नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मंगलवार को लोकसभा में दिल्ली सरकार के अधिकारों और सेवा से जुड़ा विधेयक 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक-2023 ' को पेश करेंगे। 1 अगस्त को लोकसभा में होने वाले कामकाज की बिजनेस लिस्ट में इस विधेयक को शामिल किया गया है। वहीं इससे पहले यह बिल कल सोमवार 31 जुलाई को पेश किया जाना था, लेकिन किन्हीं वजहों से सरकार ने इसे पेश नहीं किया था।
वहीं लोकसभा में बिल पेश होने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार शाम को उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे।सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल की यह बैठक लगभग 45 मिनट तक चली। हालांकि बैठक के बाद केजरीवाल बिना मीडिया से बात किए ही निकल गए। लोकसभा में बिल पेश होने से पहले दोनों की यह बैठक बेहद ही महत्वपूर्ण बताई जा रही है।
राज्यसभा में बिल को पास कराना होगा मुश्किल
माना जा रहा है कि सरकार इस बिल को लोकसभा में तो बड़े ही आराम से पास करा लेगी, लेकिन उसे राज्यसभा में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। लोकसभा में तो सरकार के पास बहुमत है, लेकिन राज्यसभा में सरकार के पास बहुमत नहीं है। आम आदमी पार्टी राज्यसभा में ही सरकार को पटखनी देने का प्लान बन रही है। उसे उम्मीद है कि सरकार के इस बिल के खिलाफ समूचा विपक्ष उसे साथ देगा और इस बिल को पास नहीं होने दिया जाएगा। आप ने दलों के इस बिल के खिलाफ वोटिंग की शर्त पर विपक्षी एकता को अपना समर्थन दिया है।
Latest India News