चुनाव आयोग ने शुक्रवार को हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। हरियाणा के साथ ही जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की डेट भी सामने आ गई है। सभी दल चुनाव की तारीख सामने आने के बाद एक्टिव हो गए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बैठक बुलाई गई है। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए हैं।
क्या हुआ बैठक में?
जानकारी के मुताबिक, पीएम आवास पर हुई बैठक में प्रधानमंत्री को हरियाणा के राजनीतिक हालात का फीडबैक दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए संगठन स्तर प्लान के बारे में प्रधानमंत्री को विस्तार से जानकारी दी गई है।
सांसद रह चुके नेता बन सकते हैं उम्मीदवार
जानकारी ये भी सामने आई है कि भाजपा हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव हारे हुए या पहले सांसद रह चुके कई दिग्गजों को भी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बना सकती है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को हरियाणा के साथ-साथ जम्मू कश्मीर को लेकर भी फीडबैक दिया गया है।
शुरू हो सकती है उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया
भाजपा के सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा और जम्मू कश्मीर दोनों ही राज्यों के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकती है। जल्द ही उम्मीदवारों के संभावित नाम मंगाए जाएंगे। इसके बाद दिल्ली में इन नाम पर कोर कमेटी की बैठक में विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाने के लिए पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई जाएगी। (इनपुट: IANS)
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने चुनाव से पहले 2 राज्यों में किया बड़ा फेरबदल, बदल दिए अध्यक्ष, इन्हें मिली जिम्मेदारी
भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार पर साधा निशाना, की इस्तीफे की मांग, कहा- खतरे में महिलाओं की सुरक्षा
Latest India News