A
Hindi News भारत राजनीति कांग्रेस ने जयशंकर पर बोला हमला, कहा- सबसे असफल विदेश मंत्री, सैनिकों का हौंसला तोड़ा

कांग्रेस ने जयशंकर पर बोला हमला, कहा- सबसे असफल विदेश मंत्री, सैनिकों का हौंसला तोड़ा

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक इंटरव्यू में चीन को लेकर जो बोला है वो चिंताजनक है। जयशंकर ने भले ही राहुल गांधी का अपमान करने का प्रयास किया, लेकिन असल में उन्होंने अपमान भारतीय सेना और भारत की भूभागीय अखंडता का किया है।’’

सुप्रिया श्रीनेत- India TV Hindi Image Source : एएनआई सुप्रिया श्रीनेत

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा ‘चीन को लेकर की एक टिप्पणी’ का हवाला देते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि उन्होंने देश की सेना का हौंसला तोड़ा है। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह दावा भी किया कि जयशंकर आजाद भारत के सबसे विफल विदेश मंत्री हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक इंटरव्यू में चीन को लेकर जो बोला है वो चिंताजनक है। जयशंकर ने भले ही राहुल गांधी का अपमान करने का प्रयास किया, लेकिन असल में उन्होंने अपमान भारतीय सेना और भारत की भूभागीय अखंडता का किया है।’’ 

विदेश मंत्री ने देश के सैनिकों का हौंसला तोड़ने का काम किया-सुप्रिया

सुप्रिया ने दावा किया, ‘‘गलवान में हमारे 20 जवानों की शहादत हुई है, लेकिन हमारे देश के विदेश मंत्री कह रहे हैं कि हम छोटी अर्थव्यवस्था हैं इसलिए चीन जैसी बड़ी अर्थव्यवस्था पर हमला नहीं कर सकते।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘विदेश मंत्री ने देश के उन सैनिकों का हौंसला तोड़ने का काम किया है जो हर मौसम औेर परिस्थिति में खड़े रहकर देश की भूभागीय अखंडता की रक्षा करते हैं। यह चीन पर किसी मंत्री का सबसे विवादित बयान है। ’’ 

खतरे पर आप चुप क्यों हैं? -सुप्रिया

सुप्रिया ने कहा, ‘‘विदेश मंत्री दंभ भर रहे हैं कि वह चीन में सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले भारतीय राजदूत हैं। लेकिन वह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन का नाम नहीं लेते।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘विदेश मंत्री चीनी अतिक्रमण पर क्या कहेंगे? अप्रैल 2020 वाली यथास्थिति बहाल करने के बारे में क्या कहेंगे? वे स्थान बफर जोन क्यों बन गए जहां भारत के जवान पहले गश्त लगाते थे? क्या प्रधानमंत्री को आपने यह बोलने की सलाह दी कि कोई घुसा हुआ नहीं है? चीन सीमा पर पुल और रेलवे का जाल बिछा रहा है, इससे होने वाले खतरे पर आप चुप क्यों हैं?’’ 

जयशंकर जी चीन को लेकर ‘स्टॉकहोम सिंड्रोम’ के शिकार हैं-सुप्रिया

कांग्रेस प्रवक्ता ने कटाक्ष करते हुए यह भी पूछा, ‘‘क्या जयशंकर जी चीन को लेकर ‘स्टॉकहोम सिंड्रोम’ (बुरा करने वाले से ही लगाव होने की मनोदशा) के शिकार हैं?’’ उन्होंने आरोप लगाया कि वह इस देश के सबसे विफल विदेश मंत्री हैं। सुप्रिया ने कहा, ‘‘भारत में ढाई साल से अमेरिका का कोई राजदूत नहीं है। 2.25 लाख भारतीय नागरिकों ने पिछले साल भारत की नागरिकता छोड़ दी। हमारे पासपोर्ट की रैकिंग गिर गई। यह सब किसकी विफलता है?’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘सरकार हर चीज में विदेशी साजिश की बात करने लगती है। अगर कोई साजिश हो रही है तो उसे नहीं रोक पाने के लिए कौन जिम्मेदार है? इसके लिए विदेश मंत्री जिम्मेदार हैं।’’

इनपुट-भाषा

ये भी पढ़ें:-

फरवरी में ही इतनी गर्मी तो मार्च में क्या होगा? IMD ने जारी किया अलर्ट, जानिए आज के मौसम का हाल
जंग के बीच चीन कर रहा रूस की मदद, NATO के खिलाफ बना रहा नया गुट? जानें 'ड्रैगन' की कूटनीति 

Latest India News