Karnataka News: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कांग्रेस की रैली से पहले बेहद तीखा हमला बोला। मुख्यमंत्री ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर कटाक्ष करते हुए इसे राहुल गांधी नामक ‘विफल मिसाइल’ को फिर से लॉन्च करने की एक और कोशिश बताया। राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत 1000 किलोमीटर की दूरी तय करने पर देश भर के कांग्रेस नेता बेल्लारी में इकट्ठा हुए हैं। बोम्मई ने कहा कि यह यात्रा व्यर्थ है, क्योंकि देश एकजुट है और संघवाद में पूर्ण विश्वास है।
बोम्मई ने कहा, ‘‘इस भारत जोड़ो यात्रा का कोई मतलब नहीं है जब देश काफी मजबूत है। जैसा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि राहुल गांधी नाम की मिसाइल पहले भी विफल हो चुकी थी। अब उसे दोबारा लॉन्च किया जा रहा है। इसके अलावा, यात्रा का कोई मतलब नहीं है।’’
'देश संघवाद में विश्वास के साथ आगे बढ़ रहा'
बोम्मई ने यात्रा के पीछे के उद्देश्य को जानना चाहा, जब देश एकजुट होकर संघवाद में विश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत को एकजुट करने का अब कोई अवसर नहीं है, जब देश विश्व स्तर पर मजबूत तरीके से आगे बढ़ रहा है। ऐसे समय में जब जी-7 देशों सहित सभी देश आर्थिक मंदी का सामना कर रहे हैं, भारत सात प्रतिशत की वृद्धि के साथ आगे बढ़ रहा है।’’ बोम्मई ने याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 1999 में बेल्लारी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था और इस क्षेत्र से चुनाव लड़ना जारी रखने का वादा किया था। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किए बिना, बेल्लारी को छोड़ दिया और उत्तर प्रदेश के रायबरेली चली गईं।
मैं उस स्तर तक नहीं गिरूंगा: बोम्मई
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस ने 3,500 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की थी, लेकिन उसने एक पैसा भी आवंटित नहीं किया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे आश्चर्य है कि आप (कांग्रेस) इस कार्यक्रम का आयोजन करके लोगों का सामना करने में कैसे सक्षम हैं। आपने वहां के लोगों को धोखा दिया है।’’ पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया द्वारा उन्हें चार किलोमीटर चलने की चुनौती के बारे में पूछे जाने पर बोम्मई ने कहा कि कांग्रेस नेता ने उन पर कुछ निजी टिप्पणी की है। बोम्मई ने कहा, ‘‘उन्होंने मेरे बारे में कुछ निजी बात कही है, लेकिन मैं उस स्तर तक नहीं गिरूंगा। वह स्वस्थ रहें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और 100 साल तक जीवित रहें।’’
'अपेक्षा से परे मिला समर्थन'
पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने परोक्ष रूप से बोम्मई को अपने घुटनों में समस्या का सामना करने के कारण चलने में कठिनाई का संदर्भ दिया था। पिछले चार दिनों में तीन जिलों में अपने नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘जन संकल्प यात्रा’ के बारे में बोम्मई ने कहा कि उन्हें अभूतपूर्व समर्थन मिला, जो उनकी अपेक्षा से परे था।
Latest India News