A
Hindi News भारत राजनीति Highlight: ED को मिली केजरीवाल की 6 दिन की रिमांड, स्मृति ईरानी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बोला हमला; यहां पढ़ें हर अपडेट

Highlight: ED को मिली केजरीवाल की 6 दिन की रिमांड, स्मृति ईरानी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बोला हमला; यहां पढ़ें हर अपडेट

दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 6 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। ED को 28 मार्च तक केजरीवाल की रिमांड मिली है। इस मामले से जुड़ी हर अपडेट को आप हमारे इस लाइव ब्लॉग में पढ़ सकते हैं।

Arvind Kejriwal, Delhi- India TV Hindi Image Source : INDIA TV राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रही अरविंद केजरीवाल मामले की सुनवाई

दिल्ली के मुख्यनमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हो चुके हैं। आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी की गई है। शुक्रवार को केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 6 दिनों की रिमांड में भेज दिया गया है। 

Latest India News

Live updates : Arvind kejriwal

  • 8:48 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    ED ने केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में दिए सबूत- स्मृति ईरानी

    केंद्रीय मंर्त्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि केजरीवाल ने शराब नीति में कुछ ख़ास कंपनियों को फायदा पहुंचाया और इसे लेकर ED ने कोर्ट में सबूत पेश किए हैं।

     

  • 8:32 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    6 दिन की रिमांड पर भेजे गए अरविंद केजरीवाल

    दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने छ: दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। अब 28 मार्च तक ED उनसे पूछताछ करेगी।

     

     

  • 5:19 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अरविंद केजरीवाल की रिमांड पर फैसला सुरक्षित

    दिल्ली के सीएम अरविंद केेजरीवाल की रिमांड पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें पूरी हो चुकी है। थोड़ी देर में कोर्ट का फैसला आ सकता है।

  • 5:11 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    सरकारी गवाह के बयान को खारिज नहीं किया जा सकता- ASG राजू

    सरकारी गवाह के बयान को खारिज नहीं किया जा सकता ये बयान 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने होते हैं- ASG राजू 

  • 5:10 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    मनी ट्रेल की रिकवरी करनी है- ED

     

    ED ने कहा की केजरीवाल को कंफ्रंट करवाना है, मनी ट्रेल की रिकवरी करनी है, यह रिमांड देने के लिए फिट केस है।

  • 5:09 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    भारी संख्या इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को खत्म किया गया- ED

     

    इस मामले में भारी संख्या इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को नष्ट करने का इतिहास है। बड़ी संख्या में फोन नष्ट हो गए हैं। इसके बावजूद ईडी ने शानदार जांच की है।

  • 5:08 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    केजरीवाल को समन के आधार पर गिरफ्तार नहीं किया गया- ED

    ED के वकील ASG राजू ने कहा कि केजरीवाल को समन के आधार पर गिरफ्तार नहीं किया गया है।  साजिशकर्ता के रूप में या परोक्ष दायित्व के तहत गिरफ्तार किया जा सकता था। हमारा मामला यह है कि वह अपनी भूमिका के कारण व्यक्तिगत रूप से भी दोषी है।

  • 4:52 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    लोकतंत्र की हत्या नहीं की जा सकती- शैली ओबेरॉय

    आप नेता और दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉयने कहा, ''हम अरविंद केजरीवाल के परिवार से मिलने आए हैं लेकिन पुलिस और प्रशासन हमें अंदर नहीं जाने दे रहा है. इस तरह लोकतंत्र की हत्या नहीं की जा सकती और हमें अपनी आवाज उठाने से रोका नहीं जा सकता।'' दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के साथ है।

  • 4:50 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    केजरीवाल के आवास के बाहर पहुंचे आप नेता और कार्यकर्ता

    अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के बाहर आम आदमी पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं। वह यहां जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने इन नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोक दिया है।

  • 4:47 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    राउज एवेन्यू कोर्ट में वकीलों की दलीलें पूरी

