A
Hindi News भारत राजनीति Ghulam Nabi Azad: ‘मेरा दिल जम्मू कश्मीर के लिए धड़कता है‘, जनसभा में बोले गुलाम नबी आजाद

Ghulam Nabi Azad: ‘मेरा दिल जम्मू कश्मीर के लिए धड़कता है‘, जनसभा में बोले गुलाम नबी आजाद

Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस पर गुलाम नबी आजाद ने अपनी जनसभा में हमला बोला। उन्होने कहा कि मेरी नई पार्टी बनाने से कांग्रेस बौखलाई। कांग्रेस आज आगे नहीं बढ़ पा रही है। उन्होंने कहा कि मैं किसी का बुरा नहीं चाहता।

Ghulam Nabi Azad- India TV Hindi Image Source : ANI Ghulam Nabi Azad

Ghulam Nabi Azad: गुलाम नबी आजाद ने जम्मू कश्मीर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी पर भी अपने संबोधन में निशाना साधा। जनसभा में  उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरा दिल जम्मू कश्मीर के लिए धड़कता है। पार्टी छोड़ने पर लोगों के इतने संदेश मिले कि पढ़ने में एक साल लगेगा। मेरे लिए सभी लोग बराबर हैं। कांग्रेस पर गुलाम नबी आजाद ने अपनी जनसभा में हमला बोला। उन्होने कहा कि मेरी नई पार्टी बनाने से कांग्रेस बौखलाई। कांग्रेस आज आगे नहीं बढ़ पा रही है। उन्होंने कहा कि मैं किसी का बुरा नहीं चाहता। 

राहुल गांधी को शहंशाही मुबारकः आजाद

गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को शहंशाही मुबारक। उन्होंने जनसभा में कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज जमीन से गायब हो गई है कांग्रेस। उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ने के बाद हमारे खिलाफ कई अफवाहें फैलाई जा रही हैं। कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने अपने पुरानी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए शनिवार को कहा कि राजनीतिक विरोधियों से मिलने और बातचीत करने से किसी का डीएनए बदल नहीं जाता है। पिछले दिनों आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और पार्टी नेतृत्व खासकर राहुल गांधी पर निशाना साधा था। इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा था कि आजाद का रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास है और उनका डीएनए श्मोदी.मयश् हो गया है। 

दिल्ली में भी आजाद ने कांग्रेस पर किया था कटाक्ष

गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद ने कल दिल्ली के पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में भी कांग्रेस पर तंज कसा था। उन्होंने कहा कि ‘अगर आप दूसरे राजनीतिक दलों के लोगों से मिलते हैं और उनसे बात करते हैं, तो इससे आपका डीएनए नहीं बदल जाता है।‘ 

‘भारत की मिलीजुली संस्कृति बदल गई‘

राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का हवाला देते हुए उन्होंने कहा था कि यह पंरपरा है कि जब सदन के सदस्यों का कार्यकाल पूरा होता है, तो सभी दलों के नेता इस मौके पर अपनी बात रखते हैं। उनका यह भी कहना था कि समय के साथ भारत की मिलीजुली संस्कृति बदल गई। आजाद ने कहा था कि ‘हिंदू और मुसलमान साथ रहते हैं। यह असामान्य बात नहीं है कि हिंदू अरबी और मुसलमान गीता का अध्ययन करते हैं। यही भारत की मिलीजुली संस्कृति रही है।‘ 

Latest India News