Kiran Kumar Reddy Joins BJP: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी (Kiran Kumar Reddy) शुक्रवार के दिन भाजपा में शामिल हो गए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस को छोड़ने की वजह बताई। इस दौरान किरण रेड्डी ने कहा कि मैंने कभी ये नहीं सोचा था कि मुझे कांग्रेस छोड़ना पड़ेगा। एक कहावत है कि मेरा राजा बुद्धिमान है और वह कभी अपने आप से नहीं सोचता और न ही वो किसी की सलाह मानता है। इतना कहने के बाद उन्होंने कहा कि आप सबको पता चल गया होगा कि मैं क्या कहना चाहता हूं।
कांग्रेस पर किरन रेड्डी का हमला
उन्होंने आगे पार्टी छोड़ने के वजहों पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों के बीच अपने मत को समझा पाने में असफल रही है। पार्टी अपनी गलतियों पर पर विचार भी नहीं कर रही है कि आखिर गलती क्या है और वे उसे सही भी नहीं करना चाहते है। उनका यही सोचना है कि वे सहीं हैं और देश की जनता बाकी सब गलत हैं। इसी विचारधार के कारण मैंने फैसला किया कि मैं कांग्रेस छोड़ूंगा। बता दें कि किरण रेड्डी ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, भाजपा महासचिव अरुण सिंह
कांग्रेस चाहती है अधिकार
रेड्डी ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि वे सही हैं और बाकी सभी लोग गलत है। वे नियंत्रण बनाए रखने के लिए अधिकार चाहते हैं लेकिन कड़ी मेहनत कोई नहीं करना चाहता है। कोई जिम्मेदारी भी नहीं लेना चाहता है। बता दें कि किशन कुमार रेड्डी साल 2010 से 2014 तक अविभाजित आंध्र प्रदेश के 16 वे मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
Latest India News