नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन इंडिया अलायंस के कोॉर्डिनेशन कमिटी की बैठक शरद पवार के घर पर हुई है। आज की बैठक में सीट शेयरिंग पर चर्चा नहीं हुई। सीट शेयरिंग पर पहले राज्य इकाई चर्चा करेंगी उसके बाद कोॉर्डिनेशन कमिटी में यह मामला आएगा। इस बैठक में पहली सार्वजनिक रैली अक्टूबर महीने में भोपाल में कराने का फैसला लिया गया । यह भी बताया गया कि इंडिया अलायंस शीट शेयरिंग पर जल्द ही चर्चा करेगी।
शरद पवार के घर बैठक में शामिल नेता
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, डी राजा, टी आर बालू ,समाजवादी पार्टी के जावेद अली, कांग्रेस की ओर से गुरदीप सिंह सप्पल और के सी वेणुगोपाल भी शरद पवार के घर हो रही बैठक में मौजूद थे। इंडिया अलायंस की फंक्शनिंग कैसे होगी , इस पर भी आज की बैठक में चर्चा की गई। पीएम ने अपना कोई नुमाइंदा इसलिए नॉमिनेट नही किया क्योंकि उनकी पोलित ब्यूरो मीटिंग इस हफ्ते होगी और उसमें चर्चा के बाद ही सीपीएम अपना नुमाइंदा नॉमिनेट करेगा।
गांधी जयंती से प्रचार-प्रसार शुरू करने की योजना
विपक्षी दलों का प्लान है कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती से प्रचार-प्रसार शुरू किया जाएगा। नेता जनता के बीच जाएंगे और अपनी बात रखेंगे। वहीं सनातन धर्म को लेकर उठे ताजा विवाद पर विपक्षी नेताओं के बयान को लेकर गठबंधन की अलग-अलग राय सामने आ रही है। कोई इससे किनारा कर रहा है तो कोई असहमति दिखा रहा है।
Latest India News