    अरविंद केजरीवाल की रिमांड याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में वकीलों की दलीलें पूरी हो गई हैं।  इस दौरान अरविंद केजरीवाल की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी समेत तीन वकीलों ने दलीलें रखीं। वहीं ED की तरफ से केवल ASG राजू पेश हुए। 

  • 4:42 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    सरकारी गवाह के बयान की सत्यता पर बहस ट्रायल के दौरान होगी- ED

    सरकारी गवाह बन चुके किसी आरोपी के बयान में कितनी सत्यता है इस पर बहस सिर्फ ट्रायल के वक्त ही हो सकती है। रिमांड के दौरान इस पर बहस का कोई मतलब नहीं है- ED

  • 4:41 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    वह पहले ही यह निष्कर्ष निकाल चुके हैं कि मैं अपराध का दोषी हूं- केजरीवाल के वकील

    केजरीवाल के वकील ने कहा कि जब वह कहते हैं कि उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड चाहिए। इसका मतलब है कि उनके पास मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है। इसका मतलब है कि वह पहले ही यह निष्कर्ष निकाल चुके हैं कि मैं अपराध का दोषी हूं।

  • 4:29 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    पहली बार किसी मौजूदा सीएम की गिरफ्तारी हुई- सिंघवी

    अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा कि देश में पहली बार हुआ है जब किसी वर्तमान मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की गई है।

     

  • 4:04 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    हाई कोर्ट में ED ने जवाब देने के लिए समय मांगा और कुछ देर गिरफ्तार कर लिया- सिंघवी

    केजरीवाल के वकील ने कहा कि जब दिल्ली हाई कोर्ट में समन को चुनौती दी गई तो ED ने समय मांगा और अगले दिन केजरीवाल ने गिरफ्तारी से संरक्षण मांगा तो भी ED ने जवाब देने के लिए समय मांगा और उसके कुछ ही देर बाद केजरीवाल को गिरफ्तार करने पहुंच गए।

  • 4:02 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    कल कुछ और आज कुछ कह रही है ईडी- सिंघवी

    सिंघवी ने कहा की कल दिल्ली हाई कोर्ट में ED ने कहा कि हम केजरीवाल को उनकी निजी हैसियत से बुला रहे हैं। आज पार्टी को कंपनी आदि के रूप में संदर्भित करते हुए बहुत सारी सामग्री कोर्ट में पेश कर दी गई।

  • 4:01 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    जो लोग सरकारी गवाह बन जाते है, अगले दिन उनकी पीठ में दर्द हो जाता है- सिंघवी

    कोर्ट में सिंघवी ने कहा कि जो लोग सरकारी गवाह बन जाते है, अगले दिन उनकी पीठ में दर्द हो जाता है।ED तब उनकी ज़मानत अर्जी  का विरोध नहीं करती हैं। मनमाफिक बयान दिलाने की एवज में गवाहों को ज़मानत दिलवा देना ED का अब नया काम बन गया है।

  • 3:56 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    एजेंसी के पास कोई भी सीधा सबूत नहीं-सिंघवी

    सिंघवी ने जिरह करते हुए कहा कि केजरीवाल के खिलाफ जांच एजेंसी के पास कोई भी सीधा सबूत नहीं है।

  • 3:56 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बिना किसी कारण के गिरफ्तार नहीं कर सकते -सिंघवी

    सिंघवी ने कहा आप मुझे बिना किसी कारण के गिरफ्तार नहीं कर सकते है  पीएमएलए अभी भी भारत का अधिनियम है, किसी अन्य देश का नही है। सिंघवी: ये अदालत किसी रबर स्टाम्प की तरह काम नहीं कर सकती..जितनी रिमांड मांगी जाए उतनी दे दी जाए

     

  • 3:41 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    जांच में शामिल 50 फीसदी लोगों ने केजरीवाल का नाम नहीं लिया- सिंघवी

    कोर्ट में केजरीवाल की तरफ से दलील पेश करते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जांच में शामिल अब तक 50 फीसदी लोगों ने केजरीवाल का नाम नहीं लिया। वहीं 82 फीसदी लोगों ने केजरीवाल के साथ किसी डीलिंग का जिक्र नहीं किया।

