Haryana- JK Election Results: हरियाणा में BJP ने लगाई 'हैट्रिक', जम्मू-कश्मीर में NC+कांग्रेस ने गाड़ा झंडा
Haryana- JK Election Results LIVE: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सरकार बना रही है जबकि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत हासिल कर लिया है।
Haryana- JK Election Results Live: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की लगातार तीसरी बार सरकार बन रही है। वहीं जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बहुमत मिला है। दोनों ही राज्यों में 90-90 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। जम्मू-कश्मीर में तीन फेज जबकि हरियाणा में एक फेज में वोटिंग हुई थी। हरियाणा में सत्तारूढ़ बीजेपी पहले भी यह भरोसा जता चुकी थी कि वह लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता बरकरार रखने में कामयाब होगी। आज मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पढ़िए मतगणना से जुड़े हर बड़े अपडेट्स।
Live updates : Haryana- JK Election Results Live:
- October 08, 2024 7:58 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
हमारे लिए केंद्र के साथ संबंध बनाना जरूरी हो गया है: उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'ये हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम जनता की उम्मीदों पर काम कर सके। हम लोगों के लिए काम करें और उन्हें दलदल से निकाले। अब हमारे लिए केंद्र के साथ संबंध बनाना जरूरी हो गया है ताकि हम जम्मू-कश्मीर की परेशानियों को हल कर सकें।'
- October 08, 2024 7:25 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा मुख्यालय पहुंचे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे।
- October 08, 2024 7:03 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है: नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं हरियाणा की जनता को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत देने के लिए नमन करता हूं। यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है। मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि हम उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।'
- October 08, 2024 7:02 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
कैथल में हम 4 में से 3 सीट जीते: आदित्य सुरजेवाला
हरियाणा की कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने कहा, 'कैथल में हम 4 में से 3 सीट जीते। हमारे उम्मीदवारों ने बहुत मेहनत की। ये हमारे युवा शक्ति के भविष्य की और माताओं-बहनों की जीत है। जो गुंडाराज कैथल में आया था उसे हम हटाएंगे। हम कैथल का नाम रौशन करेंगे। हरियाणा में जो परिणाम आए हैं वो लोगों का जनादेश है लेकिन हमारा काम रुकने वाला नहीं है सरकार में हो या विपक्ष में हमें लोगों की सेवा करनी है और लोगों के लिए काम करना है।'
- October 08, 2024 6:30 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
कांग्रेस का खटाखट-खटाखट मॉडल फेल हुआ है: अनुराग ठाकुर
हरियाणा चुनाव के परिणाम पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, 'जनता का बहुत-बहुत आभार कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई। मतदान के दिन सभी भाजपा के साथ खड़ी थी। कांग्रेस का खटाखट-खटाखट मॉडल फेल हुआ है। हरियाणा की जनता का बहुत-बहुत आभार और हरियाणा के बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई। पीएम मोदी के नेतृत्व में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं और मनोहर लाल खट्टर जी ने हरियाणा में लंबे समय तक काम किया और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के रहते हमने चुनाव लड़ा जिसका हमें फायदा मिला है।'
- October 08, 2024 6:13 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
जम्मू-कश्मीर की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'जम्मू-कश्मीर की जनता ने भाजपा को इस विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मत प्रतिशत का आशीर्वाद दिया है और भाजपा को अब तक के इतिहास में सबसे अधिक सीटें दी हैं। इसके लिए मैं जम्मू-कश्मीर की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। साथ ही BJP के सभी कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए बधाई देता हूं। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा जम्मू-कश्मीर के विकास और सुरक्षा के लिए संकल्पित है। जम्मू-कश्मीर को आतंकमुक्त बनाकर देश के अन्य हिस्सों की तरह इसे विकसित बनाना भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता है।'
- October 08, 2024 6:00 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
लोगों को दिल की गहराइयों से मुबारकबाद पेश करूंगा: उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के लोगों को दिल की गहराइयों से मुबारकबाद पेश करूंगा। मैं उन मतदाताओं का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के उम्मीदवारों को कामयाबी दिलाई है। एक बात तय है कि भाजपा की जम्मू-कश्मीर की जो सियासत रही है जनता ने उसके खिलाफ मतदान किया है। आम तौर पर देखा जाए तो आज उनका नामों-निशान इस चुनाव में मिट गया है लेकिन बड़ी बात ये है कि कश्मीर, जम्मू के पहाड़ी इलाके, यहां वोटों का बंटवारा नहीं हुआ। अब हम जो गठबंधन के लोग हैं हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम इन 5 सालों में लोगों को एक साफ-सुथरी और ऐसी हुकूमत दें जो लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरे।'
- October 08, 2024 5:22 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
अधर्म का नाश हुआ, धर्म की विजय हुई है: शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'अधर्म का नाश हुआ। धर्म की विजय हुई है। भाजपा ही कल्याण कर सकती है, इस भाव को हरियाणा की जनता ने प्रकट किया है।'
- October 08, 2024 5:03 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
कांग्रेस लोगों से बहुत दूर है, उसे लोगों की तकलीफें नहीं पता: अनिल विज
हरियाणा की अंबाला कैंट विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, 'हम कार्यकर्ता हैं और जनता जो भी दायित्व देती है, उसको हम पूरी तरह से निभाते हैं। कांग्रेस लोगों से बहुत दूर है, कांग्रेस को लोगों की तकलीफें नहीं पता। हम जनता में रहते हैं इसलिए मैं पहले दिन से दावा कर रहा था कि तीसरी बार भाजपा सरकार बनाएगी।'
