A
Hindi News भारत राजनीति प्रधानमंत्री मोदी को लोगों की पीड़ा पर राजनीति करना शोभा नहीं देता: केजरीवाल

प्रधानमंत्री मोदी को लोगों की पीड़ा पर राजनीति करना शोभा नहीं देता: केजरीवाल

मोदी के लोकसभा में दिए भाषण की एक क्लिप टैग करते हुए केजरीवाल ने उनके बयान को ‘‘सरासर झूठ’’ करार दिया और कहा कि देश उम्मीद करता है कि जिन लोगों ने कोरोना काल की पीड़ा को सहा, जिन लोगों ने अपनों को खोया, प्रधानमंत्री जी उनके प्रति संवेदनशील होंगे।

Arvind Kejriwal- India TV Hindi Image Source : PTI Arvind Kejriwal

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिए इस बयान को सोमवार को ‘‘झूठ’’ करार दिया कि दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों से राष्ट्रीय राजधानी छोड़कर जाने के लिए कहा था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा का जवाब देते हुए मोदी ने दिल्ली सरकार पर माइक्रोफोन का इस्तेमाल करके रिहायशी इलाकों में जाकर लोगों से शहर को छोड़ने के लिए कहने का आरोप लगाया।

मोदी के लोकसभा में दिए भाषण की एक क्लिप टैग करते हुए केजरीवाल ने उनके बयान को ‘‘सरासर झूठ’’ करार दिया।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री का यह बयान सरासर झूठ है। देश उम्मीद करता है कि जिन लोगों ने कोरोना काल की पीड़ा को सहा, जिन लोगों ने अपनों को खोया, प्रधानमंत्री जी उनके प्रति संवेदनशील होंगे। लोगों की पीड़ा पर राजनीति करना प्रधानमंत्री जी को शोभा नहीं देता।’’

(इनपुट- एजेंसी)

Latest India News