अब हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने PM Modi के लिए कहे अपशब्द, BJP बोली-यही है मुहब्बत की दुकान?
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने पीएम मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। इससे पहले बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने सरेआम गलत भाषा का इस्तेमाल किया था। जानिए उदय भान ने क्या कहा-
लोकसभा में बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने काफी अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था जिसके बाद राजनीतिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान ने तो पीएम मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, जिसका एक वीडियो शनिवार को सामने आया है। यह पूछते हुए कि क्या यह 'मुहब्बत की दुकान' है, भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को घेर लिया और उदय भान को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की, ठीक उसी तरह जैसे कांग्रेस शुक्रवार को बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई चाहती थी।
उदय भान ने कहा-मैंने किसी का नाम नहीं लिया
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ।उदय भान ने एएनआई से अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने नाम तक नहीं लिया. “मैंने जो कहा वह ग़लत था? क्या मैंने अपशब्दों का प्रयोग किया? भान ने कहा कि मैंने केवल सच कहा है। अगर कुछ भी गलत कहा होता तो माफी मांगता....बीजेपी को अपने सांसदों और नेताओं को नियंत्रण में रखना चाहिए। मैं पहले भी 20-30 रैलियों में ऐसी ही बातें कह चुका हूं।' अगर मैंने कुछ भी गलत कहा है तो वे अदालत जा सकते हैं। ”
राहुल गांधी ने शुक्रवार को दानिश अली से मुलाकात की थी, जब बसपा सांसद ने कहा कि अगर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मुस्लिम सांसद के साथ दुर्व्यवहार करने वाले भाजपा के रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो वह संसद छोड़ने पर विचार कर सकते हैं। दानिश से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा, 'नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान।'
भाजपा ने राहुल गांधी से पूछा-यही है मुहब्बत की दुकान
अब इसके एक दिन बाद, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पूछा कि क्या हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान की भाषा 'मुहब्बत की दुकान' दिखाती है। भाजपा प्रवक्ता ने लिखा, "यहां हरियाणा में कांग्रेस अध्यक्ष हैं - उन्होंने पीएम और सीएम के लिए सबसे अक्षम्य, भयानक भाषा का इस्तेमाल किया है। क्या कांग्रेस उन्हें बर्खास्त करेगी? क्या यह मुहब्बत की दुकान है? नहीं, यह कांग्रेस की गाली-गलौच का सामान है।" .
पूनावाला ने लिखा, "मोदी समाज को गाली देने से लेकर इस तक - राहुल गांधी ने केवल इस भाषा और व्यवहार को प्रोत्साहित किया है! राहुल गांधी, खड़गे जी और सोनिया जी ने खुद भी सबसे खराब गालियों का इस्तेमाल किया है। यहां तक कि जनता को भी कांग्रेस ने राक्षस कहा है, इसलिए कि यही उनका सच्चा चरित्र है। “
दानिश अली ने भी लोकसभा में की थी अभद्र टिप्पणी
दानिश अली के खिलाफ बिधूड़ी के शब्दों का चयन एक बड़ा राजनीतिक विवाद बन गया क्योंकि कई सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर अध्यक्ष की उपस्थिति में सदन के अंदर जो कुछ हुआ उसकी निंदा की। जहां ओम बिड़ला ने बिधूड़ी को चेतावनी जारी की और उन शब्दों को हटा दिया, वहीं कांग्रेस के लोकसभा नेता अधीर चौधरी ने कहा कि शब्दों को हटाना पर्याप्त नहीं है क्योंकि वीडियो पहले ही प्रसारित हो चुका है।
हालांकि, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पूरी घटना को नया मोड़ देते हुए कहा कि लोकसभा अध्यक्ष को दानिश अली की अभद्र टिप्पणी और आचरण की भी जांच करनी चाहिए। दुबे ने ट्विटर पर लिखा, "लोकसभा के नियमों के तहत, किसी अन्य सांसद को आवंटित समय के दौरान बाधा डालना, बैठकर बोलना और रनिंग कमेंटरी देना भी सजा का प्रावधान है।"
ये भी पढ़ें:
G20 शिखर सम्मेलन के ड्यूटी में तैनात इंस्पेक्टर को पीएम मोदी ने क्यों किया सलाम? देखें Video
वन नेशन वन इलेक्शन पर गठित कमिटी की आज हुई पहली बैठक, लिए गए ये फैसले