A
Hindi News भारत राजनीति Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने पीएम कैंडिडेट बनने पर लगाई मुहर? सवाल के जवाब में दिया बड़ा बयान

Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने पीएम कैंडिडेट बनने पर लगाई मुहर? सवाल के जवाब में दिया बड़ा बयान

Nitish Kumar: क्या नीतीश कुमार 2024 में विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के कैंडिडेट होंगे? क्या नीतीश कुमार देश की राजनीति में एक्टिव होने वाले हैं? इन सवालों के जवाब खुद नीतीश खुलकर देने से बच रहे हैं। लेकिन इशारों ही इशारों में बड़े संकेत दे रहे हैं।

Is Nitish Kumar ready to be the prime ministerial candidate?- India TV Hindi Image Source : INDIA TV GFX Is Nitish Kumar ready to be the prime ministerial candidate?

Highlights

  • 2024 की तैयारी पर नीतीश कुमार का बड़ा बयान
  • इशारों ही इशारों में बड़े संकेत दे रहे नीतीश कुमार
  • नीतीश के 2024 प्लान पर सुशील मोदी ने किया वार

Nitish Kumar: क्या नीतीश कुमार 2024 में विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के कैंडिडेट होंगे? क्या नीतीश कुमार देश की राजनीति में एक्टिव होने वाले हैं? इन सवालों के जवाब खुद नीतीश खुलकर देने से बच रहे हैं। लेकिन इशारों ही इशारों में बड़े संकेत दे रहे हैं। शनिवार को जेडीयू कार्यकारिणी की मीटिंग के बाद नीतीश कुमार ने बहुत बड़ा बयान दिया है। नीतीश ने कहा कि 2024 में सब साथ रहे तो अच्छे नतीजे आएंगे और समय आने पर वो दिल्ली भी जाएंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि देश में एक नई तरह की राजनीति चल रही है। दूसरी पार्टी के लोगों को तोड़ना असंवैधानिक है। 

नीतीश कुमार का 'दिल्ली चलो' प्लान
पटना में जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक के साथ ही नीतीश कुमार ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी तेज कर दी है। खबर है कि जल्द ही नीतीश कुमार मिशन 2024 के लिए दिल्ली पहुंचने वाले हैं। दिल्ली में वो सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता कायम करने के प्रयास में अलग-अलग दलों के नेताओं से मुलाकात करने के लिए सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जदयू के एक वरिष्ठ नेता ने शनिवार को बताया कि नीतीश 5 सितंबर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे और दो दिन बाद लौटेंगे। उन्होंने बताया कि उनके कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि नीतीश सोनिया गांधी और राहुल गांधी के संपर्क में थे, जब उन्होंने पिछले महीने भाजपा से नाता तोड़ लिया था। 

2024 के प्लान को एक्टिवेट करने की कोशिश में नीतीश
जदयू का मानना है कि वह बिहार के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने के बाद अब ‘‘राष्ट्रीय’’ भूमिका निभायें। पार्टी के नेता ने बताया कि दिल्ली दौरे के दौरान कुमार के दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से भी मिलने की संभावना है। कुमार के एक अन्य प्रमुख नेता हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला से भी मिलने की संभावना है। माना जा रहा है कि बिहार में महागठबंधन सरकार के बाद अब नीतीश कुमार 2024 के लिए विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में हैं। हाल ही में उन्होंने पटना में केसीआर से भी मुलाकात की थी।

जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 
जेडीयू के सभी सांसद विधायक समेत करीब 250 नेताओं की फौज मोदी सरकार के खिलाफ एजेंडा तैयार करने में जुटी है। अब इसी एजेंडे के तहत दिल्ली में नया गेम प्लान बनाया जाएगा। कांग्रेस पार्टी इस वक्त बिहार सरकार में शामिल है। जेडीयू कांग्रेस को लेकर विपक्षी एकता को और मजबूत करने की कोशिश में है। आज पटना में सीएम नीतीश समेत जेडीयू के सभी विधायकों-सांसदों का जमावड़ा है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में करीब 250 छोटे बड़े नेता मिशन 2024 के लिए मंथन में जुटे हैं। इस बैठक में नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी पर भी मुहर लग सकती है, जिसके साथ ही जेडीयू 2024 के मिशन का आगाज कर सकती है। हालांकि इस बैठक से पहले बीजेपी ने जेडीयू को बड़ा झटका दिया और मणिपुर के 6 में से 5 जेडीयू विधायकों को अपने पाले में कर लिया। अरुणाचल प्रदेश में भी एक मात्र जेडीयू विधायक ने बीजेपी का दामन थाम लिया।  

"पीएम तो दूर कैंडिडेट भी नहीं बन सकते"
वहीं नीतीश कुमार के 2024 प्लान पर सुशील मोदी का भी जवाब आया है। सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश प्रधानमंत्री तो दूर कैंडिडेट भी नहीं बन सकते। उन्होंने कहा कि  पोस्टर लगाने से कोई पीएम नहीं बन जाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुशील कुमार मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना के उनके समकक्ष के चंद्रशेखर राव की मुलाकात पर भी तंज कसा। दोनों नेताओं की मुलाकात पर तंज कसते हुए सुशील मोदी ने कहा कि यह अपने-अपने राज्यों में जनाधार खो रहे और ‘‘प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षा’’ रखने वाले नेताओं की मुलाकात है।  

Latest India News