    इनपुट -कुमार सोनू

  • 3:36 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    मेरा जीवन देश के लिए समर्पित- अरविंद केजरीवाल

    राउज एवेन्यू कोर्ट में जाते समय अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है। मैं चाहे जेल में रहूं या बाहर।

  • 3:35 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    चुनाव कमजोर करने के लिए की गई गिरफ्तारी- अभिषेक मनु सिंघवी

    राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल ने दलील देते हुए कहा कि यह गिरफ्तारी राजनैतिक आधार पर की गई है। ED चुनाव ख़राब करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि ED ने गिरफ्तारी का यह नया तरीका ईजाद किया है। इसमें एजेंसी पहले गिरफ्तार आरोपियों से मन मुताबिक नाम बुलवाती है और उसे गिरफ्तार कर लेती है। 

  • 3:29 PM (IST) Posted by Amar Deep

    ऐसा लग रहा कि वोट डालने से पहले ही नजीजे पता चल गए हों: सिंधवी

    सिंघवी ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार किसी मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ़्तार किया गया है। पहली बार ऐसा हुआ है कि उनकी पार्टी के पहले चार नेताओं को गिरफ़्तार किया गया है। ऐसा लगता है जैसे पहला वोट डालने से पहले ही आपको नतीजे पता चल गए हों। सिंधवी ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले हैं। चुनाव के लिए नॉन लेवल फील्ड बनाया जा रहा है।

  • 3:25 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    छापे के दौरान केजरीवाल ने नहीं किया सहयोग- ईडी

    इस दौरान ED ने दलील दी है कि मुख्यमंत्री आवास में पड़े छापे के दौरान अरविंद केजरीवाल ने जांच में सहयोग नहीं किया। इसके साथ ही ईडी ने केजरीवाल की जमानत का भी विरोध किया है। 

    इनपुट - कुमार सोनू 

  • 3:23 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    केजरीवाल की गिरफ्तारी की ज़रूरत क्यों- अभिषेक मनु सिंघवी

    राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील देते हुए कहा कि गिरफ्तार करने की शक्ति होने का मतलब यह नहीं है कि ED के पास गिरफ्तार करने की अनिवार्यता है। ED को यह साबित करने होगा कि दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी की जरुरत क्यों है।

  • 3:00 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    गोवा चुनाव में हुआ पैसों का इस्तेमाल- ASG

    ASG राजू ने कहा कि एक सरकारी गवाह दिनेश अरोड़ा ने अपने बयान में खुलासा किया कि विजय नायर के निर्देश पर उसने 31 करोड़ रुपया दिया था। एसजी ने एक बार फिर कहा कि साउथ ग्रुप से मिले 45 करोड़ का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने 2021-22 में गोवा कैंपेन में किया।

  • 2:58 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    अपराध की आय 600 करोड़ से ज्यादा

    ASG ने कहा कि पराध की आय में न केवल 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली गई है, बल्कि रिश्वत देने वालों द्वारा कमाया गया मुनाफा भी शामिल है।  यह 600 करोड़ रुपये से अधिक था।

  • 2:52 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    अरविंद केजरीवाल आप पार्टी के प्रमुख- ईडी

    ASG राजू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल आप पार्टी के प्रमुख हैं, यह नीति अरविंद, मनीष और संजय सिंह द्वारा लागू की गई थी। विजय नायर, केजरीवाल का दाहिना हाथ है..वो केजरीवाल के लिए किकबैक इकट्ठा करता था, पॉलिसी लागू कराना और जो ना माने उसे धमकाने का काम करता था। 

  • 2:45 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    केजरीवाल को साउथ ग्रुप से किक बैक मिली

    कोर्ट में मुंगटा का बयान पढ़ते हुए ईडी ने कहा कि केजरीवाल चाहते थे कि उनके पिता दिल्ली में शराब कारोबार का चेहरा बनें। ASG राजू ने कहा केजरीवाल को साउथ ग्रुप से किक बैक मिली थी। 

