A
Hindi News भारत राजनीति Gujarat Liquor Case: 'गुजरात में शराब माफियाओं को कौन संरक्षण दे रहा? धड़ल्ले से हो रहा नशे का कारोबार'- राहुल गांधी

Gujarat Liquor Case: 'गुजरात में शराब माफियाओं को कौन संरक्षण दे रहा? धड़ल्ले से हो रहा नशे का कारोबार'- राहुल गांधी

Gujarat Liquor Case: गुजरात के बोटाद जिले में ज़हरीली शराब पीने से जान गंवाने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 42 हो गई थी। गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि पुलिस 10 दिनों में मामले में आरोपपत्र दाखिल करेगी और मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा।

Rahul Gandhi - India TV Hindi Image Source : INDIA TV Rahul Gandhi

Highlights

  • अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है
  • अस्पतालों में अब भी करीब 97 लोग भर्ती हैं
  • पुलिस 10 दिनों में मामले में चार्जशीट दाखिल करेगी - सरकार

Gujarat Liquor Case: गुजरात में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने परोक्ष रूप से बीजेपी पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत होने पर दुख जताते हुए शुक्रवार को सवाल किया कि राज्य में कौन सी सत्ताधारी ताकतें हैं जो शराब माफिया को संरक्षण दे रही हैं? राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि, ‘‘ड्राई स्टेट' गुजरात में ज़हरीली शराब पीने से कई घर उजड़ गए। वहां लगातार अरबों रुपये के मादक पदार्थ भी बरामद हो रहे हैं। यह बेहद चिंता की बात है। बापू और सरदार पटेल की धरती पर, ये कौन लोग हैं जो धड़ल्ले से नशे का कारोबार कर रहे हैं? इन माफिया को कौन सी सत्ताधारी ताक़तें संरक्षण दे रही हैं?’’ 

गौरतलब है कि गुजरात के बोटाद जिले में ज़हरीली शराब पीने से जान गंवाने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 42 हो गई थी। गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने गांधीनगर में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस 10 दिनों में मामले में आरोपपत्र दाखिल करेगी और मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात के बोटाद जिले में दो दिन पहले अत्यधिक विषैले मिथाइल अल्कोहल से युक्त जहरीली शराब के सेवन से अब तक 42 नागरिकों की मौत हो चुकी है। रसायन प्राप्त करने वाले मुख्य आरोपी समेत लोगों को शराब बेचने वाले पंद्रह प्रमुख आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं।’’ 

मामले में अब तक 15 लोगों की गिरफ्तारी हुई

मंगलवार से विभिन्न अस्पतालों में भर्ती नौ लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने कहा कि भावनगर, बोटाद और अहमदाबाद के अस्पतालों में अब भी करीब 97 लोग भर्ती हैं। संघवी ने कहा, ‘‘पुलिस 10 दिनों में मामले में चार्जशीट दाखिल करेगी और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलेगा।’’ उन्होंने कहा कि सरकार मामले में एक विशेष लोक अभियोजक भी नियुक्त करेगी। बोटाद और अहमदाबाद पुलिस ने मंगलवार को IPC की धारा 302, 328 और 120-बी के तहत लगभग 20 लोगों के खिलाफ तीन प्राथमिकी दर्ज की। मामले के संबंध में अब तक कम से कम 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एक अधिकारी ने बताया कि वडोदरा ग्रामीण पुलिस ने बुधवार को बोटाद में बरवाला पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में नामित आरोपी जतुभा राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया जो मामला दर्ज होने के बाद से फरार हो गया था। 
 

Latest India News