A
Hindi News भारत राजनीति Jairam Ramesh: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में संजय राठौर को जगह मिलने पर बोली कांग्रेस, BJP कपड़े धोने वाली एक मशीन, कर रही इमेज साफ

Jairam Ramesh: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में संजय राठौर को जगह मिलने पर बोली कांग्रेस, BJP कपड़े धोने वाली एक मशीन, कर रही इमेज साफ

Jairam Ramesh: कांग्रेस ने कहा कि BJP एक "कपड़े धोने वाली एक मशीन" की तरह है जो राठौर को मंत्रिमंडल में शामिल कर उनकी छवि साफ करने की कोशिश कर रही है। भाजपा जब विपक्ष में थी तो शिवसेना नेता संजय राठौर को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया था।

Congress Leader Jairam Ramesh- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Congress Leader Jairam Ramesh

Highlights

  • BJP एक कपड़े धोने वाली एक मशीन की तरह
  • कुछ नेता मशीन का फायदा उठाकर मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और विधायक बन गए
  • संजय राठौर ने एक महिला की मौत मामले में नाम जुड़ने पर मंत्री पद से दिया था इस्तीफा

Jairam Ramesh: कांग्रेस ने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शिवसेना के बागी विधायक संजय राठौर को शामिल करने को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए उसकी तुलना कपड़े धोने वाली एक मशीन से की है। 

भाजपा एक कपड़े धोने वाली एक मशीन की तरह

कांग्रेस ने कहा कि BJP एक "कपड़े धोने वाली एक मशीन" की तरह है जो राठौर को मंत्रिमंडल में शामिल कर उनकी छवि साफ करने की कोशिश कर रही है। भाजपा जब विपक्ष में थी तो शिवसेना नेता संजय राठौर को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया था। गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार में मंत्री रहे संजय राठौर ने पुणे में एक महिला की मौत के मामले से नाम जुड़ने पर पिछले साल अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

जयराम रमेश ने किया ट्वीट

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, " गुप्त भेद छिपाकर रखने वाले कांग्रेस के कुछ नेता भाजपा की कपड़े धोने की मशीन का फायदा उठाकर मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और विधायक बन गए। अब वही मशीन एक शिवसैनिक की छवि को साफ करने का काम कर रही है, जिसे विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर दिया था।

भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष भी कर चुकी हैं विरोध

शिंदे समूह के विधायक संजय राठौर का नाम शामिल नए मंत्रियों में है। बता दें कि राठौर उद्धव ठाकरे की सरकार में वन मंत्री थे और बीजेपी द्वारा एक महिला की आत्महत्या के लिए आरोप लगाए जाने के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा वाग ने राठौर को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने का विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि महिला की मौत के लिए जिम्मेदार पूर्व मंत्री संजय राठौड़ को फिर से मंत्री पद दिया गया है। मैं राठौड़ के फिर से मंत्री बनने के बावजूद उनके खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखूंगी।’’

Latest India News