     

  • 2:41 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    केजरीवाल ने साजिश रची- ईडी

    ईडी का आरोप है कि केजरीवाल ने दूसरे नेताओं के साथ मिलकर साज़िश रची, शराब नीति की क्रियान्वयन में केजरीवाल सीधे रूप से शामिल थे। पीएमएलए के तहत इस पूरे मामले में कई आरोप हैं। एक्सपर्ट कमेटी जिसका काम नीति के लिए राय इकट्ठी करनी थी, उसने कोई काम नहीं किया। 

  • 2:38 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    केजरीवाल ने साउथ लॉबी से रिश्वत मांगी थी- ED

    ईडी ने कोर्ट में कहा है कि दिल्ली शराब नीति बनाने में सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल थे। मनीष सिसोदिया भी इसी केस में गिरफ्तार हैं। ईडी ने कहा है कि केजरीवाल ने साउथ लॉबी से रिश्वत मांगी थी। 

     

  • 2:34 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    शराब घोटाला के सरगना हैं केजरीवाल- ईडी

    राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी के वकील ने बड़ा दावा किया है। ईडी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाला के सरगना हैं। 

  • 2:27 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    हम 10 दिन की हिरासत मांग रहे- ईडी

    ASG राजू ने कहा कि केजरीवाल को दिल्ली में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया, हम केजरीवाल की 10 दिन हिरासत की मांग कर रहे हैं।

     

  • 2:14 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    ED ने केजरीवाल की 10 दिन की हिरासत मांगी

    ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में  केजरीवाल की 10 दिन की हिरासत मांगी है। जज कावेरी बावेजा कर रही हैं सुनवाई। ED के वकील ने कहा कि पुलिस ASG को भी नहीं आने दे रहे हैं वह कोर्ट के बाहर है। 

  • 2:13 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    राउज एवेन्यू कोर्ट में हो रही सुनवाई

    जज बवेजा ने कोर्ट रूम में मौजूद लोगों से कोर्ट में भीड़भाड़ न करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा हमारे पास जगह सीमित है। अभी जज पेपर देख रही हैं।

  • 2:07 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    केजरीवाल से बात कर रहे वकील

    केजरीवाल के वकील ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल से बात करने की इजाजत मांगी है। कोर्ट ने इजाजत दे दी है जिसके बाद अभिषेक मनु सिंघवी कोर्ट रूम में केजरीवाल से बात कर रहे हैं। 

     

  • 1:57 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल की पेशी

    ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची है, जहां उनकी पेशी होनी है।

  • 1:48 PM (IST) Posted by Avinash Rai

    राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी

    प्रवर्तन निदेशालय की टीम अरविंद केजरीवाल को लेकर राउज एवन्यू स्पेशल कोर्ट के लिए रवाना हुई है।

  • 1:42 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    अपने ही कृत्यों के कारण हुई गिरफ्तारी

    अन्ना हजारे ने कहा कि सत्ता के सामने कुछ भी नहीं चलता। केजरीवाल की गिरफ्तारी अपने ही कर्मों के कारण हुई है। अब कानूनी तौर पर जो आगे होगा सो होगा। 

  • 1:19 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    केजरीवाल पर भड़के अन्ना हजारे

    अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में कहा कि मुझे इस बात दुख हुआ कि अरविंद केजरीवाल, जो मेरे साथ काम करते थे, शराब के खिलाफ आवाज उठाते थे, अब शराब नीतियां बना रहे हैं। 

  • 12:53 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    निचली अदालत में पक्ष रखेंगे

    केजरीवाल के वकील ने उच्चतम न्यायालय में कहा कि वह निचली अदालत में रिमांड की कार्यवाही में अपना पक्ष रखेंगे और फिर उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करेंगे। 

  • 12:44 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    हाई कोर्ट में कर सकते हैं अपील

    केजरीवाल के वकील सिंघवी ने न्यायमूर्ति खन्ना से कहा कि केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट में याचिका वापस ले रहे हैं क्योंकि यह रिमांड से टकरा रही है। माना जा रहा है कि अब दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की जा सकती है। 

