A
Hindi News भारत राजनीति मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने जा रहे रामदास अठावले का Exclusive इंटरव्यू, कविता सुनाकर कही ये बड़ी बात

मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने जा रहे रामदास अठावले का Exclusive इंटरव्यू, कविता सुनाकर कही ये बड़ी बात

नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ ग्रहण समारोह से पहले रामदास अठावले ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं, ये हमारे लिए खुशी की बात है।

 रामदास अठावले का Exclusive इंटरव्यू।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV रामदास अठावले का Exclusive इंटरव्यू।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इससे पहले जिन लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना है, उनके पास फोन भी जाने शुरू हो गए हैं। इस बीच रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की। इस मौके पर रामदास अठावले ने कहा कि 'इस चुनाव में कांग्रेस ने काफी प्रयत्न किया, लेकिन जनता ने जो आदेश दिया है तो अब नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, ये हमारे लिए खुशी की बात है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे भी तीसरी बार मंत्री बनने का मौका मिला है, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।'

संविधान के रक्षक हैं नरेंद्र मोदी

चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और विपक्ष के द्वारा लगातार संविधान बदलने की बात कहे जाने पर रामदास अठावले ने कहा कि 'मुझे लगता है कि नरेंद्र मोदी जी देश के संविधान की रक्षा करने वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने बार-बार संविधान का नाम लिया, 26 नवंबर को पूरे देश में संविधान दिवस मनाने का एलान किया था। उन्होंने कल सेंट्रल हॉल में संविधान को माथे से लगाकर शपथ ली है कि बाबा के संविधान को मजबूत करने का काम करूंगा। मुझे लगता है कि संविधान बदलने की जो अफवाहें हैं, उससे लोगों को गुहराम करने का काम किया गया, इसलिए जनता ने उनको सबक सिखाया है।'

अठावले ने सुनाई कविता

जब उनसे कविता के माध्यम से अपनी बात रखने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि-

'कुछ लोगों को आती होगी हंसी, लेकिन नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं इसलिए मुझे और देशवासियों को है खुशी'

'कांग्रेस पार्टी ने तो मुझे दे दिया था धोखा, लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने दे दिया है मंत्री बनने का मौका'

NDA में आ सकती हैं ममता

मंत्री बनने के बाद रामदास अठावले की क्या प्राथमिकताएं रहेंगी, जब इस बात पर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'मैं लोगों के लिए काम करता रहूंगा। प्रधानमंत्री जी का अधिकार है, जो भी काम देंगे मैं वो करूंगा।' विपक्ष के मध्यावधि चुनाव को लेकर दावे पर रामदास अठावले ने कहा कि 'मुझे तो लगता है कि कांग्रेस को इतना जल्दी मौका नहीं मिलेगा। हमारे साथ तमाम दल जुड़े हुए हैं। भविष्य में तो ऐसा होगा कि इंडी अलायंस के लोग भी हमारे पास आएंगे। ममता जी पहले भी हमारे साथ थीं, तो वो भविष्य में भी हमारे साथ आ सकती हैं।'

यहां देखें रामदास अठावले का पूरा इंटरव्यू-

यह भी पढ़ें- 

Fact Check: क्या इस बार भी EVM में हुई गड़बड़ी? जानें क्या है वायरल पेपर कटिंग के दावे का पूरा सच

मोदी सरकार में तीसरी बार मंत्री बनेंगे गजेंद्र सिंह शेखावत, शपथग्रहण से पहले दिया बयान

Latest India News