कंगना रनौत के चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सी.आई.एस.एफ. की महिला जवान कुलविंदर कौर द्वारा थप्पड़ मारने की घटना पर, भाजपा नेता विजय सांपला ने कहा, "...वह (CISF कांस्टेबल) ड्यूटी पर थी और वर्दी पहनी हुई थी। वर्दी किसी को प्रताड़ित करने या हाथापाई करने के लिए नहीं बल्कि सुरक्षा के लिए पहनी जाती है...उसे वर्दी का सम्मान करना चाहिए था। इसका समर्थन करने वाले पंजाब को फायदा नहीं पहुंचा रहे हैं बल्कि उसे नुकसान में डाल रहे हैं..."
घटना पर क्या कहा था कांस्टेबल कौर ने
कंगना रनौत-CISF कांस्टेबल वाली घटना में नया मोड़ आ गया है। कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह महिवाल के मुताबिक कुलविंदर कौर ने कहा कि उसने जो भी किया है इसका उसे कोई अफसोस नहीं है। कौर ने कहा कि जब किसान आंदोलन चल रहा था तो किसानों और धरने पर बैठी महिलाओं के खिलाफ कंगना रनौत का बयान सामने आया था, जिसमें कंगना ने कहा था कि ये महिलाएं 100-100 रुपये लेकर धरने पर बैठी हैं।
घटना पर कंगना ने क्या कहा था
बता दें कि इस मामले पर कंगना ने कहा था कि घटना के बाद मुझे बहुत सारे लोगों के फोन आ रहे हैं, लेकिन मैं इतना बताना चाहती हूं कि जब वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची तो वहां पर चेकिंग दौरान दूसरे कैबिन पर बैठी महिला सी.आई.एस.एफ. कर्मी ने आकर उसे थप्पड़ मार दिया और गालियां देने लगी। कंगना ने कहा कि जब मैंने उससे पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रही है तो उसने कहा कि वह किसान आंदोलन को सपोर्ट करती है। कंगना ने कहा है कि पंजाब में जो उग्रवाद व आतंकवाद बढ़ रहा है, इसे कैसे हैंडल किया जाएगा, यह एक बड़ा मुद्दा है।
Latest India News