- October 08, 2024 4:47 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
हमारे सभी कार्यकर्ता बहुत निराश हैं: कुमारी शैलजा
हरियाणा विधानसभा के नतीजे पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, 'नतीजे निराशाजनक हैं। सुबह तक हमें पूरी उम्मीद थी। हमारे सभी कार्यकर्ता बहुत निराश हैं क्योंकि इन्होंने पिछले 10 सालों में कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत कुछ सहा है। लेकिन अब हमें इन सब बातों से पीछे हटते हुए एक नए सिरे से आगे सोचना होगा क्योंकि जैसे अभी चल रहा है वो ऐसे ही तो नहीं चलेगा। पार्टी को किस तरह से राज्य में सींचा नहीं गया, ताल-मेल नहीं रखा गया, कौन से लोग थे जो सबको साथ लेकर चलने के जिम्मेदार थे ये भी बाते हैं। राज्य में क्या संदेश गया है। किसलिए लोग कांग्रेस की सरकार बनाते हुए पीछे हट गए? ये सब बातें देखनी पड़ेंगी।'
- October 08, 2024 4:37 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
केजरीवाल ने डोडा से नवनिर्वाचित MLA मेहराज मलिक से बात की
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने डोडा से नवनिर्वाचित AAP विधायक मेहराज मलिक से वीडियो कॉल के माध्यम बात की और उन्हें बधाई दी।
- October 08, 2024 4:30 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
BJP ने जम्मू-कश्मीर में तोड़ा अपना पिछला रिकॉर्ड
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी ने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दिया है। पार्टी ने सूबे में 27 सीटें जीत ली हैं जबकि 2 पर आगे चल रही है। इससे पहले बीजेपी ने 2014 के चुनावों में 25 सीटें जीती थीं।
Image Source : ECI - October 08, 2024 4:19 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर पटाखे फोड़े गए
हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर जश्न मनाते हुए दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर पटाखे फोड़े गए। पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम को यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं।
- October 08, 2024 4:06 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
पीएम मोदी ने मुझे आशीर्वाद दिया है: सीएम सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, 'हरियाणा की 2 करोड़ 80 लाख जनता को मैं दिल से प्रणाम करता हूं, उनका दिल से धन्यवाद करता हूं कि हरियाणा के किसान, गरीब, महिलाओं, युवाओं ने भाजपा के कामों के ऊपर तीसरी बार मुहर लगाई है। मैं हरियाणा की जनता का बहुत-बहुत आभारी हूं। ये सारा काम प्रधानमंत्री का है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व से ही हम आगे बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी ने मुझे आशीर्वाद दिया है।'
- October 08, 2024 3:47 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
कांग्रेस लगातार झूठ फैलाने का काम कर रही थी: खट्टर
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'कांग्रेस लगातार झूठ फैलाने का काम कर रही थी लेकिन जनता ने उनकी बात को नकारा। सरकार की जो काम करने की नीतियां हैं, जो उपलब्धियां हैं उसे जनता ने स्वीकार किया। यह अपने-आप में एक रिकॉर्ड बना है क्योंकि हरियाणा में किसी पार्टी की तीसरी बार सरकार नहीं बनी थी। भाजपा ने हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाई है।'
- October 08, 2024 3:43 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में किया कार्यकर्ताओं का स्वागत
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का स्वागत किया। चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 50 सीटों पर आगे है, कांग्रेस 35 सीटों पर है।
- October 08, 2024 3:23 PM (IST) Posted by Vineet Kumar
हमारी लड़ाई मुख्य तौर पर कांग्रेस पार्टी के साथ थी: जितेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, 'भाजपा के कार्यकर्ताओं और हमारे मतदाताओं को बधाई। भाजपा का ये अब तक की सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है। ये चुनाव हमने मात्र और मात्र विकास के मुद्दे को लेकर लड़ा था। दूसरी ओर INDIA गठबंधन की ओर से उसमें ध्रुवीकरण की भी बात हुई। कांग्रेस के लिए एक ही निष्कर्ष निकलेगा कि जिस प्रकार से उनकी सफाई हरियाणा में हुई थी वैसी ही सफाई उनकी यहां भी हुई है। हमारी लड़ाई मुख्य तौर पर कांग्रेस पार्टी के साथ थी और जिस तरह का ट्रेंड पूरे देश में देखने को मिल रहा है(कांग्रेस के प्रति) उसी तरह का जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिला।'
- October 08, 2024 3:14 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
हरियाणा में चौटाला परिवार को बड़ा झटका
चौटाला परिवार को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। चौटाला परिवार से जुड़े कई लोग चुनाव हार गए हैं। अभय चौटाला, दुष्यंत चौटाला, सुनैना चौटाला, रंजीत चौटाला, दिग्वजीय चौटाला हार गए। अभय चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला रानिया विधानसभा से चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। आदित्य चौटाला अभी आगे चल रहे हैं।
- October 08, 2024 2:55 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
भूपेंद्र हुड्डा ने किया जीत का दावा
रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है। हमने कई सीटें जीती हैं लेकिन उन्हें अपडेट नहीं किया गया है। हम कई सीटों पर आगे चल रहे हैं लेकिन इसे अपडेट नहीं किया जा रहा है। कई जगहों पर मतगणना रोक दी गई है। मैं अपने साथियों से अनुरोध करता हूं कि वे डटे रहें, हमें बहुमत मिल रहा है।"
- October 08, 2024 2:53 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
उमर अब्दुल्ला ने बडगाम की जनता का शुक्रिया अदा किया
बडगाम: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, "...मैं बडगाम के मतदाताओं का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे अपने कीमती वोटों से नवाजा, मुझे यहां से कामयाब बनाकर भेजा... JKNC को पिछले 5 साल से खत्म करने की पूरी कोशिश की गई थी। यहां बहुत से ऐसे तंजीमें खड़ी गई जिनका मकसद था नेशनल कॉन्फ्रेंस को खत्म करना... जो हमें खत्म करने के लिए आए थे मैदान में उनका खुद ही कोई नामों-निशान नहीं रहा। हमारी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। हमारा फर्ज बनता है कि हम अपने आप को इन वोटों के लायक साबित करें..."