  • 12:25 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    केजरीवाल ने वापस ली सुप्रीम कोर्ट से याचिका

    ताजा अपडेट के मुताबिक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है। 

  • 12:20 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    चुनाव आयोग से मिलेंगे I.N.D.I.A के नेता

    ममता बनर्जी ने कहा है कि आज विपक्षी गठबंधन के नेता चुनाव आयोग से मिलकर आचार संहिता के समय विपक्षी नेताओं को जानबूझकर निशाना बनाने और गिरफ्तार करने पर अपनी कड़ी आपत्ति व्यक्त करेंगे।

     

  • 12:17 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    ममता बनर्जी ने सुनीता केजरीवाल से बात की

    पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बताया है कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की है। उन्होंने कहा है कि ईडी की कार्रवाई लोकतंत्र पर हमला है। 

  • 12:05 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    ED दफ्तर के पास 144 लागू

    केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के मद्देनजर ईडी दफ्तर के आस पास धारा 144 लागू कर दी गई है। 

  • 11:48 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    ये नेता भी हिरासत में

    दिल्ली में पंजाब के मंत्री, हरजोत बैंस और बलवीर सिंह को भी हिरासत में ले लिया गया है।

  • 11:43 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    एसजी तुषार मेहता ने दी दलील

    न्यायमूर्ति खन्ना की पीठ के समक्ष एसजी तुषार मेहता ने कहा कि हम यहां अरविंद केजरीवाल के मामले में कैविएट पर हैं। इसका मतलब है कि ईडी अदालत में कह रही है कि उनकी सुनवाई से पहले कोई आदेश पारित नहीं किया जाना चाहिए।

  • 11:43 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    हेमंत सोरेन को इसी पीठ से मिला था झटका

    इसी पीठ (जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बेला त्रिवेदी, जस्टिस एमएम सुंदरेश) ने फरवरी में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन द्वारा ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था और उन्हें उच्च न्यायालय जाने के लिए कहा था।

  • 11:17 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आतिशी और सौरभ भारद्वाज हिरासत में, AAP कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच खबरें आ रही हैं कि दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

  • 11:01 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    अब ये तीन जज करेंगे सुनवाई

    सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस बेला त्रिवेदी की विशेष पीठ आज ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगी।

     

  • 11:00 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    लिखित याचिका तीन न्यायाधीशों की पीठ के समक्ष होगी

    न्यायमूर्ति खन्ना की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की दो-न्यायाधीशों की पीठ ने वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी से कहा कि यदि यह एक लिखित याचिका है, तो यह तीन न्यायाधीशों की पीठ के समक्ष होनी चाहिए।

  • 10:57 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    CJI ने अलग बेंच को भेजा मामला

    केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि अगर यही प्रक्रिया चलती रही तो पहला वोट पड़ने से पहले ही कई वरिष्ठ नेता सलाखों के पीछे होंगे। इस पर सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि आप जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच के पास जा सकते हैं।  

  • 10:49 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    सुप्रीम कोर्ट में थोड़ी देर से सुनवाई

    दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी के खिलाफ दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में थोड़ी देर से सुनवाई शुरू होगी। जस्टिस खन्ना की बेंच इस मामले में सुनवाई करेगी। 

  • 10:37 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    CJI की बेंच के सामने हो सकता है उल्लेख

    अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी सुबह 10:30 बजे CJI की बेंच के सामने अरविंद केजरीवाल की याचिका का उल्लेख कर सकते हैं। याचिका कल रात दायर की गई थी। 

  • 10:15 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    विधानसभा की बैठक निरस्त

    अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली विधानसभा की आज की बैठक निरस्त कर दी गई है। विधानसभा की अगली बैठक 27 मार्च को आयोजित होगी। 

  • 10:06 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    शरद पवार ने किया विरोध

    शरद पवार ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव ध्यान में रखते हुए केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है। पवार ने कहा कि किसी राज्य के सीएम को गिरफ्तार करना उचित नहीं है। वह केजरीवाल के साथ हम पूरी ताकत से खड़े रहेंगे। 

  • 9:55 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    केजरीवाल के परिवार को हाउस अरेस्ट किया- गोपाल राय

    दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल के परिवार को हाउस अरेस्ट किया गया है। उन्होंने कहा- मैं यहां केजरीवाल के परिवार से मिलने आया हूं लेकिन उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है। किस कानून के तहत मुझे उनके परिवार से मिलने से रोका जा रहा है?

