A
Hindi News भारत राजनीति हेमंत सोरेन को ईडी ने किया गिरफ्तार, चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

हेमंत सोरेन को ईडी ने किया गिरफ्तार, चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

Jharkhand Political Crisis Live Updates: झारखंड में अब चम्पई सोरेन राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया। हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है

हेमंत सोरेन और चम्पई...- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो हेमंत सोरेन और चम्पई सोरेन

रांची: झारखंड में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदला है। हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है और उनकी जगह चम्पई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है। चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा भी पेश किया। इस बीच लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पूछताछ के बीच हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से ईडी अधिकारियों के खिलाफ एससी-एसटी थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

 

Latest India News

Live updates : Jharkhand Political crisis Live Updates

  • 11:20 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हार मानूंगा नहीं-हेमंत सोरेन

    हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक कविता पोस्ट कर लिखा- हार मांगूंगा नहीं

  • 11:17 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हेमंत सोरेन का मेडिकल चेकअप

    हेमंत सोरेन का मेडिकल चेकअप करने के लिए एक मेडिकल टीम ईडी कार्यालय पहुंची।

  • 11:06 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में कल झारखंड बंद

    झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में बृहस्पतिवार को झारखंड बंद का ऐलान किया गया है। यह ऐलान आदिवासी मूलवासी संगठन की ओर से किया गया है।

  • 10:29 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की

    ईडी के समन के खिलाफ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। कल सुबह 10.30 बजे इस मामले पर सुनवाई होगी 

  • 9:59 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हेमंत सोरेन गिरफ्तार

    हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। लंबी पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई। इससे पहले उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था।

  • 9:42 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राजभवन से निकले हेमंत सोरेन, अब ईडी दफ्तर में होगी पूछताछ

    हेमंत सोरेन सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अब राजभवन से निकल चुके हैं। उन्हें ईडी दफ्तर में ले जाया जाएगा जहां उनसे ईडी की टीम एक बार फिर से पूछताछ करेगी।

  • 9:23 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

    चंपई सोरेन राज्यपाल से मिले और 43 विधायकों को समर्थन पत्र देते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया। गवर्नर ने फिलहाल यह नहीं बताया कि वे चंपई सोरेन को कब सरकार बनाने के लिए बुलाएंगे। 

  • 9:02 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हमने अपना नेता चुन लिया, चंपई सोरेन होंगे सीएम : मिथिलेश ठाकुर, जेएमएम नेता

    झारखंड के मंत्री और जेएमएम नेता मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि हमने अपना नेता चुन लिया है, चंपई सोरेन हमारे सीएम होंगे।

  • 8:46 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ईडी की हिरासत में हेमंत सोरेन

    हेमंत सोरेन ईडी अधिकारियों की मौजूदगी के बीच राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दिया। उनकी गिरफ्तारी तय मानी जा रही है। JMM सांसद महुआ मांझी ने कहा, " अभी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी की हिरासत में हैं। चंपई सोरेन नए मुख्यमंत्री होंगे...हमारे पास पर्याप्त संख्या है...''

     

  • 8:38 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    चम्पई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया

    झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल की बैठक में चम्पई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। वे राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे।

  • 8:36 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हेमंत सोरेन ने सीएम पद से दिया इस्तीफा

    जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी से पूछताछ के बीच झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल ने हेमंत सोरेन का इस्तीफा मंजूर कर लिया है।

  • 8:24 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    चम्पई सोरेन होंगे झारखंड के नए सीएम?

    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की स्थिति में चम्पई  सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर यह दावा किया है।

  • 7:44 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ईडी हेमंत सोरेन के जवाब से संतुष्ट नहीं

    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमीन घोटाले में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ईडी हेमंत सोरेन के जवाब से संतुष्ट नहीं है। हेमंत सोरेन से कोयला घोटाले में भी आज की गई थी पूछताछ।

  • 7:30 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    जेएमएम और कांग्रेस के विधायक राज्यपाल से मिलेंगे

    झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के विधायक थोड़ी देर बाद राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। राज्यपाल ने उन्हें रात में 9..50 बजे का समय दिया है।

  • 6:32 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    राजभवन, सीएम आवास और ईडी दफ्तर के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू

    रांची में राजभवन, मुख्यमंत्री आवास और प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दिया गया है।

  • 6:29 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    लगता है ईडी से बहुत भयभीत हो गए हैं हेमंत सोरेन-बाबूलाल मरांडी

    बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर लिखा- लगता है ईडी के डर के मारे इतना भयभीत हो गए हैं कि कुछ पढ़ नहीं पा रहे हैं या फिर याद ही नहीं आ रहा कि वे कहां से विधायक हैं।

  • 5:56 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दो मिनी बसें सीएम आवास पहुंचीं

    रांची में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के आवास के परिसर में दो मिनी बसें दाखिल हुईं। ईडी अधिकारियों की एक टीम जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है

  • 5:56 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ईडी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर

    झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ एससी-एसटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस एफआईआर में ईडी अधिकारियों पर हेमंत सोरेन को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।