- October 08, 2024 2:53 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
गढ़ी सांपला किलोई से भूपेंद्र हुड्डा जीते
हरियाणा विधानसभा की गढ़ी सांपला किलोई सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह हुड्डा 70626 वोटों से जीत गए हैं। वहीं डबवाली से इनेलो प्रत्याशी आदित्य चौटाला ने 430 वोटों से जीत हासिल की है।
- October 08, 2024 2:24 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
'प्रधानमंत्री मोदी सब पर भारी', गरजे गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों पर कहा, "एक प्रधानमंत्री मोदी सब पर भारी... हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा जताया। उन्होंने राहुल गांधी के जुमलों पर भरोसा नहीं किया... हरियाणा में कहीं भी जुमले नहीं चले, हरियाणा की जनता ने उन्हें आईना दिखा दिया।"
- October 08, 2024 2:04 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
उमर अब्दुल्ला बनेंगे जम्मू कश्मीर के सीएम-फारूक अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "10 साल बाद लोगों ने हमें अपना जनादेश दिया है। हम अल्लाह से प्रार्थना करते हैं कि हम उनकी उम्मीदों पर खरे उतरें...यहां 'पुलिस राज' नहीं बल्कि 'लोगों का राज' होगा। हम जेल में बंद निर्दोष लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करेंगे। मीडिया को आजादी मिलेगी। हमें हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विश्वास पैदा करना होगा। मुझे उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन सहयोगी यहां राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए हमारे साथ लड़ेंगे...मुझे लगता है कि उमर अब्दुल्ला सीएम बनेंगे।" हरियाणा में कांग्रेस के प्रदर्शन पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "मुझे दुख है कि वे (कांग्रेस) जीत नहीं पाए (हरियाणा में)...मुझे लगता है कि यह उनके अंदरुनी विवादों के चलते हुआ।"
- October 08, 2024 1:59 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
विनेश फोगाट ने जुलाना सीट जीती
हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने जीत हासिल की।
- October 08, 2024 1:54 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
हम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे: तनवीर सादिक
श्रीनगर: ज़दीबल विधानसभा क्षेत्र से नेशनल कॉन्फ्रेंस के विजयी उम्मीदवार तनवीर सादिक ने अपनी जीत पर कहा, "मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों का आभारी हूं... मुझे यह जनादेश देने और मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। नेशनल कॉन्फ्रेंस को जिस तरह से जनादेश मिला है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। हम श्रीनगर, कश्मीर के लोगों के आभारी हैं... हम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।"
- October 08, 2024 1:52 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
जनता काम करने वालों के साथ चलने के लिए तैयार-मनोज तिवारी
दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "...मैंने सबसे कहा कि ग्राउंड की सच्चाई कुछ अलग है। जो लोग टी.वी चैनलों या लिविंग रूम में बैठकर बातें कर रहे हैं उनकी बातों से जमीनी हकीकत मेल नहीं खाती है... हरियाणा के अन्य क्षेत्रों में मैंने ऐसा सैलाब देखा कि अन्य लोगों की बातों से मैं कंफ्यूज्ड हो जाता था... अभी रुझान आ रहा है, मैं अभी तो कुछ नहीं कहना चाहता हूं... लेकिन हमें ऐसे नतीजे की रुपरेखा पहले से ही दिखाई दे रही थी। अब यह स्पष्ट हो गया है कि जनता काम करने वालों, सच्चाई के साथ चलने वालों के साथ चलने के लिए तैयार है..."
- October 08, 2024 1:49 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
बडगाम सीट से जीते उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट से जीत हासिल की वहीं गंदेरबल सीट पर भी वे बढ़त बनाए हुए हैं।
- October 08, 2024 1:47 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
अंबाला में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जश्न
अंबाला में बीजेपी कार्यकर्ता जीत की खुशी में जश्न मना रहे हैं। बीजेपी विधानसभा की 90 में से 51 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
- October 08, 2024 1:44 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
जींद और पानीपत शहरी सीट से बीजेपी जीती
जींद से भाजपा के डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा जीते। उन्हें कुल 68920 वोट मिले। जीत का मार्जिन- 15860 वोटों का रहा।
पानीपत शहरी सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रमोद विज जीते, कांग्रेस के वरिंदर शाह को हराया
कैथल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सूरजेवाला जीते, गुहला से देवेंद्र हंस 21000 से जीते - October 08, 2024 1:33 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी
हरियाणा में रुझानों में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बनने के आसार के बीच बीजेपी मुख्यालय में हलचल बढ़ गई है। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय जाएंगे जहां से वे बीजेपी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित। पीएम मोदी के स्वागत की भव्य तैयारी की जा रही है।
- October 08, 2024 1:29 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
जम्मू-कश्मीर में 9 सीटों के नतीजे घोषित
जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 9 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। 6 सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं जबकि तीन सीटों पर जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीत हासिल की है।
- October 08, 2024 1:27 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
गढ़ी सांपला किलोई से हुड्डा बड़ी जीत की ओर अग्रसर
गढ़ी सांपला किलोई से हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद सिंह हुडा 11वें राउंड में 56318 वोटों से आगे चल रहे हैं।
- October 08, 2024 1:22 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
J&K में आम आदमी पार्टी का खाता खुला
आम आदमी पार्टी जम्मू-कश्मीर में खाता खुल गया है। डोडा विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार मेहराज मालिक ने भाजपा उम्मीदवार गजय सिंह राणा को 4000 से ज्यादा वोटों से हराया।
