A
Hindi News भारत राजनीति जारी है कर्नाटक का 'नाटक', CM के लिए तीसरे नाम पर भी चर्चा, अगले 48 घंटे के भीतर हो सकता है ऐलान

जारी है कर्नाटक का 'नाटक', CM के लिए तीसरे नाम पर भी चर्चा, अगले 48 घंटे के भीतर हो सकता है ऐलान

पार्टी के अंदर तीसरे नाम पर भी चर्चा तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक सीएम पद के लिए लिंगायत और दलित नामों पर भी पार्टी चर्चा कर रही है।

डीके शिवकुमार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे- India TV Hindi Image Source : पीटीआई डीके शिवकुमार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल करने के बाद भी कांग्रेस अबतक सीएम के लिए कोई नाम तय नहीं कर पाई है। पार्टी के अंदर इस पर गहन मंथन चल रहा है। पूर्व सीएम सिद्धरामैया और डीके शिवकुमार के नाम सुर्खियों में छाया रहा। लेकिन अब अंदरखाने जो खबर आ रही है उसके मुताबिक पार्टी के अंदर तीसरे नाम पर भी चर्चा तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक सीएम पद के लिए लिंगायत और दलित नामों पर भी पार्टी चर्चा कर रही है। 

दलित और लिंगायत नामों पर चर्चा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मल्लिकार्जुन खरगे (दलित) और जी परमेश्वर(दलित) के साथ ही एम बी पाटिल (लिंगायत) के नाम पर भी चर्चा हो रही है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी अगले 48 घंटे में सीएम के नाम का ऐलान कर सकती है। 

एमबी पाटिल सिद्धरामैया की मुलाकात

खबर के मुताबिक एमबी पाटिल पिछले कई घंटों से आईटीसी मौर्या में सिद्धरामैया के साथ मीटिंग कर रहे हैं। माना जा रहा है कि वे कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का संदेश लेकर सिद्धरामैया के पास गए हैं। बता दें कि एमबी पाटिल कांग्रेस के बड़े लिंगायत नेता हैं और संयुक्त सरकार के कार्यकाल में एचडी कुमारस्वामी की कैबिनेट में वो गृह मंत्री रहे हैं। वे इस बार होम मिनिस्टर के साथ साथ डिप्टी सीएम भी बनना चाहते हैं। 2013 में सिद्धरामैया की सरकार में वे जल संसाधन मंत्री रहे हैं।

Latest India News