A
Hindi News भारत राजनीति Goa Political Crisis: गोवा में टूट की कगार पर कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष पद से हटाए गए माइकल लोबो, दिग्विजय सिंह ने कहा- 'बीजेपी ने विधायकों को डराया'

Goa Political Crisis: गोवा में टूट की कगार पर कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष पद से हटाए गए माइकल लोबो, दिग्विजय सिंह ने कहा- 'बीजेपी ने विधायकों को डराया'

Goa Political Crisis: गोवा में कांग्रेस के 11 विधायकों में से 5 के बीजेपी में शामिल होने की खबर के बीच हाईकमान एक्शन मोड आ गया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी में टूट को रोकने के लिए मुकुल वासनिक को गोवा भेजा है।

Congress President Sonia Gandhi- India TV Hindi Image Source : PTI Congress President Sonia Gandhi

Highlights

  • गोवा में कांग्रेस के 11 विधायकों में से 5 के बीजेपी में शामिल होने की खबर
  • नेता प्रतिपक्ष पद से हटाए गए माइकल लोबो
  • माइकल लोबो और दिगंबर कामत पर बीजेपी के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप

Goa Political Crisis: गोवा में कांग्रेस के 11 विधायकों में से 5 के बीजेपी में शामिल होने की खबर के बीच हाईकमान एक्शन मोड आ गया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी में टूट को रोकने के लिए मुकुल वासनिक को गोवा भेजा है।  40 सीटों वाले गोवा में कांग्रेस के पास 11 विधायक हैं। नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो समेत 5 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है। पार्टी ने टूट को रोकने की जिम्मेदारी मुकुल वासनिक को सौंपी है। वहीं नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो को पद से हटा दिया गया है। कांग्रेस ने दो विधायकों माइकल लोबो और पूर्व सीएम दिगंबर कामत पर बीजेपी के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप लगया है। 

माइकल लोबो और दिगंबर कामत से काफी निराश हूं: राव 

बता दें, आज से गोवा में विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है। इससे पहले विधायकों से संपर्क टूटने के बाद रविवार देर शाम यहां पार्टी के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने लोबो को पद से हटाने का ऐलान कर दिया। राव ने कहा, ''इन लोगों ने कांग्रेस के साथ रहकर सत्ता का मजा उठाया है, लेकिन आज ये लोग लालची हो गए हैं। मैं माइकल लोबो और दिगंबर कामत से काफी निराश हूं। राजनीति में आपको आपके सिद्धांतों के लिए लड़ना होता है, न कि सत्ता के लिए। सत्ता तो आती जाती रहती है।''

यह लोकतंत्र नहीं, धनतंत्र है: दिग्विजय सिंह

गोवा में संकट को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह देखने वाली बात होगी कि बागी विधायकों में कितनों पर ED और आईटी के केस चल रहे हैं। यह लोकतंत्र नहीं, धनतंत्र है। 

बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कांग्रेस विधायक

चर्चा है कि कांग्रेस के विधायक पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। गोवा में फूट की खबर ऐसे वक्त आई है, जब हाल ही में पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से बगावत कर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है।  

Latest India News