- October 08, 2024 1:21 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
इसराना सीट से बीजेपी जीती
इसराना विधानसा सीट का रिजल्ट घोषित हो गया है। इस सीट से भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार ने जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के बलबीर बाल्मीकि को हराया।
- October 08, 2024 1:13 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
JKNC कार्यकर्ताओं का श्रीनगर में जश्न
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन को बढ़त मिलने पर श्रीनगर में JKNC कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार JKNC ने 2 सीटें जीती हैं और अब तक 41 पर आगे है, जबकि कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है।
- October 08, 2024 1:11 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
हरियाणा का पहला रिजल्ट आया, नूंह से कांग्रेस के आफताब अहमद जीते
हरियाणा विधानसभा चुनाव का पहला रिजल्ट कांग्रेस के पक्ष में गया है। नूंह विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद ने जीत हासिल की है।
- October 08, 2024 12:35 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
श्रीनगर कांग्रेस दफ्तर में जश्न
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर स्थित पार्टी कार्यालय में जश्न मनाया। JKNC-कांग्रेस गठबंधन 90 में से 50 सीटों पर आगे चल रहा है; JKNC 42 और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है।
- October 08, 2024 12:20 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग से करेगी शिकायत-सूत्र
चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजों को दिखाने में देरी को लेकर पार्टी की ओर से चुनाव आयोग में लिखित शिकायत जल्द ही की जाएगी-सूत्र
- October 08, 2024 12:18 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार कर ली-सुधांशु त्रिवेदी
भारतीय जनता पार्टी के नेता सुधांशु त्रिवेदी ने हरियाणा चुनाव के रुझानों पर कहा, "वैसे तो हमें अंतिम नतीजों का इंतजार करना चाहिए लेकिन जब जयराम रमेश ने यह कहना शुरू कर दिया है और चुनाव आयोग पर उंगली उठानी शुरू कर दी है तो हमें यह मान लेना चाहिए कि उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है। अब 12 बज चुके हैं, जिस तरह से रुझान स्थिर हो रहे हैं, मुझे लगता है कि हम निर्णायक जीत की ओर बढ़ रहे हैं और कांग्रेस अपनी भावी हार की तैयारी में जुट गई है।"
- October 08, 2024 12:17 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
जयराम रमेश ने स्लो काउंटिंग का लगाया आरोप
दिल्ली: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "हम ज्ञापन पेश करके शिकायत कर रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि ECI हमारे सवालों का जवाब दे क्योंकि 11-12 राउंड के नतीजे आ चुके हैं लेकिन जो अपडेट किया गया है उसमें केवल 4 से 5 राउंड के नतीजों को दिखाया जा रहा है। ऐसा लोकसभा चुनाव में भी हुआ था... हम उम्मीद करते हैं की ECI जो एक संवैधानिक संस्था है, निष्पक्ष संस्था है वो प्रशासन पर दबाव न बनाए... हताश होने की कोई जरूरत नहीं है, निराश होने की जरूरत नहीं है। ये सब 'माइंड गेम' है... हमें जनादेश मिलने वाला है, कांग्रेस की सरकार बनने वाली है।"
- October 08, 2024 12:06 PM (IST) Posted by Niraj Kumar
जम्मू कश्मीर में पहला रिजल्ट आया, बीजेपी के दर्शन कुमार जीते
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का पहला नतीजा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में गया है। बासोहली विधानसभा सीट से बीजेपी के दर्शन कुमार ने जीत दर्ज की।
- October 08, 2024 11:53 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
लाडवा सीट पर नायब सिंह सैनी 6 हजार वोटों से आगे
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा विधानसभा सीट से 6 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
- October 08, 2024 11:49 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
पानीपत की सभी चारों सीटों पर बीजेपी आगे
शहरी विधानसभा सीट
बीजेपी प्रमोद विज - 33475
कांग्रेस - वरिंदर शाह - 19419ग्रामीण विधानसभा सीट
बीजेपी - महिपाल ढांडा - 35605
कांग्रेस - सचिन कुंडू - 19798
निर्दलीय - विजय जैन - 17305समालखा विधानसभा सीट
बीजेपी - मनमोहन भड़ाना - 42991
कांग्रेस - धर्म सिंह छोक्कर - 34754
निर्दलीय - रविन्द्र मछरौली -इसराना विधानसभा सीट
बीजेपी - कृष्णलाल पंवार - 26158
कांग्रेस - बलबीर बाल्मीकि - 18986 - October 08, 2024 11:46 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
गंदेरबल सीट पर उमर अब्दुल्ला आगे
गंदेरबल सीट से पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला आगे चल रहे हैं। पांचवें राउंड तक उन्हें कुल 10764 वोट मिले हैं जबिक पीडीपीके बशीर मीर 6199 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
- October 08, 2024 11:39 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
हरियाणा में बीजेपी 50 सीटों पर आगे, कांग्रेस-34
हरियाणा: रुझानों में बीजेपी 90 में से 50 सीटों पर आगे चल रही है। बहुमत का आंकड़ा 46 सीटों का है जिसे बीजेपी पार कर चुकी है। वहीं कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है।
- October 08, 2024 11:26 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
रेणुका चौधरी ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में जीत का किया दावा
कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में कांग्रेस की जीत का दावा किया। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रुझानों पर कहा, "यह तो होना ही था, जो बात राहुल गांधी ने कही, जो वादे हमने किए उसके बाद यह तो होना ही था... हम वहां जीत रहे हैं।" हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों पर कहा, "यह शुरूआती रुझान हैं, अभी 17 राउंड बाकी है, हम जीत रहे हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है, हरियाणा में हमने मेहनत की है, हमें उम्मीद है कि हमारी सरकार बनेगी।"
- October 08, 2024 11:21 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
भूपेंद्र सिंह हुडा 22182 वोटों से आगे
गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुडा चौथे राउंड में 22182 वोटों से आगे
