A
Hindi News भारत राजनीति जॉर्जिया मेलोनी ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, जानें अपने संदेश में क्या बोलीं इटली की PM

जॉर्जिया मेलोनी ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, जानें अपने संदेश में क्या बोलीं इटली की PM

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भारतवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि अगर दोनों देश साथ मिलकर चलेंगे तो इसके अच्छे परिणाम निकलेंगे।

Independence Day, Independence Day Giorgia Meloni, Giorgia Meloni News- India TV Hindi Image Source : PTI FILE जॉर्जिया मेलोनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

नई दिल्ली: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए एक पोस्ट में मेलोनी ने लिखा, ‘मैं भारत के लोगों और विशेष रूप से इस पेज को फॉलो करने वाले सभी भारतीयों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहती हूं। इटली और भारत के बीच एक मजबूत रिश्ता है और मुझे यकीन है कि हम साथ मिलकर अच्छे परिणाम हासिल करेंगे। हमारा रणनीतिक सहयोग भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।’

शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने भी दी शुभकामनाएं

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने भी भारत को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी। उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘आज भारत गर्व से अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, जो देश की अविश्वसनीय विकास यात्रा का एक प्रमाण है। इस मील के पत्थर के जश्न के मौके पर मैं अपने मित्र नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं। हमारी मित्रता को मजबूत करने, हमारे द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने और हमारी स्थायी साझेदारी के सभी पहलुओं में मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने के लिए यूएई समर्पित है। हमारे भारतीय मित्रों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।’

इमैनुएल मैक्रों ने शुभकामनाओं के साथ याद किया भारत दौरा

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी भारत को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने X पर लिखा,’सभी भारतवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे जनवरी में अपनी भारत यात्रा के दौरान आपका गर्मजोशी भरा स्वागत याद है और मैं अपने मित्र नरेंद्र मोदी के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी के लिए निर्धारित महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उत्सुक हूं।’ भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर कई अन्य देशों के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी और सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि देश भर में स्वाधीनता दिवस का उत्सव आज पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। (IANS)

Latest India News