नयी दिल्ली : आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमत्री किरण कुमार रेड्डी आज बीजेपी में शामिल हो गए। पिछले महीने उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उसी समय से उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया।
कांग्रेस से मोह भंग
किरण रेड्डी संयुक्त आंध्रप्रदेश के विभाजन के समय तक राज्य के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने कांग्रेस छोड़कर अपनी पार्टी बनाई थी लेकिन चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद दोबारा उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था। लेकिन फिर पिछले महीने कांग्रेस से उनका मोह भंग हो गया और उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
चार बार विधायक और सीएम रह चुके हैं किरण रेड्डी
प्रह्लाद जोशी ने इस अवसर पर कहा कि बीजेपी में दक्षिण भारत के वरिष्ठ नेता किरण कुमार रेड्डी का स्वागत करता हूं। किरण कुमार रेड्डी के पिता अमरनाथ रेड्डी आंध्र प्रदेश विधानसभा के चार बार सदस्य रहे और मंत्री भी रहे। किरण रेड्डी भी चार बार विधायक, स्पीकर, चीफ व्हीप और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
क्रिकेटर भी रह चुके हैं किरण रेड्डी
प्रह्लाद जोशी ने कहा कि किरण एक नेता के साथ-साथ क्रिकेट के एक अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी केली है और अब बीजेपी के साथ अपनी नयी पारी का आगाज कर रहे हैं। यकीन है कि वे और अच्छा रन बनाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी से एयरपोर्ट पर अचानक मुलाकात के बाद ये बहुत प्रभावित हुए। भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम से ये काफी प्रभावित रहे हैं। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि ये हमारी बहुत बड़ी ताकत होंगे। इनकी छवि ईमानदार नेता की रही है।
ये भी पढ़ें-
रुकी ट्रेन के नीचे से निकल रहा था बुजुर्ग, तभी चल पड़ी मालगाड़ी; VIDEO देख उड़ जाएंगे होश
Latest India News