- October 08, 2024 11:00 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
अंबाला कैंट से बीजेपी के अनिल विज पीछे
अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज 2/16 राउंड की मतगणना के बाद 1199 मतों से पीछे चल रहे हैं। सिरसा से कांग्रेस के गोकुल सेतिया आगे, हरियाणा लोकहित के गोपाल कांडा पीछे।
- October 08, 2024 10:44 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
जम्मू-कश्मीर में भी बीजेपी जीतेगी: अल्ताफ ठाकुर
श्रीनगर: बीजेपी नेता अल्ताफ ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की जीत का भरोसा जताया। उन्होंने कहा, "हमें तीसरे या चौथे दौर तक इंतजार करना होगा, हमारा अनुमान है कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी... जिस तरह से हमने हरियाणा को बचाया है, उसी तरह से हम जम्मू-कश्मीर में भी जीतेंगे और हम जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएंगे।"
- October 08, 2024 10:40 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
जम्मू-कश्मीर में इंडिया गठबंधन की सरकार: इरशाद रसूल कर
बारामूला के सोपोर सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार इरशाद रसूल कर ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि INDIA गठबंधन को बहुमत मिलेगा और हमारी जीत होगी। हमें बहुमत की पूरी उम्मीद है कि INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी।"
- October 08, 2024 10:38 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के मामन खान आगे
फिरोजपुर झिरका सीट से पांचवें राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान आगे चल रहे हैं। बीजेपी के नसीम अहमद दूसरे नंबर पर। इनेलो के हबीब अहमद तीसरे नंबर पर।
- October 08, 2024 10:35 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
हरियाणा: 8 विधानसभा सीटों पर चल रहा है कड़ा मुकाबला
हरियाणा में 8 विधानसभा सीटों पर नंबर एक और नंबर दो पर चल रहे उम्मीदवारों के वोटों के बीच एक हजार के कम का अंतर है। मतगणना के अगले दौर में इन सीटों पर बड़ा उलटफेर हो सकता है।
- October 08, 2024 10:31 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
'हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी', भूपेंद्र हुड्डा ने किया दावा
रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "जो रुझान आ रहे हैं उसके अनुसार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। अभी 2 राउंड हुए हैं... जो रिपोर्ट है उसके मुताबिक कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस को बहुमत मिलेगा...इसका श्रेय कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी और सभी नेताओं को जाता है। असली श्रेय हरियाणा की जनता को जाता है..."
- October 08, 2024 10:25 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार किया
सभी 90 विधानसभा सीटों पर रुझान सामने आए। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार जेकेएनसी-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। जेकेएनसी 39 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 8 सीटों पर, भाजपा 28 सीटों पर, पीडीपी 3 सीटों पर, जेपीसी 2 सीटों पर, सीपीआई(एम) और डीपीएपी 1-1 सीट पर आगे है। 8 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं
- October 08, 2024 10:08 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
जनता का फैसला ठीक आएगा: अनिल विज
अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, "मुझे लगता है कि जनता का फैसला ठीक आएगा। कांग्रेस नफरत की राजनीति करती है। वो मोहब्बत की दुकान से नफरत का सामान बेचते हैं..."
- October 08, 2024 10:05 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
हरियाणा : रुझानों में बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर
रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। बीजेपी 43 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस 41 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं अन्य 6 सीटों पर आगे है।
- October 08, 2024 9:59 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
उमर अब्दुल्ला बडगाम और गंदेरबल से आगे
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों में जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला बडगाम और गंदेरबल दोनों सीटों से आगे चल रहे हैं।
- October 08, 2024 9:53 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
जुलाना से विनेश फोगाट पीछे
जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट पीछे चल रही हैं।
- October 08, 2024 9:51 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
हरियाणा : रुझानों में बीजेपी को मिला बहुमत, कांग्रेस पीछे
हरियाणा में रुझानों में बड़ा उलटफेर हुआ है। बीजेपी कांग्रेस को पीछे छोड़ती हुई रुझानों में बहुमत के आंकड़ों तक पहुंच गई है। वहीं कांग्रेस बहुमत के आंकड़ों से फिसल चुकी है। विधानसभा की कुल 90 सीटों में से बीजेपी 48 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस 38 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं अन्य 4 सीटों पर आगे हैं।
- October 08, 2024 9:35 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
सोनीपत से बीजेपी आगे, गोहाना से कांग्रेस आगे
सोनीपत से बीजेपी आगे
बरोदा से कांग्रेस आगे
गन्नौर से देवेंद्र कादयान निर्दलीय आगे
राई से बीजेपी आगे
खरखोदा से कांग्रेस आगे
गोहाना से कांग्रेस आगे - October 08, 2024 9:33 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
नूंह विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगे
नूंह विधानसभा सीट पर पहले राउंड में कांग्रेस के आपताब अहमद आगे चल रहे हैं।
कांग्रेस 5029
बीजेपी 2687
इनेलो 2770 - October 08, 2024 9:23 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
किलोई सीट से भूपेंद्र सिंह हुडा आगे
रोहतक जिले की चार सीटो में से तीन पर कांग्रेस आगे और एक सीट पर बीजेपी आगे चल रही है। महम विधानसभा सीट से बलराम दांगी, किलोई से भूपेंद्र सिंह हुडा, कलानौर से कांग्रेस उम्मीदवार शकुंतला खटक आगे। रोहतक से बीजेपी उम्मीदवार मनीष ग्रोवर आगे
- October 08, 2024 9:20 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
श्रीनगर में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी
