A
Hindi News भारत राजनीति Kapil Sibal: कांग्रेस हाईकमान को बड़ा झटका, सीनियर नेता कपिल सिब्बल ने दिया पार्टी से इस्तीफा

Kapil Sibal: कांग्रेस हाईकमान को बड़ा झटका, सीनियर नेता कपिल सिब्बल ने दिया पार्टी से इस्तीफा

Kapil Sibal: सीनियर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी को बड़ा झटका दिया है। सिब्बल ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि मैंने 16 मई को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।

Kapil Sibal- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE Kapil Sibal

Highlights

  • कांग्रेस हाईकमान को बड़ा झटका
  • सीनियर नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी छोड़ी
  • मैंने 16 मई को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया: सिब्बल

Kapil Sibal: सीनियर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी को बड़ा झटका दिया है। सिब्बल ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने कहा, 'मैंने 16 मई को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।'  समाजवादी पार्टी से राज्यसभा के लिए नामांकन करने के बाद सिब्बल ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये जानकारी दी। 



उन्होंने कहा, 'मैं समझता हूं कि जब एक निर्दलीय की आवाज उठेगी तो लोगों को ऐसा लगेगा कि वे किसी पार्टी से नहीं जुड़े हुए हैं। हम विपक्ष में रहकर गठबंधन बनाना चाहते हैं ताकि हम मोदी सरकार का विरोध करें।' सिब्बल ने कहा, 'हम चाहते हैं कि 2024 में ऐसा माहौल बने कि मोदी सरकार की जो खामियां हैं, उसे जनता तक पहुंचाया जा सकें। मैं इसका प्रयास करूंगा।'
सिब्बल ने आजम और अखिलेश के लिए जताया आभार

सिब्बल (Kapil Sibal) ने कहा, 'मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा के लिए नामांकन भरा है। मैं अखिलेश यादव का आभारी हूं कि उन्होंने मेरा समर्थन किया। मैं आजम खान के प्रति भी आभार प्रकट करता हूं।'

इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान भी सामने आया। उन्होंने बताया, 'समाजवादी पार्टी की तरफ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल द्वारा राज्यसभा की सदस्यता के लिए नामांकन किया गया है। वे समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा जा रहे हैं। अभी पहला नामांकन हुआ है। राज्यसभा के लिए दो अन्य लोगों के नाम बहुत जल्द घोषित हो जाएंगे।'

Latest India News