INDIA TV Poll Result: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिनों राजद व कांग्रेस से नाता तोड़ लिया, परिणामस्वरूप नीतीश कुमार ने दोबारा एनडीए के साथ हाथ मिला लिया और एक बार फिर नीतीश मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो बीजेपी के सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। इन सब के बाद लोगों में सवाल पैदा हो रहे है कि क्या नीतीश कुमार के इस्तीफे ने I.N.D.I.A गठबंधन को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया है? इसी का जवाब हमने जनता से जानने की कोशिश की।
80 फीसदी से ज्यादा लोगों ने माना
इंडिया टीवी के पोल में हमने जनता से पूछा कि क्या नीतीश कुमार के इस्तीफे ने I.N.D.I.A गठबंधन को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया है? इस सवाल को आसान बनाने के लिए हमने उनके सामने तीन ऑप्शन भी दिए। पहला ऑप्शन 'हां', दूसरा ऑप्शन 'नहीं' का था और तीसरा ऑप्शन 'कह नहीं सकते' दिया गया। इस पर जनता से हमें चौंकाने वाले जवाब मिले। बता दें कि करीब 80 फीसदी से ज्यादा लोग मानते हैं कि नीतीश कुमार के इस्तीफे ने I.N.D.I.A गठबंधन को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया है।
Image Source : INDIA TV इंडिया टीवी पोल
कुल 19152 लोगों ने लिया भाग
आकंड़ो की बात करें तो इस पोल में कुल 19152 लोगों ने भाग लिया। इनमें से 88 प्रतिशत लोगों को लगता है कि नीतीश कुमार के इस्तीफे ने I.N.D.I.A गठबंधन को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेला है यानी 88 प्रतिशत ने 'हां' चुना। वहीं, 9 प्रतिशत लोगों को ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता। वहीं, 3 प्रतिशत लोगों का जवाब 'कह नहीं सकते' हैं।
ये भी पढ़ें:
ज्ञानवापी के फैसले पर असदुद्दीन ओवैसी ने उठाए सवाल, बोले-'जज के रिटायरमेंट का आखिरी...'
Latest India News