श्रीनगर जिले की 8 विधानसभा सीटों के लिए शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, श्रीनगर में वोटों की गिनती जारी है।
- October 08, 2024 9:17 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
जनता का पीएम मोदी और बीजेपी पर भरोसा है-चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "रुझान अभी आने शुरू हुए हैं। मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से भाजपा ने दोनों जगहों पर मेहनत की है और जिस तरह से हरियाणा में भाजपा का 10 साल का कार्यकाल रहा है, मैं मानता हूं कि जनता का प्रधानमंत्री और भाजपा पर भरोसा है। मुझे उम्मीद है कि शाम तक जो नतीजे आएंगे, वो वैसे ही होंगे, जैसी हम उम्मीद कर रहे हैं।"
- October 08, 2024 9:12 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
पानीपत में बीजेपी के महिपाल ढांडा आगे
पानीपत में पहले राउंड में बीजेपी के महिपाल ढांडा आगे, कलानौर सीट (एससी आरक्षित) से कांग्रेस के शंकुतला खटक आगे, बीजेपी उम्मीदवार रेणु डाबला पीछे
- October 08, 2024 9:01 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
जम्मू-कश्मीर की सभी 90 सीटों के रुझान आए
जम्मू-कश्मीर की सभी 90 सीटों के रुझान आए सामने, कांग्रेस+ 44, भाजपा 34 और अन्य 12 सीटों पर आगे चल रही है।
- October 08, 2024 9:00 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
हमें शानदार जीत की प्रतीक्षा: ओम प्रकाश धनखड़
हरियाणा: बादली विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा, "हमें शानदार परिणामों का इंतजार है, दोपहर के बाद तय हो जाएगा कि सरकार बन रही है। जितने शानदार तरीके से चुनाव लड़ा गया है उतनी ही शानदार जीत की प्रतीक्षा है... एग्जिट पोल कभी सत्य कभी असत्य होते हैं..."
- October 08, 2024 8:59 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
हमें कामयाबी की उम्मीद: उमर अब्दुल्ला
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, "आज दोपहर तक स्पष्ट हो जाएगा। पारदर्शिता होनी चाहिए। जनादेश के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। अगर जनादेश भाजपा के खिलाफ आता है तो भाजपा को कोई जुगाड़ या ऐसी कोई हरकत नहीं करनी चाहिए.... हमने गठबंधन इसलिए किया कि चुनाव में कामयाबी मिले और हमें कामयाबी की उम्मीद है..."
- October 08, 2024 8:57 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में हम बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे-पवन खेड़ा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर कहा, "हमें पूरा भरोसा है कि आज दिन भर हमें लड्डू और जलेबी खाने को मिलेगी, प्रधानमंत्री मोदी को भी जलेबी भेजने वाले हैं... हमें पूरा भरोसा है कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में हम बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।"
- October 08, 2024 8:54 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
दिल्ली कांग्रेस दफ्तर में जश्न
दिल्ली: कांग्रेस कार्यकर्ता जगदीश शर्मा और अन्य पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के बाहर मिठाई बांट रहे हैं। हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है।
- October 08, 2024 8:52 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
हरियाणा में सभी 90 सीटों के रुझान आए, कांग्रेस बड़ी जीत की ओर
हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के रुझान आ गए हैं। कांग्रेस+ 71 सीटों पर आगे है। भाजपा+ 15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं जबकि अन्य 4 सीटों पर आगे हैं।
- October 08, 2024 8:46 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
तोशाम विधानसभा सीट से श्रुति चौधरी आगे
हरियाणा के तोशाम विधानसभा सीट से भाजपा की श्रुति चौधरी आगे चल रही हैं। वहीं रोहतक सीट से कांग्रेस के भरत भूषण, करनाल से भाजपा के जगमोहन आनंद आगे चल रहे हैं।
- October 08, 2024 8:41 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
जम्मू-कश्मीर: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। अभी तक कुल 57 सीटों के रुझान आए हैं। कांग्रेस गठबंधन 28 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी 24 पर बढ़त बनाए हुए है वहीं अन्य दल 6 सीटों पर आगे हैं।
- October 08, 2024 8:38 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
हरियाणा: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कुल 64 सीटों के रुझान मिल चुके हैं। कांग्रेस 51 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं अन्य दल तीन सीटों पर आगे है।
- October 08, 2024 8:35 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
अंबाला कैंट सीट से बीजेपी के अनिल विज आगे
अंबाला कैंट से पूर्व मंत्री अनिल विज आगे चल रहे हैं। थानेसर से कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक अरोड़ा आगे चल रहे हैं। पानीपत ग्रामीण से भाजपा के महिपाल ढांडा आगे चल रहे हैं वहीं सफींदो से कांग्रेस के उम्मीदवार सुभाष आगे चल रहे हैं।
- October 08, 2024 8:33 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
लाडवा से हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी आगे
लाडवा से हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी आगे चल रहे हैं। हिसार से निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल आगे, बहादुरगढ़ से निर्दलीय राजेश जून आगे चल रहे हैं। बादली सीट से भाजपा के ओपी धनखड़, बेरी से कांग्रेस के रघुवीर कादयान आगे चल रहे हैं। यमुनानगर से भाजपा के रमन त्यागी आगे चल रहे हैं। इंद्री से कांग्रेस के प्रत्याशी राकेश कंबोज आगे चल रहे हैं। पिहोवा से कांग्रेस के मनदीप सिंह औरपानीपत सिटी से भाजपा के प्रमोद विज आगे चल रहे हैं।
- October 08, 2024 8:27 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
लोगों के फैसले का सम्मान किया जाएगा: इंजीनियर रशीद
श्रीनगर: अवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रमुख शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणामों पर कहा, "मेरा विजन कश्मीर के लिए ये है कि मेरे सपनों का कश्मीर बनें जहां शांति हो, सब मिलकर रहें, लोगों की सुनीं जाए। हमने अपनी कैंपेन चलाई। इन्हें साढ़े पांच साल मिले हमें कैंपेन के लिए 10-12 दिन मिले। लोगों का फैसला स्वीकार होगा। लोगों के फैसले का सम्मान किया जाएगा..."
