Karnataka Assembly Election Results 2023: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक की जनता को जीत की बधाई देता हूं। राहुल ने कहा कि हमने मोहब्बत से नफरत को हराया। कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है, मोहब्बत की दुकान खुली है। कर्नाटक की जनता से हमने 5 वादे किए थे, हम इन वादों को पहले दिन पहली कैबिनेट में पूरा करेंगे।
राहुल ने कहा, 'सबसे पहले मैं कर्नाटक के हमारे कार्यकर्ताओं को, हमारे नेताओं को बधाई देता हूं। कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में गरीबों के साथ खड़ी हुई। हमने प्यार से ये लड़ाई लड़ी। कर्नाटक ने दिखाया कि इस देश को मोहब्बत अच्छी लगती है।'
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने क्या कहा?
राहुल से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान सामने आया था। उन्होंने कहा, 'गांधी परिवार की वजह से कांग्रेस एकजुट होकर लड़ी है। तबीयत ठीक नहीं होने पर भी सोनिया ने प्रचार किया। सोनिया, राहुल और प्रियंका को जीत का क्रेडिट जाता है।'
खरगे ने कहा, 'कांग्रेस की जीत जनता की जीत है। जनता ने एक भ्रष्ट सरकार को हराया है। हमें आगे बहुत कुछ करना है। हमें वादे निभाने हैं, हमारी 5 गारंटी हम पूरी करेंगे।'
खरगे ने कहा, 'आने वाले दिनों में भी जहां-जहां राज्यों के चुनाव होंगे वहां हम कर्नाटक की तरह चुनाव जीतने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। यहां(कर्नाटक) के विधायकों की बैठक होगी, (मुख्यमंत्री के नाम पर) सभी की जो सहमति बनेगी उसे हाईकमान के सामने रखा जाएगा। हाईकमान अंतिम फैसला लेगा।'
ये भी पढ़ें:
कर्नाटक कांग्रेस में CM पद के लिए खींचतान शुरू, डीके शिवकुमार और उनके भाई ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा
यूपी नगर निगम चुनाव: कानपुर में जीत की खुशी में फूट-फूटकर रोने लगे सपा प्रत्याशी, VIDEO हुआ वायरल
Latest India News