JDS नेता प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स स्कैंडल केस की वजह से कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट अचानक से चर्चा में आ गई है। 2019 के लोकसभा में चुनाव में हासन की लोकसभा सीट पर रेवन्ना ने मात्र 28 साल की उम्र में जनता दल सेक्युलर यानी कि JDS का परचम लहरा दिया था। 2024 के लोकसभा चुनावों में रेवन्ना का मुकाबला कांग्रेस के श्रेयस पटेल से रहा जिसमें श्रेयस ने जीत दर्ज की और रेवन्ना हार गए हैं। बता दें कि हासन की लोकसभा सीट JDS की सबसे सेफ सीटों में से है और पार्टी यहां 2004 के बाद से लगातार जीत दर्ज करती आ रही है।
पिछले चुनावों में क्या थे नतीजे?
2019 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो प्रज्वल रेवन्ना ने बीजेपी के ए. मंजू को 1,41,224 मतों के अंतर से पराजित किया था। उन चुनावों में रेवन्ना को 6,76,606 वोट मिले थे जबकि मंजू के नाम के आगे का बटन 5,35,382 लोगों ने दबाया था। मंजू बीजेपी में आने से पहले कांग्रेस में थे और उन्होंने 2014 का चुनाव भी लड़ा था। 2019 में हासन की सीट पर बसपा तीसरे नंबर पर रही थी और उसके उम्मीदवार विनोदराज केएच को कुल 38,761 वोट मिले थे।
2014 का लोकसभा चुनाव भी काफी दिलचस्प रहा था और प्रज्वल रेवन्ना के दादा एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा ने कांग्रेस प्रत्याशी ए. मंजू को 1,00,462 मतों के अंतर से मात दी थी। उन चुनावों में देवगौड़ा को 5,09,841 और ए. मंजू को 4,09,378 वोट प्राप्त हुए थे। बीजेपी के उम्मीदवार सीएच विजयशंकर 2014 के चुनाव में कोई असर छोड़ने में नाकाम साबित हुए थे और मात्र 1,65,688 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे थे।
Latest India News