- October 08, 2024 8:26 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
झज्जर से कांग्रेस आगे
झज्जर से कांग्रेस की गीता भुक्कल आगे, इसराना से कांग्रेस के बलबीर सिंह वाल्मीकि आगे, कालका से कांग्रेस के प्रदीप चौधरी आगे चल रहे हैं
- October 08, 2024 8:25 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
जम्मू वेस्ट से भाजपा के अरविंद गुप्ता आगे
जम्मू कश्मीर के नगरोटा से भाजपा के देवेंद्र राणा और जम्मू वेस्ट से भाजपा के अरविंद गुप्ता आगे चल रहे हैं।
- October 08, 2024 8:23 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
हरियाणा में 34 सीटों पर कांग्रेस आगे
हरियाणा में 42 सीटों के रुझान आए। कांग्रेस-34, बीजेपी-5, अन्य-3
- October 08, 2024 8:19 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन और बीजेपी में कड़ी टक्कर
जम्मू-कश्मीर में कुल 16 सीटों के रुझान आए हैं। बीजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 6 सीटों पर आगे है।
- October 08, 2024 8:17 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे
जुलाना से कांग्रेस की प्रत्याशी विनेश फोगाट आगे चल रही हैं। कैथल से कांग्रेस के आदित्य सुरजेवाला आगे, उचाना से JJP के दुष्यंत चौटाला पीछे चल रहे हैं। राई से कांग्रेस के जय भगवान आगे। सोनीपत से कांग्रेस के सुरेंद्र पंवार आगे चल रही हैं।
- October 08, 2024 8:15 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
हरियाणा: रुझानों में कांग्रेस काफी आगे, बीजेपी पीछे
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बीजेपी से काफी आगे है। अभी तक कुल 31 सीटों के रुझान मिले हैं। कांग्रेस 27 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
- October 08, 2024 8:13 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
सिरसा से गोपाल कांडा पीछे
असंध से कांग्रेस के शमशेर गोगी आगे, फतेहाबाद से कांग्रेस आगे। सिरसा से गोपाल कांडा पीछे।
- October 08, 2024 8:10 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
गुड़गांव सीट से बीजेपी आगे
गुड़गांव से बीजेपी आगे, पटौदी से कांग्रेस आगे, जगाधरी से बीजेपी आगे।
- October 08, 2024 8:10 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
जम्मू-कश्मीर में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे
जम्मू-कश्मीर में भी शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है। कुल तीन सीटों के रुझान मिले हैं तीनों पर कांग्रेस आगे चल रही है।
- October 08, 2024 8:07 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
हरियाणा : शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त
हरियाणा के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है। कांग्रेस-6 सीटों पर और बीजेपी एक सीट पर आगे चल रही है। अटेली से बीजेपी आगे, पलवल से कांग्रेस आगे चल रही है। वहीं करनाल से बीजेपी आगे चल रही है।
- October 08, 2024 8:04 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
वोटों की गिनती शुरू, पहला रुझान आया
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। हरियाणा के समलखा सीट से कांग्रेस आगे चल रही है।
- October 08, 2024 7:58 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
तरनजीत सिंह टोनी ने कांग्रेस की जीत का किया दावा
कांग्रेस के जम्मू के गांधीनगर सीट से उम्मीदवार तरनजीत सिंह टोनी ने कांग्रेस की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि कहा हमारा गठबंधन दो तिहाई बहुमत से ज्यादा सीट जीतेगा। बीजेपी ने जम्मू को मंदिरों के शहर से मदिरालय का शहर बना दिया। बीजेपी डरी हुई है लिहाजा तभी नतीजों के पहले ही विधायको का नॉमिनेट करवा रही है
- October 08, 2024 7:56 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
रोहतक में मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां जारी हैं। मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
- October 08, 2024 7:55 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
काउंटिंग से पहले उमर अब्दुल्ला ने कार्यकर्ताओं को दी शुभकामनाएं
उमर अब्दुल्ला ने किया ट्वीट-मैं अपने सभी साथियों और सहयोगियों को आज के दिन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। हमने अच्छी लड़ाई लड़ी और अब, इंशाअल्लाह, नतीजे भी उसी के अनुरूप होंगे।
- October 08, 2024 7:49 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
कांग्रेस 70 सीटें जीतेगी: आदित्य सुरजेवाला
कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला ने दावा किया है कि कांग्रेस 70 सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा, "पिछले एक साल से जब मैं कैथल की गलियों और मोहल्लों में जा रहा था, तो हर किसी के मन में एक ही बात थी - बदलाव। लोग पिछले 10 सालों से इस भ्रष्ट, नफरत भरी सरकार से तंग आ चुके थे। एग्जिट पोल 60 सीटें दिखा रहे हैं, लेकिन मैं कह रहा हूं कि हम 70 सीटें जीतेंगे और कैथल सीट भी जीतेंगे।"
- October 08, 2024 7:45 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
मैं एग्जिट पोल पर नहीं बल्कि एक्जैक्ट पोल पर विश्वास करता हूं: अरविंद गुप्ता
जम्मू पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद गुप्ता ने कहा, "हम मतगणना से पहले माता रानी के दर्शन करने आए हैं। लोगों में अच्छा उत्साह है, नतीजे अच्छे आएंगे। मैं एग्जिट पोल पर नहीं बल्कि एक्जैक्ट पोल पर विश्वास करता हूं। जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री बीजेपी की विचारधारा से ही होगा। बीजेपी जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।"
- October 08, 2024 7:42 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
10 साल बाद चुनाव हुए, लोकतंत्र की जीत होगी : इफ्तिखार अहमद
जम्मू-कश्मीर के राजौरी से कांग्रेस उम्मीदवार इफ्तिखार अहमद ने कहा, "लोकतंत्र के इस उत्सव में लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान किया। 10 साल बाद चुनाव हुए, लोगों में बहुत उत्साह है और यह नतीजों का दिन है। सभी उम्मीदवारों को मेरी शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि लोगों के जनादेश का सम्मान किया जाएगा और लोकतंत्र की जीत होगी।"
- October 08, 2024 7:41 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने किया जीत का दावा
कुरुक्षेत्र: हरियाणा के सीएम और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने कहा, "बीजेपी ने पिछले दस सालों में हरियाणा के विकास के लिए बहुत काम किया है...बीजेपी ने समाज के सभी वर्गों के लिए ईमानदारी से काम किया है...हमारी सरकार हरियाणा के विकास के लिए काम करना जारी रखेगी और बीजेपी तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी...बीजेपी ने ईमानदारी से काम किया जबकि कांग्रेस ने बहुत भ्रष्टाचार किया..."