  • 9:37 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    2 बजे होगी केजरीवाल की पेशी

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दोपहर 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

  • 9:16 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    झूठ बोलने में माहिर बीजेपी पर सवाल उठा रहे- सिरसा

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी पर बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि इन लोगों ने सारी शर्म खो दी है। झूठ बोलने में माहिर लोग आज बीजेपी पर सवाल उठा रहे हैं। करोड़ों का लेन-देन करने वाले लोग कह रहे हैं कि भाजपा भ्रष्ट है। मैं उनके (आप) कार्यकर्ताओं के समर्पण से आश्चर्यचकित हूं कि वे ऐसे भ्रष्ट आदमी के समर्थन में नारे लगा रहे हैं।

  • 9:06 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    ITO मेट्रो स्टेशन बंद

    आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिसि की सलाह पर ITO मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि ये स्टेशन सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। 

  • 8:54 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    भगवंत मान दिल्ली के प्रदर्शन में भाग लेंगे

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज दिल्ली में होने जा रहे प्रोटेस्ट में भाग लेने के लिए दिल्ली आ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुआ कहा- अरविंद केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लोगे पर उनकी सोच को कैसे कैद करोगे... अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं एक सोच है और हम अपने नेता के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं...इंकलाब जिंदाबाद।

     

  • 8:48 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    मेडिकल जांच के लिए पहुंची टीम

    दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मेडिकल जांच के लिए डॉक्टरों की एक टीम ईडी कार्यालय पहुंच गई है। उन्हें जांच के बाद कोर्ट में पेश किया जा सकता है। 

  • 8:34 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    केरल में भी शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन

    एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी टीम द्वारा दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद केरल में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ एर्नाकुलम में विरोध प्रदर्शन किया है।

  • 7:35 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तारी

    बता दें कि शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने बड़ा एक्शन लेते हुए केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। केजरीवाल ईडी के 9 समन पर हाजिर नहीं हुए थे। गुरुवार को ईडी की टीम 10वां समन लेकर केजरीवाल के घर पहुंची थी जहां दो घंटे की पूछताछ की। केजरीवाल के घर की सर्चिंग के बाद ईडी ने उन्हें अरेस्ट कर लिया।

     

  • 7:27 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    कोई भी पीठ गठित नहीं हुई

    ईडी द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी की संभावना को देखते हुए उनकी टीम ने देर रात सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के लिए गुरुवार की देर रात उच्चतम न्यायालय की कोई विशेष पीठ गठित नहीं की गई। सूत्रों के मुताबिक,  केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई शुक्रवार को होने की संभावना है।

  • 7:17 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    कौन चलाएगा दिल्ली सरकार?

    AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि एक मुख्यमंत्री को ट्रायल के नाम पर जेल में डालने की कोशिश की जाए तो जेल जाने से पहले सीएम को इस्तीफा देना पड़ेगा। 

  • 7:00 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    आज कोर्ट में केजरीवाल की पेशी

    अरविंद केजरीवाल को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा । जिसको देखते हुए कोर्ट के पास भी सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता किया गया है।

     

  • 6:54 AM (IST) Posted by Subhash Kumar

    AAP कार्यालय की ओर जाने का रास्ता बंद

    दिल्ली पुलिस ने ito से आम आदमी पार्टी के कार्यालय की तरफ जाने वाले रास्ता की  बैरिकेडिंग लगाकर बंद किया । आप के प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी कार्यालय पर आने के सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाई गई ।