'पूर्वांचल के लोगों का अपमान बर्दाश्त के काबिल नहीं', JDU ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- तुरंत मांगें माफी
नीतीश कुमार की जेडीयू ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। जेडीयू ने पूर्वांचल के लोगों का अपमान करने को लेकर कहा है कि अरविंद केजरीवाल को तुरंत माफी मांगनी चाहिए।
नई दिल्ली: बिहार की सत्ताधारी जनता दल (यूनाईटेड) ने पूर्वांचल के लोगों को लेकर दिए गए बयान को लेकर आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल की आलोचना की है। जेडीयू ने गुरुवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल की ओर से बार-बार पूर्वांचल के लोगों का अपमान बर्दाश्त के काबिल नहीं है। इसके लिए उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए। जेडीयू ने आगे कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के लोग इस अपमान का हिसाब चुकता करेंगे। जदयू की यह प्रतिक्रिया केजरीवाल के उस बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने भाजपा पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में हेराफेरी का आरोप लगाया और निर्वाचन आयोग में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
केजरीवाल ने नए नाम जोड़ने के लगाए आरोप
बता दें कि आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि भाजपा से जुड़े लोगों ने मतदाता सूची में 13,000 नये मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया है। उन्होंने अपने पक्ष में मतदान को प्रभावित करने के लिए 5,500 मतदाता प्रविष्टियों को रद्द करने की मांग की है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें केजरीवाल मीडिया से बातचीत में कथित तौर पर यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि “पिछले 15 दिन में 13,000 वोट बनने के आवेदन आए हैं। जाहिर तौर यह यूपी, बिहार और आसपास के राज्यों से ला-लाकर फर्जी वोट बनवा रहे हैं ये लोग।”
संजय झा ने कहा- दिल्ली आपकी जागीर नहीं
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर पलटवार करते हुए जद (यू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने उनसे सवाल किया कि उन्हें बिहार-यूपी के लोगों से आपको इतनी नफरत क्यों है। उन्होंने 'एक्स' पर कहा, “आपको नहीं भूलना चाहिए कि दिल्ली आपकी जागीर नहीं, देश की राजधानी है, और सभी देशवासियों की है। बिहार-यूपी के लोगों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर दिल्ली ही नहीं, दुनियाभर में मुकाम हासिल किया है।” केजरीवाल पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि आप संयोजक ने अपने लिए जो 'शीश महल' बनवाया है, उसमें दिल्ली में रहने वाले बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के टैक्स के पैसे भी लगे हैं। उन्होंने कहा, "आपके द्वारा बिहार-यूपी के लोगों का बार-बार अपमान बर्दाश्त के काबिल नहीं है। आपको तुरंत माफी मांगनी चाहिए।"
कोरोना काल में भी किया अपमान
वहीं जद (यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने भी केजरीवाल से सवाल किया कि वह बिहार के लोगों को बार-बार अपमानित क्यों करते हैं। राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि आज एक बार फिर उन्होंने बिहार के लोगों को फर्जी वोटर बनाए जाने का आरोप भाजपा के सिर मढ़ दिया है। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी कोरोना के समय केजरीवाल ने बिहार के लोगों पर आरोप लगाया था कि वे 500 रुपये में ट्रेन का टिकट कटा दिल्ली में 5 लाख तक की चिकित्सा सुविधा लेते हैं। राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, "पूर्वांचल के लोगों को अपमानित करने का यह जो सिलसिला उनकी ओर से जारी है तो बिहार की जनता ने भी यह मन बना लिया है कि जो भी बिहार के लोग दिल्ली में रहते हैं, वह पुरजोर तरीके से केजरीवाल का विरोध करेंगे और आम आदमी पार्टी की नैया डुबोने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।" (इनपुट- पीटीआई)
यह भी पढ़ें-
पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट, निखिल कामथ से कहा- 'राजनीति में मिशन लेकर आएं, एंबिशन नहीं'
एकनाथ शिंदे ने आदित्य ठाकरे पर कसा तंज, रंग बदलने वाले गिरगिट की नई प्रजाति कहा