- October 08, 2024 7:27 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
जम्मू-कश्मीर में बनेगी बीजेपी की सरकार, बीजेपी विधायक मोहन लाल भगत का दावा
जम्मू के अखनूर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार मोहन लाल भगत ने कहा, "भाजपा बहुमत से आएगी और भाजपा की सरकार बनेगी... जम्मू-कश्मीर में इस बार भाजपा की सरकार और भाजपा का ही मुख्यमंत्री होगा।"
- October 08, 2024 7:21 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
'नतीजे बीजेपी के पक्ष में होंगे', पूर्व डिप्टी सीएम कविंदर गुप्ता का दावा
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज होने वाली मतगणना से पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, "बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है, पत्थरबाजी से मुक्ति दिलाई है। उन्हें अलगाववाद, आतंकवाद, भ्रष्टाचार और वंशवाद से मुक्ति दिलाई है। इसलिए जिस तरह से हम बुलेट से बैलेट की ओर, आतंकवाद से पर्यटन की ओर बढ़े हैं, लोगों ने भाजपा को वोट दिया है और यह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और हम पार्टी बनाएंगे।" एग्जिट पोल के बारे में उन्होंने कहा, "एग्जिट पोल के आंकड़ों और हमारे आंकड़ों में अंतर है। हम लोगों के बीच रहे हैं... हम लोगों की राय जानते हैं...परिणाम भाजपा के पक्ष में होंगे..."
- October 08, 2024 6:54 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
पंचकूला से बीजेपी उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता ने किया जीत का दावा
हरियाणा के पंचकूला से बीजेपी उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा, "पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी...मैं अपनी सीट अच्छे वोटों के अंतर से जीतूंगा।"
- October 08, 2024 6:52 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
कुरुक्षेत्र में सैनी समाज धर्मशाला पहुंचे सीएम नायब सिंह
हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र में सैनी समाज धर्मशाला पहुंचे।
- October 08, 2024 6:47 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
मतगणना से पहले रविंद्र रैना ने किया हवन
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा से उम्मीदवार रविंद्र रैना जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले हवन किया।
- October 08, 2024 6:44 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
जम्मू-कश्मीर में मतगणना केंद्रों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। इस बीच श्रीनगर में मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई।
- October 08, 2024 6:39 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
जम्मू-कश्मीर में 873 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कुल 873 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे। इन सभी उम्मीदवारों की हार और जीत का नतीजा आज सामने आ जाएगा। कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेस, बीजेपी, पीडीपी ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है।
- October 08, 2024 6:33 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
हरियाणा में 1.031 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
हरियाणा की 90 सीट पर 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं सहित कुल 1,031 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। इन सीटों पर पांच अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था। आज इनकी जीत और हार का फैसला हो जाएगा।
- October 08, 2024 6:30 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
जम्मू-कश्मीर में बहुकोणीय मुकाबला होने के आसार
जम्मू-कश्मीर में ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस-भाजपा के बीच सीधी टक्कर के बजाय बहुकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटों के लिए तीन चरण में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को वोटिंग हुई थी।
- October 08, 2024 6:30 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
हरियाणा के 22 जिलों में 93 मतगणना केंद्र
हरियाणा में 22 जिलों के 90 विधानसभा क्षेत्रों में 93 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। बादशाहपुर, गुरुग्राम और पटौदी विधानसभा सीटों के लिए दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जबकि बाकी के 87 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए एक-एक मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है। मतगणना प्रक्रिया की निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा 90 मतगणना पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं।
- October 08, 2024 6:29 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला
लोकसभा चुनावों के बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच पहला बड़ा सीधा मुकाबला है। इस चुनाव के परिणाम का इस्तेमाल विजेता द्वारा अन्य राज्यों में अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए किया जाएगा, जहां अगले कुछ महीनों में चुनाव होने हैं। इस चुनाव में मुख्य पार्टियां भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो)-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और जननायक जनता पार्टी (जजपा)-आजाद समाज पार्टी (आसपा) हैं। ज्यादातर सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है।
- October 08, 2024 6:17 AM (IST) Posted by Niraj Kumar
सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती का काम सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा। मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।