Legends of Aap Ki Adalat: जब लालू प्रसाद यादव बने 'आप की अदालत' के पहले मेहमान, रजत शर्मा ने सुनाया मजेदार किस्सा
आप की अदालत कार्यक्रम के पहले मेहमान बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव थे। इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने लालू यादव के साथ हुई इस रिकॉर्डिंग से जुड़े उन्हीं किस्सों को 'लेजेंड्स ऑफ आप की अदालत' कार्यक्रम में साझा किया है।
Legends of Aap Ki Adalat: इंडिया टीवी के सबसे लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ ने सफलता के कई कीर्तिमान गढ़े हैं। बीते सालों में अब तक 190 से भी ज्यादा हस्तियां शो के ‘कटघरे’ में आ चुकी हैं और इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब दे चुकी हैं। हालांकि शो से जुड़े कुछ किस्से, कुछ यादें ऐसी भी हैं जिनके बारे में सिर्फ रजत शर्मा जानते हैं। इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम ‘Legends of Aap Ki Adalat’ में उन्हीं चुनिंदा किस्सों और यादों को रजत शर्मा ने साझा किया।
लालू प्रसाद यादव थे पहले मेहमान
लेजेंड्स ऑफ आप की अदालत कार्यक्रम में रजत शर्मा ने बताया, 'आप की अदालत कार्यक्रम के पहले मेहमान लालू प्रसाद यादव थे। पहली बार जब लालू प्रसाद यादव आप की अदालत कार्यक्रम में आने वाले थे, तब वह बिहार के मुख्यमंत्री थे। वो जमाना ऐसा था कि हमने आप की अदालत कार्यक्रम को शूट करने के लिए फिल्म सिटी में एक स्टूडियो हायर किया था। सेट लग रहा था, लाइटिंग लग रही थी, कुछ पक्का नहीं था। ये बात 12 फरवरी 1993 की है। मुझे सुबह 10 बजे स्टूडियो पहुंचना था। 10 से 12 बजे तक रिहर्सल करना था और 12 बजे पहली रिकॉर्डिंग लालू यादव की नहीं थी बल्कि सरदार खुशवंत सिंह के साथ होनी थी। खुशवंत ने कहा था कि मैं सरदार हूं, पहला कार्यक्रम मेरे साथ करो और 12 बजे से शुरू करो।'
शूटिंग खुशवंत के साथ लेकिन अचानक सब बदल गया
रजत शर्मा ने बताया, 'लालू यादव के साथ ये तय हुआ था कि वह शाम को 4 बजे आएंगे। हमने खुशवंत सिंह के लिए ऑडियंस बुलाई, जिसमें सेंट स्टीफन के स्टूडेंट्स, एसआरसीसी के स्टूडेंट्स, मिरिंडा हाउस की लड़कियां थीं और जज नमिता गोखले थीं लेकिन अचानक सब कुछ बदल गया। लालू यादव ने मुझे करीब 10.30 बजे फोन किया और कहा कि शाम को 4 बजे उन्हें पटना जाना है। मैंने उनसे कहा कि हमारा तो कार्यक्रम है तो वह बोले कि हम अभी आ जाते हैं।'
रजत शर्मा ने बताया, 'मैंने लालू से कहा कि अभी सेट लग रहा है, लाइटिंग हो रही है, कैमरामैन भी नहीं पहुंचे हैं। तो लालू बोले कि हमारे पास 2 फोटोग्राफर हैं और वो बहुत अच्छा फोटो खींचते हैं। मैं परेशान था कि सब कैसे होगा, लेकिन मेरे कुछ कहने से पहले ही लालू ने फोन रख दिया। उस समय मोबाइल फोन नहीं चलते थे। लालू ने बिहार भवन से फोन किया था और जब मैंने दोबारा फोन किया तो किसी ने बताया कि लालू स्टूडियो के लिए निकल गए।'
जब लालू ने रजत शर्मा से कहा- बहला रहे हैं क्या?
रजत शर्मा ने बताया, 'स्टूडियों में जिन्होंने लाइटिंग की थी, वो फ्लोर के ऊपर अखबार बिछाकर सो रहे थे। एक आदमी कटघरे को कील ठोक रहा था। कोई आदमी पेंट कर रहा था। सबको ये पता था कि अभी 2-3 घंटे का समय है। मैंने उन्हें बताया कि लालू यादव अभी आ रहे हैं तो लोग उठे और तैयार हुए। इतनी देर में लालू सेट पर आ गए और चूंकि हमारी तैयारी नहीं थी, इसलिए मैं लालू यादव को सेट दिखाने लगा। इस पर लालू ने कहा कि आप मुझे बहला रहे हैं क्या, शूटिंग शुरू कीजिए।'
रजत शर्मा ने कहा, 'उस समय ऑडियंस और जज, खुशवंत सिंह के हिसाब से आई थी। तो मैं लालू यादव को स्टूडियो की छत पर ले गया और कहा कि आप थोड़ी देर धूप में बैठिए, तब तक हम तैयार करते हैं। वहीं सामने एक बिल्डिंग बन रही थी, जिसमें कुछ लेबर काम कर रहे थे, वो मधुबनी से थे। लालू यादव ने उन लोगों से कहा कि आवा...और वो सारे लोग स्टूडियो में आ गए। लालू ने कहा कि इन लोगों को स्टूडियों में बिठाइए।'
जब लालू ने नारियल को स्डूडियो के बीच में फोड़ दिया
रजत शर्मा ने बताया कि हमने जैसे ही पहला सवाल पूछा, वैसे ही एक साहेब दौड़ते हुए आए और कहा कि अभी नारियल नहीं फोड़ा गया। लालू ने नारियल लिया और स्डूटियो के फ्लोर के बीच में फोड़ दिया। नारियल फटने से उसका पानी चारों तरफ बिखर गया तो डायरेक्टर साहेब ने कहा कि जब तक पानी नहीं सूखता, तब तक रिकॉर्ड नहीं कर सकते। तब हेयर ड्रायर लेकर फ्लोर को सुखाया गया।
रजत शर्मा ने बताया कि इसके बाद जब शूटिंग शुरू हुई तो जज नहीं था क्योंकि लालू यादव के लिए जज कुलदीप नय्यर को बनाया गया था और उनका आने का समय दोपहर का था। तब हमने नमिता गोखले से निवेदन किया कि आप जज बन जाइए। हमने कार्यक्रम शुरू ही किया, तभी वहां कुलदीप नय्यर आ गए। फिर मैंने नमिता गोखले के पास जाकर कहा कि आपको खुशवंत सिंह बुला रहे हैं। खुशवंत सिंह तब तक आ चुके थे और स्टूडियो की छत पर जाकर चारपाई पर लेट गए थे।
इसके बाद वह कार्यक्रम शूट हो पाया।
जब रिकॉर्डिंग के दौरान रजत शर्मा की आवाज ही रिकॉर्ड नहीं हुई!
रजत शर्मा ने बताया, 'जब ये रिकॉर्डिंग खत्म हो गई तो डायरेक्टर साहेब मेरे पास आए और कहा कि कार्यक्रम बहुत अच्छा हुआ लेकिन एक छोटी सी बात रह गई। आपका ऑडियो रिकॉर्ड नहीं हुआ। उसके बाद मुझे सारे सवाल डब करने पड़े। लालू यादव का वो प्रोग्राम ऐसे रिकॉर्ड हुआ। लेकिन लालू यादव ऐसे हैं कि उन्होंने पहली बार में ही इस कार्यक्रम को सुपरहिट बना दिया।'