A
Hindi News भारत राजनीति Exclusive: क्या सिर्फ उत्तर भारत की पार्टी है BJP? पीएम मोदी ने दिया जवाब

Exclusive: क्या सिर्फ उत्तर भारत की पार्टी है BJP? पीएम मोदी ने दिया जवाब

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज India TV से खास बातचीत की। इस मौके पर उन्होंने लगातार बीजेपी पर नॉर्थ इंडिया की पार्टी कहे जाने को लेकर अपनी बात रखी। इसके अलावा उन्होंने साउथ इंडिया के राज्यों में भी भाजपा की सरकारों को गिनाया।

पीएम मोदी का Super Exclusive इंटरव्यू।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पीएम मोदी का Super Exclusive इंटरव्यू।

पटना: देश भर में लोकसभा चुनाव का माहौल है। इस बीच जहां बीजेपी 400 पार का नारा दे रही है तो वहीं पूरा एनडीए इस नारे को सफल बनाने में जुटा हुआ है। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज India TV से Exclusive बातचीत की। इस मौके पर उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी और देश के मुद्दों से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए। पीएम मोदी हर दिन देश के अलग-अलग राज्यों में रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने पटना में भी रोड शो किया। 

पीएम ने साउथ के राज्यों में गिनाई सरकार

पीएम मोदी से बीजेपी पर बार-बार सिर्फ नॉर्थ इंडिया की पार्टी होने को लेकर उठ रहे सवालों के बारे में कहा कि 'मैं नॉर्थ का बहुत बड़ा आभारी हूं कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी ताकत दी है, लेकिन ये भी पता होना चाहिए कि क्या गुजरात को नॉर्थ में गिनेंगे, क्या आप महाराष्ट्र को नॉर्थ में गिनेंगे, आप गोवा को नॉर्थ में गिनेंगे, आप कर्नाटक को नॉर्थ में गिनेंगे, क्या ओडिशा को नॉर्थ में गिनेंगे, असम को नॉर्थ में गिनेंगे?' पीएम मोदी ने आगे कहा कि 'सबसे भारतीय जनता पार्टी को समर्थन मिल रहा है। विकृत मानसिकता वालों ने देश का नैरेटिव ऐसा बनाकर रखा हुआ है। ये देश बहुत बड़ा है।'

तमिलनाडु और केरल को लेकर क्या बोले पीएम

वहीं साउथ इंडिया में भारतीय जनता पार्टी को लेकर सवाल पूछे जाने पर पीएम मोदी ने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक साउथ में है कि नहीं है। हम सरकार बना चुके थे। हम मैक्सिमम सीटें जीतकर आए। गोवा साउथ में है कि नहीं, हम पहले भी जीत चुके हैं। पुडुचेरी में हमारी सरकार है।' उनसे जब तमिलनाडु और केरल को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिसा सब जगहों पर भारतीय जनता पार्टी अभूतपूर्व परिणामों के साथ आएगी।'

यह भी पढ़ें- 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खास इंटरव्यू, पीएम ने क्यों कहा, 'राहुल गांधी की उम्र से भी कम सीटें जीतेगी कांग्रेस'

क्या वाकई में भारत का युवा भाजपा से नाराज है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया जवाब

Latest India News