्यवाणी के लिए उनके मुंह में घी शक्कर: पीएम मोदी

     

  • 12:22 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दबे मन से विजय भी स्वीकार हो रही है: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा, 'कुछ लोग जानबूझकर इससे अपना मुंह फेर कर बैठे रहे, कुछ लोगों को समझ नहीं आया और जिनको समझ आया उन्होंने हो-हल्ला कर देश की जनता के इस महत्वपूर्ण निर्णय पर छाया करने की कोशिश की। लेकिन मैं पिछले दो दिन से देख रहा हूं कि आखिर पराजय भी स्वीकार हो रही है और दबे मन से विजय भी स्वीकार हो रही है।'

  • 12:20 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मैं आप सबका आभार व्यक्त करता हूं: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा, 'राष्ट्रपति महोदया के भाषण में देशवासियों के लिए प्रेरणा भी थी, प्रोत्साहन भी था और एक प्रकार से सत्य मार्ग को पुरस्कृ​त भी किया गया था। पिछले दो-ढाई दिन में इस चर्चा में करीब 70 माननीय सांसदों ने अपने विचार रखे हैं। इस चर्चा को समृद्ध बनाने के लिए राष्ट्रपति महोदया के अभिभाषण को व्याख्यायित करने में आप सभी माननीय सांसदों ने जो योगदान दिया है, इसके लिए मैं आप सबका भी आभार व्यक्त करता हूं।'

  • 12:14 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कुछ लोगों को जनादेश समझ में नहीं आया: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दशकों बाद एक सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को जनादेश समझ में नहीं आया है।

  • 12:08 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दे रहे हैं पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कल लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया था।

  • 11:59 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हाथरस हादसे पर आया जयंत चौधरी का बयान

    हाथरस के हादसे पर केंद्रीय राज्य मंत्री और RLD सांसद जयंत चौधरी ने कहा, 'यह दुखद घटना है। एक बड़ा आयोजन हुआ और बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। मुख्यमंत्री से बात हुई है, प्रशासन लगातार मॉनिटर कर रहे हैं। मैं सभी से सहयोग की अपील करता हूं। सभी परिवारों के साथ हमारी संवेदना है और हम उनके साथ हैं।'

  • 11:52 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    12 बजे धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलेंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में बोलेंगे।

  • 11:31 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    उपराष्ट्रपति ने हाथरस हादसे पर संवेदना व्यक्त की

    राज्यसभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यूपी के हाथरस में भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं और अधिकारियों ने मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है।

  • 11:00 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    लोकसभा ने 103% प्रोडक्टिविटी दर्ज की

    लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बताया है कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून, 2024 को शुरू हुआ और 2 जुलाई को समाप्त हुआ। पहले सत्र में 7 बैठकें हुईं और लगभग 34 घंटे तक चली। उन्होंने बताया कि लोकसभा ने सत्र के दौरान 103% प्रोडक्टिविटी दर्ज की। 

  • 10:54 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    उपेन्द्र कुशवाहा जाएंगे राज्यसभा

    एनडीए ने उपेन्द्र कुशवाहा को बिहार से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार चुना है। कुशवाहा हाल ही में लोकसभा चुनाव 2024 में काराकाट सीट से हार गए थे।

     

  • 10:52 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    12 बजे बोल सकते हैं पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार 3 जुलाई को करीब 12 बजे राज्यसभा में बोल सकते हैं। पीएम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे।