A
Hindi News भारत राजनीति महाराष्ट्र चुनाव पर डीके शिवकुमार ने दिया बयान, बोले- हम 170 सीटों पर जीतेंगे

महाराष्ट्र चुनाव पर डीके शिवकुमार ने दिया बयान, बोले- हम 170 सीटों पर जीतेंगे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी 165-170 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। भाजपा ने लोगों को भ्रमित किया है।

DK Shivkumar gave a statement on Maharashtra elections said we will win 170 seats- India TV Hindi Image Source : ANI महाराष्ट्र चुनाव पर डीके शिवकुमार ने दिया बयान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 20 नवंबर को मतदान किया जाना है। वहीं 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बीच महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता व कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बयान दिया है। डीके शिवकुमार ने कहा, "हम 165 से 170 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं। महा विकास अघाड़ी सरकार बनाएगी। उन्होंने (बीजेपी) लोगों को भ्रमित किया है कि हमने अपनी गारंटी लागू नहीं की है, लेकिन हमने लोगों को भरोसा दिलाया, हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अब लोगों को पता चल गया है कि हमने सारी गारंटी लागू कर दी है।"

महाराष्ट्र चुनाव पर क्या बोले डीके शिवकुमार

उन्होंने आगे कहा,  "पूरा देश कर्नाटक मॉडल का अनुसरण कर रहा है। मुझे बहुत खुशी है कि कम से कम अब उन्हें एहसास हुआ है कि महंगाई देश के आम लोगों को प्रभावित कर रही है।" वक्फ मुद्दे पर उन्होंने कहा, "हमारे पास सारे रिकॉर्ड हैं कि यह बीजेपी के समय में शुरू हुआ था। लेकिन मेरे मुख्यमंत्री और मेरे मंत्रियों ने पहले ही साफ कर दिया है कि किसी भी किसान की जमीन नहीं ली जाएगी।" इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बयान दिया। दिग्विजय सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार चोरी की सरकार है। यह जनता द्वारा चुनी गई सरकार नहीं है।

दिग्विजय सिंह ने महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव पर दिया बयान

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी की गठबंधन वाली सरकार को चुना था। भाजपा ने झारखंड में भी सरकार को गिराने की कोशिश की। झारखंड के मौजूद मुख्यमंत्री को इन्होंने जेल भेज दिया, जबकि उनके पास ऐसा करने का कोई कारण नहीं था। साथ ही कोर्ट ने सवाल किया कि उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया। मुझे पूरा भरोसा है कि झारखंड और महाराष्ट्र में हमारी गठबंधन सरकार बनेगी। 'एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे' के नारे पर दिग्विजय सिंह ने कहा, "पीएम मोदी कह रहे हैं 'एक रहो, सुरक्षित रहो।' राहुल गांधी ने सही कहा है कि कुछ लोग भारतीय अर्थव्यवस्था पर एकाधिकार चाहते हैं और वे एकजुट हैं तो सुरक्षित हैं। जहां तक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का सवाल है, जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर संस्कृति पर आदेश दिया है, अगर कोई और होता तो इस्तीफा दे देता। सीएम योगी बुलडोजर कार्रवाई पर गर्व करते हैं।"

Latest India News