A
Hindi News भारत राजनीति आज भी नहीं होगा कर्नाटक के सीएम का ऐलान? 5 साल के लिए सीएम बनने पर अड़े डीके शिवकुमार

आज भी नहीं होगा कर्नाटक के सीएम का ऐलान? 5 साल के लिए सीएम बनने पर अड़े डीके शिवकुमार

कर्नाटक के सीएम को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे आज फिर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से मुलाकात कर सकते हैं। कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी परेशानी ये है कि शिवकुमार टस से मस होने को तैयार नहीं है।

सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से आज फिर मिलेंगे कांग्रेस अध्यक्ष - India TV Hindi Image Source : PTI सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से आज फिर मिलेंगे कांग्रेस अध्यक्ष

आज कर्नाटक के सीएम के नाम पर बना सस्पेंस खत्म हो सकता है। ये उम्मीद की जा रही है कि आज कर्नाटक के सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है। मंगलवार को सीएम पद के दोनों दावेदारों सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। मींटिग्स का लंबा दौर चला लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। अब माना जा रहा है कि खरगे आज फिर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से मुलाकात कर सकते हैं। इस बैठक के बाद नाम फाइनल हो जाएगा। 

टस से मस नहीं हो रहे डीके शिवकुमार
बताया जा रहा है कि खरगे इन सिद्धारमैया और शिवकुमार से अलग-अलग मुलाकात करने के बाद सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट देंगे। खरगे राहुल गांधी से भी बात कर सकते हैं। खबर ये भी है कि सोनिया और राहुल से बात करने के बाद खरगे खुद बैंगलुरू के लिए रवाना हो जाएंगे। इन सारी गतिविधियों को देखते हुए के पक्का हो गया है कि आज सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा। कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी परेशानी ये है कि शिवकुमार टस से मस होने को तैयार नहीं है।

आज कर्नाटक के सीएम के नाम का ऐलान संभव
जहां एक ओर डीके शिवकुमार टस से मस होने को तैयार नहीं हैं, तो वहीं सिद्धारमैया किसी कीमत पर अपना दावा नहीं छोड़ना चाहते। इसका नतीजा ये है कि 13 तारीख से आज 17 मई हो गई लेकिन कांग्रेस हाईकमान माथापच्ची कर करके थक चुकी है लेकिन नाम का ऐलान नहीं हो पा रहा है। अब आज उम्मीद है कि दिल्ली में ही कर्नाटक के नये सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा। अगर दिल्ली में कसर रही तो बैंगलुरु में खरगे नाम का ऐलान करेंगे। 

डीके शिवकुमार ने ये तर्क दिए-
मंगलवार को मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के दौरान डीके शिवकुमार ने अपना पक्ष रखा।

  • शिवकुमार ने खरगे से कहा कि वो पूरे 5 साल का कार्यकाल चाहते हैं
  • सिद्धारमैया के चलते पार्टी 2019 का चुनाव हारी, इसलिये इस बार पार्टी को सही फैसला करना है
  • सिद्धरामैया पहले भी सीएम रह चुके हैं 
  • कांग्रेस विधायक दल के नेता रह चुके हैं 
  • इस बार लिंगायत-वोक्कालिगा वोट ज्यादा मिला है
  • युवाओं ने भी कांग्रेस को वोट दिया है 
  • इसलिए कांग्रेस को नई लीडरशिप देनी चाहिए 
  • अगर सिद्धरामैया सीएम बने तो लिंगायत नाराज होंगे 

सिद्धरामैया ने अपने तर्क दिए-

  • ज्यादातर MLA का समर्थन मेरे साथ है 
  • पार्टी ने कहा था कि जिसके साथ MLA का समर्थन होगा CM वही होगा 
  • CM रहते हुए मैंने स्थिर सरकार दी, पार्टी ने जो वादे किए उन सभी को पूरा किया
  • 13 बार बजट पेश करने का अनुभव है 
  • जो 5 गारंटी पार्टी को पूरी करनी है, वो मेरे द्वारा ही सम्भव है 
  • अगर मैं CM बना तो 2024 के चुनाव में राज्य की सामाजिक समीकरण कांग्रेस के पक्ष में रहेगा 

ये भी पढ़ें-

नितिन गडकरी के अधिकारी ने सड़क बनाते बनाते कैसे बना दिया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

कर्नाटक चुनाव हारने के बाद BJP लेगी सख्त एक्शन, संगठन में होंगे बड़े बदलाव, इस नेता को किया जाएगा साइड
 

 

Latest India News