दिल्ली: कैलाश गहलोत ने छोड़ा 'आप' का साथ, किधर जाएंगे... भाजपा-कांग्रेस में मची खलबली, नेताओं ने क्या कहा
आम आदमी पार्टी के नेता कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफा देने के बाद दिल्ली में सियासत चरम पर है। भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने जानिए क्या-क्या कहा?
दिल्ली: अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को पार्टी का साथ छोड़ दिया और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लिखे अपने इस्तीफे में गहलोत ने पार्टी के सामने मौजूद ‘‘गंभीर चुनौतियों’’ की ओर इशारा किया। पार्टी के अहम नेता गहलोत ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए ‘‘शीशमहल’’ जैसे कुछ ‘‘शर्मनाक’’ विवादों को भी उठाया और कहा कि इससे सभी को संदेह होता है कि क्या ‘‘हम अब भी खुद को ‘आम आदमी’ मानते हैं।’’
भाजपा और कांग्रेस में मची खलबली
दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत के AAP से इस्तीफे पर बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी का कहना है, "कैलाश गहलोत का पत्र वही कहता है जो दिल्ली के लोग हमेशा से कहते रहे हैं... कैलाश गहलोत का पत्र दिल्ली के मूड का खुलासा करता है... यह सब सिद्धांतों के बारे में है. AAP" भ्रष्टाचार, कुशासन और 'शीशमहल' का प्रतीक है...अरविंद केजरीवाल के आवास में बहुत सारे एयर प्यूरीफायर हैं लेकिन उन्होंने दिल्ली के लोगों को इस प्रदूषण से मरने के लिए छोड़ दिया है...''
हमारे संपर्क में हैं...
वहीं, संजय सिंह की टिप्पणी पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा कहते हैं, "अगर उन्हें यह जानकारी थी कि ईडी और सीबीआई के कारण कैलाश गहलोत पद छोड़ देंगे तो उन्होंने (आप) उन्हें मंत्री पद पर क्यों बने रहने दिया? उन्हें उन्हें पहले ही हटा देना चाहिए था. कैलाश" गहलोत ने आप के भ्रष्टाचार को उजागर किया है और भ्रष्ट अरविंद केजरीवाल का असली चेहरा भी दिखाया है, संजय सिंह बौखला गए हैं और वह कुछ भी बोलेंगे।” बीजेपी नेताओं के आप में शामिल होने पर वीरेंद्र सचदेवा कहते हैं, ''मैं अरविंद केजरीवाल को बताना चाहता हूं कि जो लोग आप में शामिल हो रहे हैं, वे अभी भी हमारे संपर्क में हैं.''
कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव बोले-इसका मतलब ये है कि..
दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता कैलाश गहलोत के AAP से इस्तीफे पर दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेन्द्र यादव का कहना है, ''इसका मतलब साफ है कि कैलाश गहलोत कई राज खोल सकते हैं. यही कारण है कि राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम ने सवालों का जवाब नहीं दिया.'' विधायक ने इसका जवाब देने का प्रयास किया। इससे साफ पता चलता है कि केजरीवाल डरे हुए हैं और सवालों से बच रहे हैं। कैलाश गहलोत के दिल और दिमाग में ऐसे कौन से राज छिपे हैं, जो अरविंद केजरीवाल खुलकर सामने आने से डर रहे हैं?''
भाजपा नेता ने कहा-केजरीवाल भ्रष्ट हैं, साबित हो गया
दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत के AAP से इस्तीफे पर, भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा कहते हैं, "... AAP की नाव डूब रही है और हर कोई खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है। कैलाश गहलोत ने उन सभी बातों को मान्य किया है जो हम हमेशा कहते रहे हैं... यह यह बिल्कुल स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल एक भ्रष्ट आदमी हैं..."
दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफे पर बीजेपी नेता नलिन कोहली का कहना है, "कैलाश गहलोत ने अपने इस्तीफे में कुछ गंभीर मुद्दे उठाए हैं. वह बता रहे हैं कि आम आदमी पार्टी के शासनकाल में यमुना में प्रदूषण की स्थिति और खराब हुई है." और इसका तथाकथित शासन मॉडल... उन्होंने जो वादा किया था और जो किया है, उसमें बहुत बड़ा अंतर है... जब उनकी जवाबदेही पर सवाल उठाया जाता है, तो वे तुरंत बहाने बनाना शुरू कर देते हैं और मुद्दे से भटक जाते हैं...''